My Daughter Is a Zombie: F1 को दी मात, बनी 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, जानिए कैसे

My Daughter Is a Zombie

Jo Jung Suk, Lee Jung Eun और Cho Yeo Jeong की मुख्य भूमिका वाली थ्रिलर, कॉमेडी, सुपरनैचुरल और ज़ॉम्बी एलिमेंट से लेस कोरियन लैंग्वेज में बनी एक फिल्म, जिसका नाम “My Daughter Is a Zombie” है, 30 जुलाई 2025 को रिलीज़ की गई थी। 1 घंटा 54 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये फिल्म दर्शकों को इतनी ज्यादा पसंद आयी है कि फिल्म ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ कर नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

“My Daughter Is a Zombie” नाम की इस फिल्म के डायरेक्टर हैं Pil Gam Seong, जिन्होंने “A Bloody Lucky Day” जैसे शो को भी डायरेक्शन दिया है। मुख्य कलाकारों में Jo Jung Suk, Lee Jung Eun, Cho Yeo Jeong, Yoon Kyung Ho, Choi Yu Ri जैसे कलाकारों के साथ सहायक भूमिका में Jo Han Sun, Jeon Soo Ji, Kim Byung Choon, Jang Hyung Suk, Woo Mi Hwa जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

इस फिल्म ने कमाई के मामले में 2025 की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब दक्षिण कोरिया के बॉक्स ऑफिस पर 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। कोरियन फिल्म काउंसिल के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, 16 अगस्त को केएसटी तक इस फिल्म को कुल 4,310,000 से भी ज्यादा बार देखा गया है।

ये फिल्म कोरियन बॉक्स ऑफिस पर अपना मुकाम पहले नंबर पर हासिल करने के बाद अब हॉलीवुड फिल्म “F1”, जिसने अभी तक सबसे ज्यादा देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया था, उससे भी आगे निकलती दिख रही है ये कोरियन फिल्म।

फिल्म की कहानी इसी नाम के एक वेबटून पर आधारित है, जिसमें एक समर्पित पिता की दिल को छू लेने वाली कहानी दिखाई गई है, जो आपको इमोशंस के साथ कॉमेडी का भी एक्सपीरियंस कराने वाली है। एक पिता जो अपनी बेटी को बचाने की हर कोशिश करता है, क्योंकि उसकी बेटी इस पृथ्वी पर आखिरी ज़िंदा ज़ॉम्बी है।

हम सबकी तरफ से “My Daughter Is a Zombie” की पूरी कास्ट एंड क्रू टीम को बड़ी कामयाबी के लिए हार्दिक बधाई।

READ MORE

इन 3 हॉरर सीरीज को देखकर रातों की नींद उड़ जाएगी क्या आप तैयार हैं?

War 2 Collection Day 3: उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी ऋतिक-एनटीआर की फिल्म, तीसरे दिन महज 12 करोड़

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now