इन 3 हॉरर सीरीज को देखकर रातों की नींद उड़ जाएगी क्या आप तैयार हैं?

top 3 scariest series to watch

top 3 scariest series to watch:वीकेंड में ज्यादातर ऐसा होता है जब हमारा मन करता है हॉरर फिल्मे या वेब सीरीज देखने का, पर जब ओटीटी पर ढूंढते हैं तब यह समझ नहीं आता कि कौन सी फिल्म अच्छी होगी जिसे देखकर हमें हॉरर महसूस हो। तो इसी तरह की हम आपको तीन फिल्में बताएंगे जो आपको देगीं भरपूर हॉरर का डोज। यह डराने के साथ-साथ मन में उलझन भी भरेगी और दिल को डर महसूस कराएगी। आइए जानते हैं कौन हैं वो तीन भयानक हॉरर शो ।

Them

यह अमेरिकन हॉरर ड्रामा सीरीज है जो प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। इस शो में टोटल दस एपिसोड देखने को मिलते हैं। इसके सीजन वन में कहानी को पूरी तरह से कंप्लीट कर दिया गया है। इसका सीजन दो जब भी आएगा, उसमें बिल्कुल अलग तरह की कहानी देखने को मिलेगी। कहानी की बात करें तो 1950 का दौर है। हेनरी, उसकी पत्नी और इनके दो बच्चे एक अच्छी जिंदगी बिताने के लिए नए घर में शिफ्ट होते हैं।

इस नए घर में पैरानॉर्मल एक्टिविटी होना शुरू हो जाती है, जो बहुत बुरा और अजीब है। अब ऐसा क्या होता है, यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी। कहानी में ह्यूमन हॉरर को डिस्टर्बिंग तरह से पेश किया गया है। यह सीरीज पूरी तरह से हिलाने का काम करती है। शायद आपको ऐसा लग रहा होगा कि इस तरह की कहानी तो पहले भी आ चुकी है। पर यहाँ अमेरिका की वह डार्क हिस्ट्री देखने को मिलेगी जब अमेरिकन काले लोग अत्याचारों की वजह से माइग्रेट कर रहे होते हैं।

Marianne

यह एक फ्रेंच हॉरर सीरीज है जो नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है, जिसमें टोटल आठ एपिसोड हैं, जिनकी लंबाई तकरीबन 40 से 50 मिनट के बीच की है। यह कहानी एक राइटर की है जो अपनी एक किताब लिखती है, पर कहानी नया मोड़ तब लेती है जब उसे पता लगता है कि इनकी कहानी का एक कैरेक्टर, जो ईविल है, वो असल जिंदगी में भी मौजूद है।

यहाँ डार्क इंटरेस्टिंग कॉन्सेप्ट देखने को मिलता है, जो दर्शकों को शुरू से लेकर अंत तक इंगेज करके रखता है। यहाँ सस्पेंस, टेंशन और इंटेंसिटी को बनाकर रखा गया है। कहानी ऐसी है जो देखने के बाद भी दिमाग पर हावी रहती है। अगर आप भी हॉरर फिल्म को फील करना चाहते हैं तो इसे बिल्कुल भी मिस न करें।

The Haunting of Hill House

यह कहानी आधारित है 1959 में लिखे गए एक नॉवेल के ऊपर। इससे पहले भी इस पर दो और सीरीज बनाई जा चुकी हैं। आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। हर एक एपिसोड में यहाँ कुछ नया देखने को मिलता है। इसके सभी हॉरर सीन मजेदार हैं, जो शायद ही पहले किसी फिल्म या वेब सीरीज में देखे होंगे। यहाँ सुपरनैचुरल हॉरर के साथ फैमिली को अच्छे से दिखाया गया है।

यह शॉकिंग और इम्पैक्टफुल कहानी है, जिसकी कहानी बहुत अच्छे से लिखी गई है, जो डराने में पूरी तरह से कामयाब रहती है। दस एपिसोड दर्शकों को खुद से पूरी तरह से बांधे रखने में कामयाब रहते हैं। यहाँ गुजरे हुए वक्त को आज के समय से मिलकर दिखाया गया है।

READ MORE

War 2 Collection Day 3: उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी ऋतिक-एनटीआर की फिल्म, तीसरे दिन महज 12 करोड़

Jaya Bachchan Viral Video: क्लॉस्ट्रोफोबिया की वजह से होता है ऐसा बर्ताव, अभिषेक और श्वेता ने किया खुलासा

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now