Fahadh Faasil Maareesan OTT Release Date and OTT Platform:निर्देशक सुधीश शंकर की फिल्म मारीसन 25 जुलाई 2025 से तमिल भाषा में सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई थी। फहद फ़ाज़िल की यह ड्रामा थ्रिलर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। मलयालम हो या फिर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री, हर जगह फहद फ़ाज़िल को भरपूर प्यार मिलता है।
यही एक वजह है कि इनकी फिल्मों का हिंदी दर्शकों को भी इंतज़ार रहता है। आज फहद फ़ाज़िल के उन सभी फैन के लिए खुशखबरी का दिन है क्योंकि फहद की फिल्म मारीसन अब हिंदी भाषा में ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है। आइए जानते हैं कब और किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी मारीसन।
मारीसन ओटीटी रिलीज़ डेट एंड ओटीटी प्लेटफॉर्म
मारीसन अपराध के साथ हत्या में उलझी हुई एक कहानी है जहाँ फहद फ़ाज़िल का कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म को दर्शकों के साथ क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। जहाँ यह पहले तो कम कलेक्शन करती दिखी थी पर फिर वर्ड ऑफ माउथ अच्छा होने के कारण इसमें तेज़ी से उछाल देखने को मिला।
रिलीज़ के बाद अब इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट निकल के आ गई है। मारीसन को 22 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर पाँच भाषाओं में रिलीज़ किया जाना है। वो पाँच भाषाएँ हैं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम। तो अब इसकी रिलीज़ डेट में ज़्यादा देरी नहीं है। आने वाले शुक्रवार 22 अगस्त से यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होती दिखाई देगी।
#Maareesan (Tamil) streaming from August 22 on Netflix in Tamil, Telugu, Kannada, Malayalam & Hindi 🍿!!#OTT_Trackers pic.twitter.com/qIHbkGM1Pl
— OTT Trackers (@OTT_Trackers) August 17, 2025
क्या ख़ास है मारीसन फिल्म में
मारीसन की खासियत की बात करें तो यह एक तमिल क्राइम थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जहाँ फहद फ़ाज़िल और वडिवेलु मुख्य कलाकार में नज़र आते हैं। फिल्म की शुरुआत होती है फहद फ़ाज़िल जो दयानंद नाम के एक चोर की भूमिका में हैं। यह अभी हाल ही में जेल से छूटा है पर इसकी आदत है चोरी करने की। इसे चोरी करने में मज़ा आता है। एक दिन जब फहद एक घर में चोरी की नियत से घुसता है तब घर के बेड पर वडिवेलु को बंधा हुआ पाता है जो एक अल्ज़ाइमर का पेशेंट है।
वह फहद को देखकर कहता है कि तुम मुझे इस जगह पर छोड़ दो चलकर फहद इसकी बात मान लेता है पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब फहद यह जान जाता है कि वडिवेलु के अकाउंट में 25 लाख रुपये हैं। अब इसकी नज़र इसके पैसों पर है। फहद फ़ाज़िल इसके एटीएम के पिन को पाने के लिए फिल्म के अंदर जो-जो करता है वो दर्शकों को शुरू से लेकर अंत तक जोड़े रखता है। यहाँ एक रोड ट्रिप भी देखने को मिलेगी जो कि परिवार के साथ देखी जा सकती है।
READ MORE
Elvish Yadav: एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फैंस में दहशत पुलिस जांच में जुटी