क्लॉस्ट्रोफोबिया की वजह से होता है ऐसा बर्ताव, अभिषेक और श्वेता ने किया खुलासा

Jaya Bachchan Viral Video

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, उनका एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जिसमें वे एक फैन को सेल्फी लेते हुए धक्का देती नजर आ रही हैं। इस घटना के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया, लेकिन अब उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन ने इसकी असली वजह बताई है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला क्यों जया बच्चन को गुस्सा आता है।

वीडियो हुआ वायरल ट्रोलिंग की बाढ़

हाल ही में जया बच्चन का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैला जिसमें वे पापाराजी और भीड़ से घिरी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में वे एक व्यक्ति को सेल्फी लेने से रोकते हुए उसे जोर से धक्का देती दिख रही हैं। ये क्लिप जैसे ही वायरल हुई सोशल मीडिया यूजर्स ने जया बच्चन को बुरी तरह घेर लिया। कई लोगों ने कहा कि ये उनका घमंड है जबकि कुछ ने इसे असभ्य बर्ताव करार दिया।

यहां तक कि बॉलीवुड सितारे जैसे कंगना रनौत,मुकेश खन्ना और रूपाली गांगुली ने भी जया बच्चन के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर की। कंगना ने तो सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि सेलेब्स को फैंस के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए। लेकिन ये सिर्फ गुस्सा नहीं बल्कि एक स्वास्थ्य समस्या से जुड़ा मुद्दा है जैसा कि उनके बच्चों ने बताया।

जया बच्चन की छिपी हुई बीमारी का राज

अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन ने हाल ही में करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में अपनी मां की तरफदारी करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जया बच्चन को क्लॉस्ट्रोफोबिया है, जो एक तरह का फोबिया है। इसमें व्यक्ति बंद जगहों या भीड़ में घबरा जाता है और घुटन महसूस करता है।

अभिषेक ने कहा “मां का ये बर्ताव गुस्से की वजह से नहीं होता बल्कि उनकी इस स्वास्थ्य समस्या के कारण होता है। यही वजह है की वे अक्सर पापाराजी की भीड़ देखकर वे पैनिक हो जाती हैं” श्वेता ने भी सहमति जताते हुए कहा कि ये उनकी मां की सेहत से जुड़ा मामला है, न कि कोई व्यक्तिगत दुश्मनी।

ये खुलासा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे जया बच्चन के अक्सर होने वाले विवादों से जोड़कर देख रहे हैं। क्लॉस्ट्रोफोबिया जिसे कभी-कभी ‘बंद स्थानों का डर’ या ‘भीड़ से घबराहट’ भी कहा जाता है ये एक सामान्य मानसिक स्वास्थ्य समस्या है लेकिन सेलेब्स के लिए ये और भी ज़्यादा सर दर्द हो जाती है।

सेलेब्स और यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है कुछ यूजर्स ने जया बच्चन के प्रति सहानुभूति दिखाई, लेकिन ज्यादातर ने सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा “अगर क्लॉस्ट्रोफोबिया है तो घर में रहें, किसी को चोट क्यों पहुंचाएं” दूसरे ने कहा, “फिर राजनीति में क्यों आईं,जहां भीड़ रोज की बात है?”

तीसरे ने टिप्पणी की “बॉलीवुड स्टार होने के नाते उन्हें अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए, लेकिन फैंस को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए” वहीं कुछ सेलेब्स ने अब अपना रुख बदला है। मुकेश खन्ना ने कहा कि अगर ये स्वास्थ्य इश्यू है तो इसे समझना चाहिए, लेकिन सार्वजनिक जीवन में सावधानी बरतनी जरूरी है।

जया बच्चन का अतीत:

जया बच्चन को अक्सर अपने तीखे स्वभाव के लिए जाना जाता है,चाहे पापाराजी पर भड़कना हो या फैंस के साथ रूखा बर्ताव वे कई बार लाइमलाइट में आ चुकी हैं। लेकिन अब ये खुलासा उनके व्यवहार को एक नई रोशनी दे रहा है।

एक अनुभवी अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद के रूप में जया बच्चन का जीवन हमेशा सार्वजनिक नजरों में रहा है। क्लॉस्ट्रोफोबिया जैसी समस्या से जूझते हुए भी वे अपनी जिम्मेदारियां निभाती हैं, जो उनके मजबूत व्यक्तित्व को दर्शाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे फोबिया से निपटने के लिए थेरेपी और मेडिटेशन मददगार साबित हो सकते हैं और शायद जया बच्चन भी इससे गुजर रही होंगी।

READ MORE

Maareesan: फहद फ़ाज़िल की मारीसन ओटीटी रिलीज़ डेट एंड ओटीटी प्लेटफॉर्म

The Bads Of Bollywood: आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज, फैंस हुए दीवाने

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts