Bengal Files Trailer: “हिंदू-मुस्लिम एक नहीं” वाली बात से लोग गुस्से में

Bengal Files Trailer

Bengal Files Trailer: एक नई फिल्म आने वाली है जिसका नाम है ‘द बंगाल फाइल्स’। इस फिल्म का ट्रेलर अभी हाल ही में दिखाया गया है। इसमें एक डायलॉग है “हिंदू-मुस्लिम एक नहीं है” जिसे सुनकर लोग बहुत नाराज हो गए हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस चल रही है। यह फिल्म पश्चिम बंगाल में हुई कुछ राजनीतिक और धार्मिक हिंसा की घटनाओं पर बनी है।

ट्रेलर में क्या दिखाया गया है?

विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर 16 अगस्त 2025 (जन्माष्टमी) को रिलीज हुआ। निर्माताओं ने इसे “अब तक का सबसे बोल्ड ट्रेलर” बताया है, जो 1946 के कलकत्ता दंगों (ग्रेट कलकत्ता किलिंग) की भयावह घटनाओं को दिखाता है। इस ट्रेलर में कुछ झगड़े,मारपीट और राजनीति के साजिश के दृश्य दिखाए गए हैं। एक किरदार कहता है “हिंदू-मुस्लिम एक नहीं है” जिसका मतलब है कि हिंदू और मुसलमान एक साथ नहीं रह सकते। फिल्म बनाने वालों का कहना है कि यह असली घटनाओं पर आधारित है, लेकिन कई लोगों को लगता है कि यह फिल्म लोगों के बीच नफरत फैला सकती है।

क्या है कहानी?

अगस्त 1946 में, मुस्लिम लीग और बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री सुहरावर्दी के भड़काने पर कलकत्ता में भीषण हिंसा भड़की। 72 घंटे में 15,000-20,000 लोग मारे गए30,000 घायल हुए, और लाखों हिंदू बेघर हो गए। गांधी जी ने इसकी आशंका पहले ही जताई थी और नोआखली दौरे के दौरान इसे अपनी “व्यक्तिगत विफलता” माना।

फिल्म के बारे में

  • निर्देशक/लेखक: विवेक अग्निहोत्री
  • निर्माता: अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी
  • मुख्य कलाकार: मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार
  • रिलीज डेट: 5 सितंबर 2025

लोगों की क्या प्रतिक्रिया है?

ट्रेलर आते ही लोगों ने ट्विटर और फेसबुक पर अपनी राय देनी शुरू कर दी। कुछ लोग कह रहे हैं

  • “यह फिल्म हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को खत्म करने की कोशिश कर रही है”
  • “इससे समाज में झगड़े बढ़ेंगे”

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह फिल्म सच्चाई दिखा रही है, जिसे छुपाया जा रहा था।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थकों ने इसे “राजनीतिक षड्यंत्र” बताया है।

फिल्म का असर क्या होगा?

यह फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी है, जिसमें कड़वी सच्चाइयों को दिखाया गया था। अभी फिल्म की रिलीज की तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन इसने पहले ही बहस छेड़ दी है। कुछ लोगों को डर है कि यह फिल्म 2026 के चुनावों से पहले लोगों के दिमाग पर असर डाल सकती है।

आखिर में क्या होगा?

इस ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्में अब सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि समाज में बहस छेड़ने के लिए भी बनाई जा रही हैं। लेकिन, धार्मिक मुद्दों पर इतनी सख्त बातें करना क्या सही है? यह सवाल अभी बना हुआ है। फिल्म बनाने वालों ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन जल्द ही और बहस हो सकती है।

READ MORE

itti si khushi:इमली की सुम्बुल तौकीर अब ‘इत्ती सी खुशी’ में बनेगी अपने भाई-बहनों की माँ, जानिए क्या है खास

Gentlewoman Review: कैसे एक गृहिणी के जीवन में तूफान लाने का काम करता है उसका अपना ही पति, देखें इस फिल्म में

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now