itti si khushi release date sumbul touqeer:स्टार प्लस के टीवी शो इमली से पहचान में आई सुम्बुल तौकीर खान की एक टीवी सीरीज सोनी लिव पर प्रसारित होने वाली है। हासिल (2017) और केसरी नंदन (2019) अभी आयी सैय्यारा जैसी फिल्मों में काम करने वाले वरुण बडोला इस शो में सुम्बुल तौकीर के पिता की भूमिका में नजर आएंगे, जो एक शराबी का किरदार निभाते दिखाई देंगे। सोनी लिव के साथ-साथ यह ड्रामा सोनी सब पर 18 अगस्त 2025 से दिखाया जाएगा।
इत्ती सी खुशी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और ट्रेलर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार कुछ अलग हटकर सोनी पर हमें देखने को मिलने वाला है, जो TVF शो के जैसा आसानी से हमारी आम जिंदगी से कनेक्ट होता दिखाई देगा। आइए जानते हैं कैसा है ट्रेलर और क्या है यहाँ खास।
इत्ती सी खुशी कास्ट
- सुम्बुल तौकीर खान, नीति के रूप में
- वरुण बडोला
- अनुज कोहली
- मनीषा पुरोहित
- सानंद वर्मा
- सौरभ गोयल
- अदिति भगत
- नेहा भट्ट
क्या होगा खास इत्ती सी खुशी में
अगर आपको मिडिल क्लास शो जैसे गुल्लक, ये मेरी फैमिली, पंचायत देखना पसंद है, जहां भाई-बहन का खूबसूरत प्यार के साथ बाप और बेटी का एक प्यारा सा रिश्ता, जो भावनात्मक और खुशियों से भरा हो, देखना अच्छा लगता है, तो 18 अगस्त से यह शो सोनी लिव, सोनी सब और ओटीटी प्ले पर रिलीज होने के लिए तैयार है। जहां मिलेगा मनोरंजन का मजेदार तड़का।
क्या होगी इसकी कहानी
ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के अनुसार, इत्ती सी खुशी बुराक डेनिज़ और हेज़ल काया का तुर्की ड्रामा “बिज़िम हिकाये” जैसी दिखाई पड़ती है। ठीक उसी शो के जैसा यहां पर भी एक लड़की की कहानी को दिखाया जाने वाला है, जिसके माँ के चले जाने के बाद वह अपने चार छोटे भाई-बहनों के लिए माँ के जैसी ही बन जाती है और उन्हें माँ की कमी महसूस नहीं होने देती। यह उस लड़की की कहानी है, जिसकी जिंदगी में परेशानियां चाहे कितनी भी क्यों न आएं, पर वह हर परेशानी का डटकर मुकाबला करती है।
Dil halka karne ke liye, kya aap bhi AI se baatein karte ho?
— Sony SAB (@sabtv) August 16, 2025
Dekhiye Itti Si Khushi, 18th August se, raat 9 baje, sirf Sony SAB par.#SonySAB #IttiSiKhushi #NewShow #Drama #Entertainment #Love #Real #Banter #ShowLaunch #WatchSoon #ComingSoon pic.twitter.com/H2XxyZ7BmL
जिसका बाप भले ही शराबी क्यों न हो, पर वह अपने बाप का साथ कभी नहीं छोड़ती। ट्रेलर में देखने को मिलता है कि बाप बची हुई एकलौती खोली को भी बेचने का प्लान कर रहा है। अब वह किस तरह से अपने घर को बचाती है और अपने भाई-बहनों के लिए छत का सहारा बनती है, यह सब तो शो को देखने के बाद ही पता लगेगा।
बुराक डेनिज़ और हेज़ल काया की तुर्की ड्रामा “बिज़िम हिकाये” के बारे में
यह शो भी ओरिजिनल नहीं है, बल्कि एक ब्रिटिश शो Shameless से इंस्पायर्ड है। बिज़िम हिकाये (Bizim Hikaye) एक तुर्की ड्रामा है, जिसमें भी इत्ती सी खुशी के जैसी एक लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जिसकी माँ के छोड़कर चले जाने के बाद वह अपने चार भाई-बहनों की देखभाल करती है।
इसका पिता भी शराबी है, जो दिन-रात शराब के नशे में धुत रहता है। फिलिज़ अपने परिवार के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित कर देती है। वह कहती है कि उसके लिए प्यार के लिए कोई जगह नहीं है, अब जो है वो उसका परिवार है और वह अपने परिवार के लिए छोटी-मोटी नौकरियां करती रहती है।
पर ऊपरवाले ने शायद इसकी किस्मत में प्यार लिख दिया था। यही वजह है कि इसे एक लड़के से प्यार हो जाता है, पर कहानी आगे बहुत से ट्विस्ट के साथ बढ़ती है। कुछ इसी तरह से इत्ती सी खुशी की कहानी भी होने वाली है।
READ MORE
विजय सेतुपति की थलाइवन थलाइवी ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड, अब प्राइम वीडियो पर मचाएगी धमाल