itti si khushi: इमली की सुम्बुल तौकीर अब ‘इत्ती सी खुशी’ में बनेगी अपने भाई-बहनों की माँ, जानिए क्या है खास

itti si khushi release date sumbul touqeer

स्टार प्लस के टीवी शो इमली से पहचान में आई सुम्बुल तौकीर खान की एक टीवी सीरीज सोनी लिव पर प्रसारित होने वाली है। हासिल (2017) और केसरी नंदन (2019) अभी आयी सैय्यारा जैसी फिल्मों में काम करने वाले वरुण बडोला इस शो में सुम्बुल तौकीर के पिता की भूमिका में नजर आएंगे, जो एक शराबी का किरदार निभाते दिखाई देंगे। सोनी लिव के साथ-साथ यह ड्रामा सोनी सब पर 18 अगस्त 2025 से दिखाया जाएगा।

इत्ती सी खुशी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और ट्रेलर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार कुछ अलग हटकर सोनी पर हमें देखने को मिलने वाला है, जो TVF शो के जैसा आसानी से हमारी आम जिंदगी से कनेक्ट होता दिखाई देगा। आइए जानते हैं कैसा है ट्रेलर और क्या है यहाँ खास।

इत्ती सी खुशी कास्ट

  • सुम्बुल तौकीर खान, नीति के रूप में
  • वरुण बडोला
  • अनुज कोहली
  • मनीषा पुरोहित
  • सानंद वर्मा
  • सौरभ गोयल
  • अदिति भगत
  • नेहा भट्ट

क्या होगा खास इत्ती सी खुशी में

अगर आपको मिडिल क्लास शो जैसे गुल्लक, ये मेरी फैमिली, पंचायत देखना पसंद है, जहां भाई-बहन का खूबसूरत प्यार के साथ बाप और बेटी का एक प्यारा सा रिश्ता, जो भावनात्मक और खुशियों से भरा हो, देखना अच्छा लगता है, तो 18 अगस्त से यह शो सोनी लिव, सोनी सब और ओटीटी प्ले पर रिलीज होने के लिए तैयार है। जहां मिलेगा मनोरंजन का मजेदार तड़का।

क्या होगी इसकी कहानी

ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के अनुसार, इत्ती सी खुशी बुराक डेनिज़ और हेज़ल काया का तुर्की ड्रामा “बिज़िम हिकाये” जैसी दिखाई पड़ती है। ठीक उसी शो के जैसा यहां पर भी एक लड़की की कहानी को दिखाया जाने वाला है, जिसके माँ के चले जाने के बाद वह अपने चार छोटे भाई-बहनों के लिए माँ के जैसी ही बन जाती है और उन्हें माँ की कमी महसूस नहीं होने देती। यह उस लड़की की कहानी है, जिसकी जिंदगी में परेशानियां चाहे कितनी भी क्यों न आएं, पर वह हर परेशानी का डटकर मुकाबला करती है।

जिसका बाप भले ही शराबी क्यों न हो, पर वह अपने बाप का साथ कभी नहीं छोड़ती। ट्रेलर में देखने को मिलता है कि बाप बची हुई एकलौती खोली को भी बेचने का प्लान कर रहा है। अब वह किस तरह से अपने घर को बचाती है और अपने भाई-बहनों के लिए छत का सहारा बनती है, यह सब तो शो को देखने के बाद ही पता लगेगा।

बुराक डेनिज़ और हेज़ल काया की तुर्की ड्रामा “बिज़िम हिकाये” के बारे में

यह शो भी ओरिजिनल नहीं है, बल्कि एक ब्रिटिश शो Shameless से इंस्पायर्ड है। बिज़िम हिकाये (Bizim Hikaye) एक तुर्की ड्रामा है, जिसमें भी इत्ती सी खुशी के जैसी एक लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जिसकी माँ के छोड़कर चले जाने के बाद वह अपने चार भाई-बहनों की देखभाल करती है।

इसका पिता भी शराबी है, जो दिन-रात शराब के नशे में धुत रहता है। फिलिज़ अपने परिवार के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित कर देती है। वह कहती है कि उसके लिए प्यार के लिए कोई जगह नहीं है, अब जो है वो उसका परिवार है और वह अपने परिवार के लिए छोटी-मोटी नौकरियां करती रहती है।

पर ऊपरवाले ने शायद इसकी किस्मत में प्यार लिख दिया था। यही वजह है कि इसे एक लड़के से प्यार हो जाता है, पर कहानी आगे बहुत से ट्विस्ट के साथ बढ़ती है। कुछ इसी तरह से इत्ती सी खुशी की कहानी भी होने वाली है।

READ MORE

Gentlewoman Review: कैसे एक गृहिणी के जीवन में तूफान लाने का काम करता है उसका अपना ही पति, देखें इस फिल्म में

विजय सेतुपति की थलाइवन थलाइवी ने तोड़ा बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड, अब प्राइम वीडियो पर मचाएगी धमाल

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts