Raj Kundra ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान की पेशकश: क्या ये पीआर स्टंट था? Shilpa Shetty के पति बोले- ‘लोग कम जज करें’

raj kundra offers to donate kidney to premanand maharaj

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी एक आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की पेशकश। सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो रही है और लोग पूछ रहे हैं कि क्या ये सब कुछ पीआर स्टंट है?
राज कुंद्रा ने खुद इस पर रिएक्ट किया है, कहते हुए कि लोगों को कम जज करना चाहिए। आइए जानते हैं पूरी कहानी।

किडनी दान की पेशकश कैसे हुई? (Raj kundra offers to donate kidney to premanand maharaj)

प्रेमानंद महाराज, जो वृंदावन के प्रसिद्ध संत हैं, हाल ही में किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। 2025 की शुरुआत में उनकी हालत गंभीर हो गई थी और डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी। इसी बीच राज कुंद्रा ने सार्वजनिक रूप से ऐलान किया कि वो महाराज को अपनी एक किडनी दान करने को तैयार हैं।

Raj Kundra Offers To Donate Kidney To Premanand Maharaj Social Media Post Proof
Raj Kundra Offers To Donate Kidney To Premanand Maharaj Social Media Post Proof

ये घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए की, जिसमें उन्होंने लिखा “गुरु के लिए कुछ भी कर सकता हूं। अगर मेरी किडनी से उनकी जान बच सकती है, तो मैं खुशी-खुशी दूंगा” राज कुंद्रा की ये पोस्ट 10 अगस्त 2025 को वायरल हुई और देखते ही देखते हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ गए।

लेकिन जल्दी ही लोगों ने इसे पीआर स्टंट बताना शुरू कर दिया। राज कुंद्रा पहले भी कई कंट्रोवर्सी में फंसे हैं, जैसे पोर्नोग्राफी केस और बिजनेस स्कैंडल्स। ऐसे में कई यूजर्स ने कहा कि ये सब कुछ उनकी इमेज सुधारने का तरीका है, खासकर तब जब शिल्पा शेट्टी की फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

राज कुंद्रा का जवाब: ‘जज कम करें लोग’

राज कुंद्रा ने इस अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है, 15 अगस्त 2025 को एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा “लोगों को कम जज करना चाहिए। मैंने ये पेशकश दिल से की है, क्योंकि प्रेमानंद महाराज मेरे लिए गुरु हैं। उनकी वजह से मेरी जिंदगी में शांति आई है, अगर कोई इसे पीआर स्टंट कह रहा है, तो वो अपनी सोच है।

मैं बस इतना कहूंगा कि नेकी कर दरिया में डाल” उन्होंने आगे बताया कि उनके मेडिकल टेस्ट्स चल रहे हैं और अगर मैच हुआ तो ट्रांसप्लांट हो सकता है। शिल्पा शेट्टी ने भी सपोर्ट किया जिसमे ट्वीट करके कहा “राज की भावनाएं सच्ची हैं। आध्यात्मिकता हमारे परिवार का हिस्सा है।

पब्लिक और एक्सपर्ट्स का रिएक्शन: विवाद क्यों?

सोशल मीडिया पर रिएक्शन मिक्स्ड हैं कुछ लोग राज की तारीफ कर रहे हैं, कहते हुए कि ये सच्ची भक्ति का उदाहरण है। एक यूजर ने लिखा “राज भाई, आप असली हीरो हो। महाराज को बचाओ” लेकिन ज्यादातर कमेंट्स निगेटिव हैं। एक ट्विटर यूजर ने कहा “पीआर स्टंट क्लियर है। पहले स्कैंडल्स अब ये ड्रामा। शिल्पा की नई फिल्म प्रोमोशन?”।

एक्सपर्ट्स की राय भी बंटी हुई है। पीआर एक्सपर्ट राकेश शर्मा ने एक चैनल पर कहा, “सेलिब्रिटी इमेज मैनेजमेंट में ऐसे स्टंट आम हैं। लेकिन अगर ये सच्चा है, तो राज को क्रेडिट मिलना चाहिए” वहीं मेडिकल एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं कि किडनी दान कोई खेल नहीं, इसमें बहुत रिस्क है। लेटेस्ट अपडेट्स के अनुसार प्रेमानंद महाराज की टीम ने किडनी दान की पुष्टि की है, लेकिन अभी कोई फाइनल डिसीजन नहीं हुआ है।

क्या होगा आगे?

अभी मामला गर्म है और अगर ट्रांसप्लांट होता है, तो ये बॉलीवुड की बड़ी खबर बनेगी। राज कुंद्रा ने कहा है कि वो मीडिया से दूर रहेंगे लेकिन सभी अपडेट्स शेयर करेंगे। शिल्पा शेट्टी की तरफ से भी कोई बड़ा स्टेटमेंट आ सकता है।

READ MORE

JANMASHTAMI 2025: भगवान श्रीकृष्ण के सबसे मधुर भजन जो दिल को छू लें

Bigg Boss Season 19: मृदुल तिवारी को प्रशंसकों द्वारा पहले ही विजेता घोषित किया जा चुका है

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts