JANMASHTAMI 2025: भगवान श्रीकृष्ण के सबसे मधुर भजन जो दिल को छू लें

TOP 5 BHAJAN JANMASHTAMI 2025

TOP 5 BHAJAN JANMASHTAMI 2025: आज 16 अगस्त 2025 है और आज जन्माष्टमी का त्योहार है, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर हर कोई उनके भजन गुनगुनाता है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस जन्माष्टमी पर कौन से भजन सुनें जो अब तक के सबसे बेहतरीन हों, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। हमने लेटेस्ट ट्रेंड्स और पॉपुलर प्लेलिस्ट्स के आधार पर कुछ चुनिंदा भजन इकट्ठा किए हैं, जो यूट्यूब और स्पॉटिफाई पर धमाल मचा रहे हैं। चलिए, बात करते हैं इनके बारे में।

जन्माष्टमी का महत्व और भजन की परंपरा

जन्माष्टमी तो वो पर्व है जो हमें कृष्ण की लीलाओं की याद दिलाता है। 2025 में ये त्योहार और भी खास है क्योंकि पंडितों के मुताबिक, इस बार रोहिणी नक्षत्र के साथ तिथि पड़ रही है, जो पूजा के लिए शुभ मानी जाती है। भजन सुनना तो जैसे इस त्योहार का दिल है। पुराने समय से ही लोग रात भर जागरण करते हैं और कृष्ण के भजन गाते हैं। लेकिन आजकल डिजिटल जमाने में, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर नए-नए वर्जन आ रहे हैं।

जैसे हाल ही में रिलीज हुए भजन जो ट्रेडिशनल टच के साथ मॉडर्न बीट्स मिलाते हैं। जहां स्पॉटिफाई की रिपोर्ट्स बताती हैं कि कृष्ण भजन की सर्च इस महीने 40% बढ़ी है।

अब तक के सबसे बेहतरीन कृष्ण भजन: (TOP 5 BHAJAN JANMASHTAMI 2025)

अब आते हैं मुख्य बात पर, हमने वो भजन चुने हैं जो न सिर्फ क्लासिक हैं बल्कि 2025 के ट्रेंडिंग भी। 
  1. “अच्चुतम केशवं” लता मंगेशकर की आवाज में ये भजन आज भी दिल जीतता है, लेकिन इसका नया वर्जन शंकर महादेवन का आया है जो यूट्यूब पर 10 मिलियन व्यूज पार कर चुका है।
  2. “गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो” – अनूप जलोटा का ये क्लासिक अब jubin Nautiyal के नए ट्विस्ट के साथ वायरल हो रहा है।
  3. “यशोदा का नंदलाला” – ये तो हर जन्माष्टमी का फेवरेट है, और 2025 में इसका इंस्ट्रूमेंटल वर्जन स्पॉटिफाई पर टॉप चार्ट्स में है।
  4. अगर आप कुछ मॉडर्न चाहें तो “राधे राधे” का रैप वर्जन सुनिए, जो युवाओं में हिट है।
  5. या फिर “कृष्णा फॉर यू” एल्बम, जो हाल ही में लॉन्च हुआ और इसमें एआर रहमान का कॉन्ट्रिब्यूशन है।

ये सब भजन न सिर्फ भक्ति जगाते हैं बल्कि म्यूजिकली भी परफेक्ट हैं। हमारी रिसर्च से पता चला कि 2025 में, पॉडकास्ट्स में भी कृष्ण भजन की डिमांड बढ़ी है खासकर उत्तर भारत में।

कैसे बनाएं अपनी जन्माष्टमी प्लेलिस्ट

अपनी प्लेलिस्ट बनाना आसान है, यूट्यूब पर “Janmashtami Bhajan 2025” सर्च करें और वहां से चुनें। या फिर कस्टम लिस्ट बनाएं। याद रखें भजन सुनते वक्त घर में दही-हांडी की रस्म जरूर निभाएं। इस साल वर्चुअल जन्माष्टमी इवेंट्स भी हो रहे हैं, जहां लाइव भजन स्ट्रीम होंगे।

READ MORE

Bigg Boss Season 19: मृदुल तिवारी को प्रशंसकों द्वारा पहले ही विजेता घोषित किया जा चुका है

War 2 Collection Day 2: स्वतंत्रता दिवस पर मिली रफ्तार, दो दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts