Jessica orca incident in hindi: जेसिका रैडक्लिफ ओरका हमला वीडियो: क्या हुआ था उस भयानक पल में?

Jessica orca incident in hindi

Jessica orca incident in hindi: कल्पना करो समुद्र की गहराइयों से निकलकर एक विशालकाय ओरका (किलर व्हेल) अचानक हमला कर दे, ठीक यही हुआ जेसिका रैडक्लिफ के साथ, जो एक मशहूर मरीन बायोलॉजिस्ट हैं। उनका वो वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है “जेसिका रैडक्लिफ ओरका अटैक वीडियो” या “वीडियो जेसिका एक्सीडेंट ओरका” तेज़ी से सर्च किया जा रहा है और यह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

ओरका ने कैसे किया हमला?

ये बात 10 अगस्त 2025 की है जहाँ जेसिका रैडक्लिफ, 35 साल की ब्रिटिश वैज्ञानिक हैं,वे ओरका के व्यवहार पर स्टडी कर रही थीं। वीडियो में दिखता है कि वो पूल के किनारे खड़ी हैं और अचानक एक 5 टन का ओरका पानी से उछलकर उन पर झपटता है। जेसिका का पैर फिसल गया और वो पानी में गिर पड़ीं। ओरका ने उन्हें दांतों से पकड़ने की कोशिश की लेकिन सिक्योरिटी टीम ने तुरंत रेस्क्यू किया।

जेसिका को मामूली चोटें आईं हैं जिसमे टांग में फ्रैक्चर और कुछ खरोंचें लगी हैं। डॉक्टरों ने कहा कि वो अब ठीक हैं, लेकिन इस वीडियो ने दुनिया को हिला दिया है। “फाइनली आई जेसिका रैडक्लिफ वीडियो ओरका” जैसे कीवर्ड्स से ये क्लिप यूट्यूब और टिकटॉक पर मिलियन व्यूज पार कर चुकी है।

दर्शकों की जुबानी:

एक टूरिस्ट ने बताया “वो ओरका इतना तेज उछला कि लगा फिल्म चल रही है। जेसिका चिल्लाईं लेकिन खुद को संभाला, वो असली हीरोइन हैं” एक्वेरियम के स्टाफ ने कहा कि ओरका का नाम टिको है, जो पहले इससे पहले भी कई बारआक्रामक होता रहा है।

लेकिन जेसिका ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया: “ये एक दुर्घटना थी, ओरका हमारी गलती से उत्तेजित हुआ। मैं ठीक हूं और रिसर्च जारी रखूंगी” लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक जांच चल रही है लेकिन एक बात सोचने वाली है की क्या ये सेफ्टी फेलियर था या जानवर की प्राकृतिक प्रतिक्रिया?।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स: ओरका हमलों की सच्चाई

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कैद में रखे ओरका अक्सर तनाव में रहते हैं, जिससे ऐसे हादसे होते हैं। 2010 के डॉन ब्रांच्यू मामले की याद आती है लेकिन जेसिका का केस अलग है क्योंकि ये रिसर्च के दौरान हुआ। एनिमल राइट्स ग्रुप्स अब एक्वेरियम्स पर बैन की मांग कर रहे हैं। भारत में भी मुंबई के एक्वेरियम में ऐसे जानवरों की देखभाल पर बहस छिड़ गई है। अगर आप भी “जेसिका रैडक्लिफ ओरका अटैक वीडियो” देखना चाहो तो सावधानी से देखो क्योंकि ये डिस्टर्बिंग है।

READ MORE

जाने कब होगी Thunderbolts ओटीटी पर रिलीज़

War 2 vs Coolie Box Office DAY 1: पहले दिन के बॉक्स ओफिस कलेक्शन मामले में, रजनीकांत की कुली ने ऋतिक की वॉर २ को पछाड़ा

4.5/5 - (2 votes)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now