बॉलीवुड में हलचल: वरुण बदोला बोले, ‘शाहरुख खान होते तो ‘सैयारा’ फ्लॉप हो जाती’

Saiyaara Movie in SHAHRUKH KHAN

टीवी और फिल्मों के मशहूर अभिनेता वरुण बदोला ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सुपरस्टार शाहरुख खान उनकी फिल्म ‘सैयारा’ में होते, तो ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो जाती। बदोला का मानना है कि शाहरुख जैसा बड़ा सितारा इस छोटी बजट वाली फिल्म के लिए ‘बहुत बड़ा’ साबित होता। ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां फैंस बहस कर रहे हैं कि क्या वाकई स्टारडम फिल्म की सफलता पर इतना असर डालता है?

क्या है पूरा बयान

वरुण बदोला जो ‘अपहरण’ ‘देश में निकला होगा चांद’ जैसे शोज से घर-घर में पहचाने जाते हैं,उन्होंने एक इंटरव्यू में ये बात कही, “शाहरुख सर जैसे सितारे की अपनी अलग लीग है। हमारी ‘सैयारा’ एक इंटीमेट स्टोरी है जो रिलेशनशिप्स और इमोशंस पर बेस्ड है। अगर वो होते तो दर्शक बड़े स्केल की उम्मीद करते और फिल्म उस पर खरी नहीं उतरती”।

शाहरुख खान की लेटेस्ट अपडेट्स

शाहरुख खान जिन्हें ‘किंग खान’ कहा जाता है, इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। 2026 में उनकी फिल्म ‘पठान 2’ की रिलीज की अफवाहें हैं जो एक्शन से भरपूर होगी। हाल ही में अगस्त 2025 में हुए एक अवॉर्ड शो में शाहरुख ने कहा था कि वो अब विविध भूमिकाओं पर फोकस कर रहे हैं,

लेकिन बदोला का बयान ये सवाल उठाता है कि क्या बड़े सितारे छोटे प्रोजेक्ट्स से दूर रहें? इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये बहस पुरानी है,याद कीजिए ‘दिल से’ जैसी फिल्में जहां शाहरुख ने रिस्क लिया और सफल हुए।

फैंस और इंडस्ट्री की प्रतिक्रिया

कुछ फैंस बदोला से सहमत हैं, वे कहते हैं “SRK की फिल्में हमेशा ग्रैंड होती हैं, छोटी स्टोरी में वो फिट नहीं बैठते” वहीं शाहरुख के डाई-हार्ड फैंस नाराज हैं, बोलते हैं “किंग खान किसी भी फिल्म को हिट बना सकते हैं, ये सिर्फ बहाना है” फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद ने ट्वीट किया “बदोला का पॉइंट वैलिड है लेकिन शाहरुख की वर्सेटिलिटी को कम मत आंकिए।

READ MORE

Battle Of Galwan: सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म पर लगा ब्रेक: जानिए पूरी डिटेल।

Young Millionaires: 17 साल के चार दोस्त जिनकी 17 मिलियन की लगी लॉटरी, लेकिन कहानी में है बड़ा ट्विस्ट

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts