आई लव यू, कास्टअवे डिवा और लव ऑल प्ले वाले Chae Jong Hyeop ने क्यों ठुकराया के-फिल्म टर्टल का प्रस्ताव

Chae Jong Hyeop

अगर आप कोरियन ड्रामा के शौकीन हैं तो आप Chae Jong Hyeop के नाम से जरूर परिचित होंगे। इन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन ड्रामा और शो में काम किया है। इनके बेहतरीन अभिनय के लोग दीवाने हैं। लेकिन इनके फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है।

13 अगस्त 2025 को Chae Jong Hyeop की एजेंसी ने एक खबर शेयर की है जिसमें उसने बताया है कि एक अपकमिंग फिल्म जिसका नाम टर्टल है, के साथ Chae Jong ने अपना अनुबंध पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। अभिनेता की एजेंसी ब्लिट्ज़वे ने अपकमिंग फिल्म टर्टल की प्रोडक्शन कंपनी पॉपकॉर्न को एक प्रमाण पत्र भेजकर अभिनेता के द्वारा अपने उपस्थिति अनुबंध को समाप्त करने के फैसले को सुनाया।

इस पत्र के जवाब में पॉपकॉर्न फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने अपने कानूनी प्रतिनिधियों का सहारा लेते हुए कहा कि, “अनुबंध को किसी भी तरह से समाप्त करने के लिए अगर एक तरफ से दावा किया जाता है तो यह पूरी तरह से कानूनी प्रभाव रहित होगा, और अगर ऐसा किया जाता है तो इससे पूरी संभावना बनती है कि कानूनी विवाद उत्पन्न हो सकता है।”

Chae Jong Hyeop की एजेंसी, ब्लिट्ज़वे एंटरटेनमेंट ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि, टर्टल के संबंध में स्पष्ट रूप से फिल्मांकन कार्यक्रम को पूरा करने के निर्देश थे जिसके बाद एक नया प्रोजेक्ट शुरू करना था लेकिन प्रोडक्शन कंपनी की परिस्थितियों के कारण निर्धारित फिल्मांकन अवधि बीत गई है इसके बाद हमारे पास अनुबंध समाप्ति की सूचना प्रोडक्शन कंपनी को देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

Chae Jong Hyeop की एजेंसी ने आगे लिखा कि, उसके द्वारा प्रस्ताव रखा गया था कि फिल्म की शूटिंग ड्रामा की शूटिंग पूरी होने के बाद की जाए लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद हमारे पास अनुबंध समाप्त करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था। एजेंसी ने यह भी कहा कि वह इस मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है लेकिन उसके बाद भी अगर कोई समाधान सामने नहीं आता है तो एजेंसी ने पूरी तैयारी कर रखी है कि वह संबंधित कानून का सहारा लेकर कानूनी कार्यवाही को आगे बढ़ाएंगे।

READ MORE

Sixth Sense City Tour Season 2 Confirmation: अगर आप भी हैं सिक्स्थ सेंस: सिटी टूर के बड़े फैन तो हो जाइए इसके सीजन 2 के लिए तैयार, 2025 के अंत तक होगा प्रीमियर

Saare Jahan Se Accha प्रतीक गांधी का धमाकेदार स्पाई थ्रिलर न्यूक्लियर हथियार, जासूसी और ट्विस्ट

भारत में खत्म हुई फिल्म वॉर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग, जानें शुरुआती रिव्यू

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts