इंग्लिश लैंग्वेज में बनी एक अमेरिकन वेब सीरीज जिसका नाम एलियन अर्थ है, इंडिया में जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 12 अगस्त 2025 से रिलीज़ कर दी गई है।
हॉरर थ्रिलर साइंस फिक्शन एलिमेंट्स के साथ बनाई गई यह सीरीज इंडिया में इंग्लिश के साथ साथ हिंदी लैंग्वेज में भी अवेलेबल है। अगर आपने एलियन नाम की इस फ्रेंचाइजी की रिलीज़ हुई सीरीज पहले ही देख रखी है तो आपके लिए इस सीरीज की कहानी समझना ज्यादा आसान हो जाएगा लेकिन अगर नहीं देख रखी है तब भी कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है कहानी आपको पूरी तरह से समझ में आने वाली है।
Alien Earth एपिसोड रिलीज़िंग इनफॉरमेशन:
इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे जिसमें से अभी सिर्फ दो एपिसोड रिलीज़ किए गए हैं बाकी बचे सभी एपिसोड को एक-एक करके हर हफ्ते मंगलवार के दिन रिलीज़ किया जाएगा, जिसके अकॉर्डिंग इस सीरीज का लास्ट एपिसोड 23 सितंबर 2025 को देखने को मिलेगा।
एलियन अर्थ स्टोरी:
हॉरर थ्रिलर और साइंस फिक्शन से भरपूर इस सीरीज की कहानी मुख्य भूमिका निभा रही Wendy (Sydney Chandler) के चारों ओर घूमती हुई देखने को मिलेगी। वेंडी ह्यूमन बॉडी से ट्रांसफर होकर एक आर्टिफिशियल बॉडी में देखने को मिलेगी।
उसके साथ ही एक स्पेसशिप आपको अर्थ पर क्रैश होते हुए देखने को मिलेगा जिसमें कुछ एलियंस भी मौजूद होते हैं। इस शो को देखकर आपको पता लगाना होगा कि ये क्रैश हुआ शिप किस मिशन से वापस आया है और अर्थ पर क्रैश होने के बाद इसका असर सैंडी और उसके भाई पर किस तरह से पड़ेगा। क्या सैंडी अपने भाई की जान को बचाने में कामयाब हो पाएगी या नहीं यह सब जाने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
अगर आपने एलियन फ्रेंचाइजी की पिछली सीरीज देखी है तो यह सीरीज भी आपको बिल्कुल भी डिसअपॉइंट नहीं करेगी इस फ्रेंचाइजी के एसेंस को इस सीरीज में भी पूरी तरह से बरकरार रखा गया है जिसे देखकर आपको मज़ा आने वाला है। सीरीज की क्राफ्टिंग काफी अच्छी देखने को मिलेगी जिसमें आप पूरी तरह से खो जाएंगे।
सीरीज में दिखाया गया हर एक सीन वर्थ वॉचिंग है जिसके पीछे आपको कोई ना कोई कहानी देखने को मिलेगी। एलियन के सीन्स को रिप्रेजेंट करने के लिए यूज़ किया गया वीएफएक्स काफी अच्छा है। कुल मिलाकर इस सीरीज का कंटेंट मस्ट वॉच की कैटेगरी में आता है जिसे आपको एक बार ज़रूर ट्राई करना चाहिए अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।
निष्कर्ष:
एक ऐसी सीरीज जिसमें सभी कैरेक्टर्स का वर्ल्ड बिल्डअप शुरुआत से ही इंगेजिंग देखने को मिले जो आपको पूरी तरह से बांध ले लास्ट तक देखने के लिए तो ये शो आपके लिए ही बना है जिसमें हॉरर और थ्रिलर के साथ साइंस फिक्शन एलिमेंट्स भी देखने को मिलेंगे। एलियन फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए ये एक मस्ट वॉच शो है।
READ MORE
Alien Earth: क्या यह नई सीरीज़ आपकी रातों की नींद उड़ा देगी ?
Baahubali 3 रिलीज़ डेट: सबसे ताज़ा अपडेट्स, कास्ट, कहानी और फैंस की उम्मीदें