तमिल लैंग्वेज में बनी एक फिल्म जो इनिशियली 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है अब यह फिल्म हिंदी डब के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। फिल्म की कहानी इतनी ज्यादा अट्रैक्टिव है कि आईएमडीबी पर इस फिल्म को 9.3 स्टार की रेटिंग मिली है। Kanaa प्रोडक्शंस कंपनी के द्वारा इस फिल्म को बनाया गया है जिसे डायरेक्शन दिया है निथिन वेमुपति और रमेश रंगस्वामी ने वहीं अगर बात करें स्क्रीन राइटर की तो फिल्म की कहानी निथिन वेमुपति के साथ एस. ए. चंद्रशेखर ने लिखी है।
कहानी मुख्य रूप से एक आवारा कुत्ते के चारों ओर घूमती है जिसमें उसकी न्याय की लड़ाई में साथ निभाते हुए एक रिटायर्ड लॉयर देखने को मिलेगा। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए एस. ए. चंद्रशेखर के साथ वाई जी महेंद्रन, जॉर्ज मारियन, बालाजी शक्तिवेल, इंद्रजा शंकर, सत्यन और श्रवण सुब्बिया जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 50 मिनट का समय देना होगा।
आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी क्या यह फिल्म आपका कीमती समय इंतजार करती है और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म आपको देखने को मिलेगी।
स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे एक कुत्ते के साथ होती है जो अपने बेबी डॉग के साथ एक रोड से गुजर रहा होता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसी रोड से गुजर रही एक कार से इसके पिल्ले का एक्सीडेंट हो जाता है और वह मर जाता है। अब यह कुत्ता न्याय पाने के उद्देश्य से पुलिस स्टेशन तक पहुंच जाता है जहां वह अपने तरीके से हर मुमकिन कोशिश करता है पुलिस वालों को एक्सीडेंट केस के बारे में बताने की लेकिन क्योंकि यह एक कुत्ता है तो इसकी भाषा कोई भी नहीं समझ पाता है कि यह कहना क्या चाह रहा है।
लेकिन फिर भी यह कुत्ता हार नहीं मानता है और खुद के इंसाफ के लिए एक वकील के पास मदद के लिए पहुंच जाता है जो इसकी मदद करता है कोर्ट में केस लड़ने में और इसे इंसाफ दिलाने में। कैसे-कैसे प्रयत्न करने के बाद ये कुत्ता इंसाफ पाने में कामयाब रहता है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म:
इमोशन से भरपूर यह ड्रामा फिल्म अपनी रिलीज से पूरे 6 महीने के बाद अब जाकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल करा दी गई है अगर आपको इस तरह की कहानी देखना पसंद है जिसमें पेट से जुड़ी हुई इमोशनल कहानी दिखाई जाए तो यह फिल्म आपके लिए है जिसे आप अब हिंदी डब के साथ अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
एक अच्छी कहानी के साथ बनाई गई फिल्म है जिसमें एक्टर्स और एक्टर सभी ने अच्छा काम किया है। जिस तरह की फुल ऑफ इमोशंस कहानी आपको इस फिल्म में दिखाई गई है वह यूनिक तो है लेकिन उसके साथ-साथ काल्पनिक भी है। जिस तरह से एक कुत्ते की इंसाफ के लिए लड़ाई दिखाई गई है उसे देखकर आपको यकीन करना मुश्किल होगा कि यह सब कुछ सच में हो सकता है। एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर आपको रियलिटी का एहसास नहीं होगा आपको एक ड्रामा की ही फीलिंग आएगी कि जो कुछ भी है वह एक ड्रामा चल रहा है।
निष्कर्ष:
अगर आपको बिना दिमाग लगाए इमोशनल कहानी देखना पसंद है तो यह फिल्म आपको पूरी तरह से इंटरटेन करेगी। हिंदी डबिंग भी काफी अच्छी है जो हर एक डायलॉग के साथ पूरी तरह से उपयुक्त बैठती है। सभी कैरेक्टर्स ने अपना रोल बहुत ही बेहतरीन के साथ प्ले किया है जिसकी वजह से ये एक फैमिली फ्रेंडली फिल्म बनकर तैयार होती है जिसमें सस्पेंस के साथ कोर्ट रूम ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म में मौजूद सस्पेंस और इमोशनल एलिमेंट्स की वजह से फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
15 अगस्त 2025 के लिए 14 जबरदस्त बॉलीवुड देशभक्ति गाने”
The Catstody War Upcoming K Drama: एक कपल, जिसकी तलाक में अड़चन पैदा करती है एक बिल्ली