इंतजार खत्म, सनी देओल की धमाकेदार फिल्म कब आएगी, निर्देशक अनिल शर्मा ने किया खुलासा

Gadar 3 Release Date

अगर आप भी सनी देओल के फैन हैं और गदर सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, तो खुशखबरी है क्योंकि “गदर 3” की रिलीज डेट को लेकर जो सस्पेंस था, वो अब खत्म हो गया है। फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने खुद ज़ूम टीवी को दिए हुए एक इंटरव्यू में ये ऐलान किया है, कि इस फिल्म को बनने में २-३ साल का वख्त लगेगा। जी हां फिलहाल ग़दर ३ की पटकथा पर काम चल रहा है, लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक इसकी शूटिंग साल २०२६ में शुरूहोने की उम्मीदें है। क्योंकि टीम अभी स्क्रिप्ट को फाइनल टच दे रही है।

निर्देशक अनिल शर्मा का बड़ा ऐलान

अनिल शर्मा, जो गदर:एक प्रेम कथा और गदर 2 के डायरेक्टर हैं उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा “गदर 3 देशभक्ति और परिवार की भावनाओं को और मजबूत तरीके से दिखाएगी साथ ही उन्होंने कहा, हमने फैसला किया है कि फिल्म को अब की बार और भी ज़्यादा मेहनत के साथ बनाया जाए, ताकि दर्शकों को वो पुराना जोश फिर महसूस हो”।

Gadar 3
Gadar 3

ये ऐलान सुनकर तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, सोशल मीडिया पर #Gadar3 ट्रेंड कर रहा है और लोग मीम्स शेयर करके मजा ले रहे हैं। अनिल जी ने ये भी बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट में आज के मुद्दों को छुआ जाएगा, लेकिन मुख्य कहानी तारा सिंह और सकीना के इर्द-गिर्द ही रहेगी।

गदर 3 की कहानी और स्टार कास्ट में क्या नया?

सूत्रों के मुताबिक गदर 3 की कहानी गदर 2 से आगे बढ़ेगी जहां तारा सिंह अपने परिवार को बचाने के लिए फिर से लड़ाई लड़ता नजर आएगा। इस बार बॉर्डर पर टेंशन और फैमिली ड्रामा को मिक्स किया जाएगा। सनी देओल तो लीड रोल में हैं ही, अमीषा पटेल भी अपने सकीना के किरदार में वापसी करेंगी।

उत्कर्ष शर्मा, जो अनिल शर्मा के बेटे हैं वह जीते का रोल दोहराएंगे। खास बात ये है कि इस बार कुछ नए चेहरे भी जुड़ सकते हैं, जैसे कोई यंग एक्टर जो कहानी में ट्विस्ट लाए। लेटेस्ट खबरों से पता चला है कि फिल्म का बजट 100 करोड़ से ज्यादा का हो सकता है, साथ ही इसके एक्शन सीन्स हॉलीवुड लेवल के होने वाले हैं।

फैंस की उम्मीदें और बॉक्स ऑफिस का अंदाजा

गदर 2 ने 2023 में 500 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी, तो गदर 3 से उम्मीदें आसमान छू रही हैं। फैंस कह रहे हैं “सनी पाजी की डायलॉग डिलीवरी और हैंडपंप सीन फिर से देखने को मिले तो मजा आ जाएगा” इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये फिल्म 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है खासकर अगर ये क्लैश फ्री रिलीज हो।

READ MORE

14 and 15 aug Upcoming Movies: 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न होगा दोगुना वार 2, कूली, बिहू अटैक, द इंडियन स्टोरी और काशी टू कश्मीर जैसी फिल्मों के साथ

Confidence Queen Upcoming Drama New Teaser: तीनों खलनायकों को सजा देते हुए करना होगा चुनौतियों का सामना, यह कोरियन ड्रामा, मल्टीपल इंडियन लैंग्वेज में

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts