पूरे भारत देश में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काफी खुशी और उल्लास का माहौल है जिसे और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए इस हफ्ते देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। बल्कि न सिर्फ देशभक्ति वाली फिल्में इनके साथ आपको कई और भी जॉनर की फिल्में देखने को मिलेंगी जिसमें कॉमेडी, एक्शन, क्राइम, थ्रिलर सभी एलिमेंट्स शामिल हैं। आईए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से किस डेट में कौन सी फिल्म थिएटर्स में पिछले रिकॉर्ड को तोड़ कर सफलता का नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है।
14 अगस्त 2025
वार 2
2 घंटा 50 मिनट के रनिंग टाइम वाली एक्शन से भरपूर फिल्म वार 2 जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए रितिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं अयान मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा, श्रीधर राघवन और अब्बास टायरवाला ने। यश राज फिल्म्स के द्वारा बनाई गई ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु लैंग्वेज में भी रिलीज की जाएगी। बात करें रिलीजिंग डेट की तो 14 अगस्त 2025 को यह फिल्म थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
कूली
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी एक्शन फिल्म जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटा 50 मिनट का समय देना होगा। 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी लिखी है चंद्रु अनबझगान और लोकेश कनगराज ने और इस स्टोरी को अपनी एक्टिंग के जरिए जीवंत रूप देने का काम किया है रजनीकांत जैसे सुपरस्टार ने। इनका साथ निभाते हुए आमिर खान, नागार्जुन अक्किनेनी, सत्यराज, उपेंद्र, सुबिन शाहिर, श्रुति हसन, पूजा हेगड़े, कन्ना रवि, काली वेंकट, रेबा मोनिका जॉन और मोनिशा ब्लेसी जैसे और भी कई कलाकार देखने को मिलेंगे।
धूमकेतु
यह बंगाली लैंग्वेज में बनी फिल्म है जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटा 11 मिनट का समय देना होगा। ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की कहानी के डायरेक्टर हैं कौशिक गांगुली और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए परमब्रता चटर्जी, चिरंजीत, देव के साथ सहायक भूमिका निभाते हुए सुभाश्री गांगुली, राजदीप घोष, रुद्रनील घोष, मोहम्मद परवेज हुसैन और इमरान नाजिम जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी उत्तरी सिक्किम में काम करने वाले एक चाय बागान प्रबंधक के साथ आगे बढ़ती है। अचानक से उसकी नौकरी चली जाती है क्योंकि पहाड़ों में काम के विकल्प सीमित होते जा रहे हैं। आपको किस तरह से अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए और उनकी खुशियों को वापस लाने के लिए कठिनाइयों का सामना करता है, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसे 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा।
15 अगस्त 2025
नोबडी 2
एक्शन थ्रिलर के साथ-साथ कॉमेडी से भरपूर यह एक अमेरिकी फिल्म है जिसे 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म का टोटल रनिंग टाइम है 1 घंटा 29 मिनट। टिमो तजाहजान्तो के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी लिखी है डेरेक कोलस्टाड और हारून रैबिन ने। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर क्रिस्टोफर लॉयड, बॉब ओडेनकर्क, कॉनी नील्सन आदि जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। 15 अगस्त 2025 को यह फिल्म यूनाइटेड स्टेट्स में रिलीज के लिए तैयार है।
थलावारा
मलयालम भाषा में बनी एक अपकमिंग फिल्म है जिसे इसी हफ्ते 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म के निर्देशक हैं अनिल कुमार और अगर बात करें मुख्य कलाकारों की तो अर्जुन अशोकन, रेवती शर्मा, देवदर्शिनी और शरद सभा जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। थ्रिलर से भरपूर यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है।
45
सूरज प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह फिल्म जिसकी कहानी एक्शन से भरपूर है, ये फिल्म मलयालम, हिंदी, कन्नड़ और तेलुगु लैंग्वेज में 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के निर्देशक हैं अर्जुन जन्या और मंजूनाथ जांबे ने जबकि कहानी लिखी है अर्जुन जन्या के साथ मिलकर अनिल कुमार ने। मुख्य कलाकारों के तौर पर शिवराजकुमार, उपेंद्र, राज बी. शेट्टी, कौस्तुभ मणि, जगपति बाबू, रंगायन रघु, चेतन कुमार, जिशु सेन गुप्ता आदि जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
वाइब
तेलुगु लैंग्वेज में बनी यह फिल्म इस हफ्ते के लिए होने वाली फिल्मों में से एक है जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर संदीप किशन जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म को डायरेक्शन दिया है स्वरूप रस्सी ने और फिल्म के प्रोड्यूसर हैं राहुल यादव नक्का। फिल्म की कहानी हमें दोस्ती का असली मकसद बताती है कि किस तरह सभी परेशानियों का हल दोस्ती में छिपा हुआ है। यह तेलुगु फिल्म भी 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।
बिहू अटैक
शुजाद इकबाल के डायरेक्शन में बनी एक्शन और म्यूजिकल ड्रामा फिल्म जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर देव मेनारिया, डेजी शाह, अरबाज खान जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। पीकेएस फिल्म प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में देखने को मिलेगी।
काशी टू कश्मीर
सनोज मिश्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म जिसकी कहानी लिखी है रेनू यादव ने। 15 अगस्त 2025 के मौके पर एक बार फिर से सिनेमाघर में रिलीज के लिए तैयार है जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर गोविंद नामदेव, जाकिर हुसैन, रवि सुधा चौधरी आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। इस ड्रामा फिल्म की कहानी आर्टिकल 370 जैसी मोस्ट अवेटेड फिल्म पर आधारित है जिसमें 1990 में होने वाले कश्मीरी पंडितों से जुड़े विवाद को दिखाया गया है।
स्वप्न सुंदरी
मलयालम लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसे एस.एस. प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है, इस हफ्ते 15 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म के डायरेक्टर हैं फिलिप के. जे. और कहानी लिखी है रोइट्टा अंगामाली, सीथु आसन और कुमार जेन ने। रजित कुमार, शीनू श्यामलन, सनीफ अली, रमेश अनप्पारा, अन्ना एंजेल, आशिक, फिरोज बाबू, शमीर बाबू, जिंटो बॉडी क्राफ्ट आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग इस फिल्म में देखने को मिलेगी।
READ MORE
Court Kacheri REVIEW HINDI:वकील बनने की मजबूरी या कनाडा का सपना? TVF का नया धमाका