Court Kacheri: वकील बनने की मजबूरी या कनाडा का सपना? TVF का नया धमाका

Court Kacheri REVIEW HINDI

TVF (The Viral Fever) का एक नया शो सोनी लिव पर रिलीज़ किया गया है, नाम है कोर्ट कचहरी, जिसके टोटल 5 एपिसोड हैं। सभी एपिसोड की लंबाई 25 से लेकर 50 मिनट के बीच की है। TVF (The Viral Fever) का नाम ही जुड़ना उस सीरीज के लिए एक प्रमोशन है इनका कंटेंट होता ही कुछ ऐसा है, फिर चाहे वो पंचायत (Panchayat), गुल्लक (Gullak) या कोटा फैक्ट्री (Kota Factory) हो। TVF के हर एक शो दिल से जुड़ी बातें करते हैं। आइए जानते हैं इनका नया शो कोर्ट कचहरी कैसा है।

कहानी

महाभारत काल से ही सभी परेशानियों की जड़ जोरू और जमीन से शुरू होती है। जहां पहले लोग सत्य के लिए लड़ा करते थे तो वहीं अब सब जीतने के लिए लड़ते हैं। कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसे मजबूरन वकील बनना पड़ता है जिसका सपना कुछ और ही था पर पिता के बड़े वकील होने के कारण इसे भी न चाहते हुए वकील बनना पड़ता है। यह लड़का है परम माथुर, जिसका किरदार आशीष वर्मा निभा रहे हैं। पवन मल्होत्रा इनके पिता के रोल में हैं, जो अपने बेटे को एक बड़ा वकील बनाना चाहते हैं।

तीन साल की मेहनत के बाद परम वकील बन तो जाता है पर दिल इनका दुबई की नौकरी में लगा है, जिसके लिए होटल मैनेजमेंट की नकली डिग्री का भी जुगाड़ कर रहे होते हैं। ये वकालत छोड़कर बावर्ची बनने के सपने देख रहे हैं। पहले एपिसोड का फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने वाला सीन देखकर मजा आता है। दुबई के बाद अब परम कनाडा जाने का प्लान बनाता है। अब क्या यह कनाडा जा भी पाता है या फिर कहानी में कुछ और ट्विस्ट आता है ये सब आपको शो देखकर ही पता लगाना होगा।

Court Kacheri Review Hindi
PIC CREDIT Court Kacheri

पॉजिटिव पॉइंट

कोर्ट में दिखाए गए सभी में कोर्ट की गंभीरता देखने को मिलती है। यहां कैमरा वर्क, सेट और लाइट का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया गया है। कोर्ट के सीन के माध्यम से पवन मल्होत्रा अपनी एक्टिंग की गहरी छाप छोड़ते हैं। असल जगह पर शूटिंग करके कहानी को जीवंत बना दिया है।

शो के सभी एक्टर ने यहां अच्छा परफॉर्म किया है।जो हमारे बाप-दादा जो कहकर गए कि जिंदगी में सफेद कोट और काले कोट से कभी पाला न पड़े वो वैसा ही कुछ होता हुआ यहां भी दिखता है। दूसरे एपिसोड में नेक बेल्ट वाला सीन भी काफी मजेदार है। यह कहानी कोर्ट कचहरी के आसपास घूमती रहती है जहां परम का बिल्कुल भी दिल नहीं लगता। शो कानून की क्रिया-प्रतिक्रिया अधिकारों की जानकारी कराता है। साथ ही मानवीय भावनाएं भी यहां देखने को मिलती हैं। परम का एक पुलिस स्टेशन वाला सीन इंट्रेस्टिंग है।

Court Kacheri Review Hindi
PIC CREDIT Court Kacheri

निगेटिव पॉइंट

कहानी बहुत तेजी के साथ आगे नहीं बढ़ती, न ही एपिसोड का अंत ऐसा होता है कि दूसरा एपिसोड देखने का मन करे। कई बार कहानी तेजी पकड़ती दिखती है, पर वहीं अगले पल यह फिर से धीमी रफ्तार में चलती रहती है। कुछ डायलॉग अच्छे हैं, जैसे “आज बेइज्जत होकर आया है, कहीं ऐसा न हो कि बेइज्जती की आदत हो जाए।” बाकी डायलॉग नॉर्मल ही हैं।

निष्कर्ष

शो में एडल्ट सीन तो नहीं हैं, पर गाली-गलौज जरूर सुनने को मिलता है, तो हो सके तो बच्चों के साथ शो न ही देखें तो अच्छा रहेगा। TVF सीरीज के अन्य शो की तरह इसे बहुत उम्मीदों के साथ न देखा जाए तो अच्छा है, क्योंकि यह शो थोड़ा हटकर है, पर इंटरटेन जरूर करता है और एक अच्छा संदेश भी देता है। यह शो डिजर्व करता है 5 में से 3 स्टार की रेटिंग।

READ MORE

War 2 Box Office Day 1: रजनीकांत की कूली के आगे फीकी पड़ी ऋतिक-एनटीआर की फिल्म

कौन हैं Lokesh Kanagaraj? वो डायरेक्टर जो ‘कूली’ से तहलका मचा रहा है, अमीरी में सितारों को पीछे छोड़कर ब्लॉकबस्टर का बादशाह

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts