War 2 Box Office Day 1: रजनीकांत की कूली के आगे फीकी पड़ी ऋतिक-एनटीआर की फिल्म

WAR 2 Quick Review

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की दुनिया में एक तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फेमस फिल्म ‘WAR 2‘ ने सिनेमाघरों में आने वाली है, लेकिन इसकी एडवांस बुकिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने फैंस को निराश किया है, वहीं रजनीकांत की ‘कूली’ की धमाकेदार शुरुआत के आगे ये फिल्म फीकी साबित हो रही है।

War 2 की Day 1 कलेक्शन: उम्मीदों पर पानी फिरा

‘वॉर 2’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज था लेकिन इसकी एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स ने कुली फिल्म से थोड़ी वीक परफॉरमेंस दी है। लेटेस्ट ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर २ फिल्म ने एडवांस बुकिंग नेट के तौर पर अब तक सिर्फ 44.94 करोड़ रुपये कमाए हैं।

ग्लोबल स्तर पर ये आंकड़ा धीरे धीरे बढ़ रहा है, लेकिन ये ‘वॉर’ की पहली फिल्म की एडवांस बुकिंग कलेक्शन से काफी ज़्यादा है जो एक अच्छी बात है। उत्तर भारत में जहां वॉर २ की टिकट सेल्स अच्छी रही हैं, वहीं साउथ में जूनियर एनटीआर के फैक्टर ने भी कमाल दिखाया।

रजनीकांत की कूली ने मारी बाजी, War 2 को पीछे छोड़ा

अब बात करें रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ की, जो इसी हफ्ते रिलीज होगी इसने अब तक एडवांस बुकिंग में तक़रीबन 85 करोड़ से भी ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है जो साफ़ तौर पर यह दिखाता है की कूली वॉर २ से फिलहाल काफी आगे है।

यह सब देख कर यही लग रहा है की थलाइवा के फैन्स ने सिनेमाघरों को हाउसफुल करने का प्लान बना लिया है, खासकर तमिलनाडु और तेलंगाना में।’कूली’ की मास अपील और रजनी सर की करिश्माई परफॉर्मेंस ने ‘वॉर 2’ को कड़ी टक्कर दी है।

जहां ‘वॉर 2’ स्पाई-थ्रिलर जॉनर पर टिकी है वहीं ‘कूली’ एक्शन-ड्रामा के साथ सोशल मैसेज दे रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स कहते हैं कि अगर ‘वॉर 2’ वर्ड ऑफ माउथ से नहीं चली, तो ये फ्लॉप साबित हो सकती है। फैंस सोशल मीडिया पर मीम्स बना रहे हैं “रजनी सर की कूली ने वॉर 2 को कूल कर दिया”

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘वॉर 2’ को रिकवर करने के लिए वीकेंड पर निर्भर रहना पड़ेगा जबकि ‘कूली’ रिलीज़ से पहले ही 100 करोड़ क्लब की ओर तीजी से बढ़ रही है।

हालाँकि हमारे मूवी विश्लेषक का मांनना है, की भले ही वॉर २ फिलहाल कुली की एडवांस बुकिंग से पीछे हो, लेकिन उसके बावजूद भी ये एक बड़ी सुपरहिट साबित होगी।

READ MORE

कौन हैं Lokesh Kanagaraj? वो डायरेक्टर जो ‘कूली’ से तहलका मचा रहा है, अमीरी में सितारों को पीछे छोड़कर ब्लॉकबस्टर का बादशाह

5 Crime Thriller Shows 2025:इन 5 शो के साथ अपने वीकेंड को थ्रिलिंग बनाएँ

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts