Thama Teaser: जानिए कब हो रहा है रिलीज ‘थामा’ का ट्रेलर!

Thama Teaser

बॉलीवुड की दुनिया में इन दिनों हर तरफ “थामा” (Thama) फिल्म की चर्चा है। अगर आप भी उन फैन्स में से हैं जो थ्रिलर और हॉरर का मिक्स पसंद करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि थामा का टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है और वो भी एक बड़े सरप्राइज के साथ। चलिए हम आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स, जैसे कि टीजर कितना लंबा होगा और कब आएगा।

थामा टीजर की लंबाई:

अगर आप सोच रहे हैं कि थामा का टीजर छोटा-मोटा होगा, तो गलत हैं, लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, ये टीजर पूरे 1 मिनट 47 सेकंड लंबा है। मतलब फैन्स को अच्छी-खासी झलक मिलेगी फिल्म की स्टोरी, एक्शन और सस्पेंस की। प्रोडक्शन टीम ने इसे इतना क्रिस्प रखा है कि दर्शक इससे अंत तक बंधे रहें, लेकिन पूरी फिल्म का राज न खोले।

हमने सुना है कि टीजर में कुछ ऐसे सीन हैं जो आपको सीट से उछाल देंगे। ये जानकारी सीधे फिल्म के क्रू से जुड़े सोर्स से आई है, और ये 2025 के लेटेस्ट डेवलपमेंट्स पर बेस्ड है। अगर आप वॉर 2 के फैन्स हैं, तो थामा आपके लिए डबल ट्रीट है!

रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म: वॉर 2 के साथ आएगा थामा का टीजर

अब सबसे बड़ा सवाल थामा का टीजर कब रिलीज हो रहा है? ये टीजर वॉर 2 फिल्म के साथ अटैच होकर थिएटर्स में आएगा। वॉर 2 की रिलीज डेट 14 अगस्त 2025 है, यानी इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर। मतलब जब आप वॉर 2 देखने जाएंगे, तो उसके पहले या इंटरवल में थामा का टीजर प्ले होगा।

ये स्ट्रैटेजी बॉलीवुड में काफी पॉपुलर है, जहां एक बड़ी फिल्म की राइड पर छोटी फिल्में अपनी पब्लिसिटी करती हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स कहती हैं कि यश राज फिल्म्स और थामा की टीम ने ये डील फाइनल कर ली है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी ये जल्द ही अपलोड हो सकता है लेकिन थिएटर एक्सपीरियंस अलग लेवल का होगा। क्या आप तैयार हैं इस डबल धमाके के लिए?

थामा फिल्म की स्टार कास्ट: क्यों है इतना हाइप?

थामा कोई मामूली फिल्म नहीं है। ये एक थ्रिलर है जिसमें एक्शन, मिस्ट्री और थोड़ा सा हॉरर का तड़का है। स्टार कास्ट में बड़े नाम शामिल हैं, जैसे कि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना जो पहली बार एक साथ किसि फिल्म में नज़र आएंगे। थामा फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सर्पोतदार हैं जिन्होंने मुंज्या जैसी हिट् मूवी दी हैं,फिल्म को प्रोडयूज़ किया है अमर कौशिक और दिनेश विजन ने जिन्होंने स्त्री और भेड़िया जैसी हिट्स दी हैं।।

लेटेस्ट बज़ ये है कि थामा इसी यूनिवर्स का हिस्सा हो सकता है, लेकिन ऑफिशियल कन्फर्मेशन अभी नहीं आया है। फिल्म की शूटिंग 2025 की शुरुआत में कंप्लीट हुई और अब प्रमोशन फुल स्विंग में है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि ये 2025 की सरप्राइज हिट साबित हो सकती है।

फैन्स की प्रतिक्रिया और क्या उम्मीद करें?

जैसे ही ये न्यूज आयी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हंगामा मच गया। एक फैन ने लिखा “वॉर 2 देखने जा रहा हूं, लेकिन थामा का टीजर देखकर ही खुश हो जाऊंगा ” लेटेस्ट पोल्स में 70% लोग कह रहे हैं कि वो टीजर के लिए ही थिएटर जाएंगे।

अगर आप भी उत्सुक हैं, तो तैयार रहिए ये टीजर फिल्म की टोन सेट करेगा, जिसमें डार्क सीक्रेट्स और इंटेंस एक्शन होगा।, सीधे शब्दों में कहा जाये तो थामा टीजर बॉलीवुड के 2025 को और एक्साइटिंग बनाने वाला है।

READ MORE

Jolly LLB 3 का टीजर जारी: ‘वकील साहब “जांघिए बदलने से दस्त नहीं रुक जाते’ डायलॉग ने मचाई धूम

3 Absolute Masterpiece Movies:होश उड़ा दें, 3 शानदार मास्टरपीस फिल्में

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts