This Week OTT Release 11 TO 17 AUGUST:ये हफ्ता सभी भारतवासियों के लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस 15 अगस्त 2025 को हम अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के इस जश्न को दोगुना करने के लिए इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिंजफुल एंटरटेनमेंट के लिए एक से बढ़कर एक फिल्में और शो रिलीज के लिए तैयार हैं। आईए जानते हैं इनसे जुड़ी सभी जानकारी, किस प्लेटफॉर्म पर कौन सा शो किस दिन देखने को मिलेगा।
11 अगस्त 2025
Sir
लव, रोमांस और ड्रामा से भरपूर ये फिल्म, जिसे देखने के लिए आपको 1 घंटा 39 मिनट का समय देना होगा। इनिशियली यह फिल्म 2018 में रिलीज की गई थी, जो बुक माय शो पर 11 अगस्त 2025 से अवेलेबल कर दी जाएगी। आईएमडीबी पर 7.7 स्टार की रेटिंग वाली इस फिल्म में विवेक गोमबर, गीतांजलि कुलकर्णी और टिलॉटमा शोमे जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे।
लवेंचर
यह एक रियलिटी शो है, जिसका पूरा नाम लवेंचर: प्यार का वनवास है। 11 अगस्त 2025 से ये शो जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा।
ड्रॉप
9 मार्च 2025 को रिलीज हुई मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर फिल्म, जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 35 मिनट का है। 11 अगस्त 2025 से जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।
डॉग मैन
कॉमेडी से भरपूर यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें आपको थोड़ा बहुत एक्शन भी देखने को मिलता है। इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको एक घंटा 29 मिनट का समय देना होगा। इस एनिमेटेड फिल्म को हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज के साथ 11 अगस्त 2025 से जियो हॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा।
12 अगस्त 2025
द लास्ट गुडबाय
लव, रोमांस के साथ खूब सारी कॉमेडी से भरपूर यह हॉलीवुड फिल्म, जिसका नाम द लास्ट गुडबाय है, 12 अगस्त 2025 से नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी। इसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको एक घंटा 46 मिनट का समय देना होगा।
ड्राइव
इस फिल्म की कहानी थ्रिलर से भरपूर है, जिसे 12 अगस्त 2025 को बुक माय शो पर अवेलेबल करा दिया जाएगा।
एलियन अर्थ
हॉरर से भरपूर यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर और साइंस फिक्शन ड्रामा है, जिसे जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 12 अगस्त 2025 से रिलीज किया जाएगा। इस ड्रामा के निर्माता हैं नोआ हावले, जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर सिडनी चांडलर, अलेक्स लॉथर और टिमोथी जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
फाइनल ड्राफ्ट
यह एक रियलिटी शो होने वाला है, जिसमें 25 एथलीट्स मिलकर एक-दूसरे से कंपटीट करते हैं, 30एम येन को अपने सेकंड करियर के तौर पर लॉन्च करने के लिए। यह शो 12 अगस्त 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
13 अगस्त 2025
फिक्स्ड
एक घंटा 25 मिनट का रनिंग टाइम वाली यह एडल्ट एनिमेटेड फिल्म, जिसका डायरेक्टर है गेंडी टारताकोवस्की। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13 अगस्त 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।
यंग मिलियनर्स
कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस सीरीज को 13 अगस्त 2025 से नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा, जिसमें कहानी कॉमेडी ड्रामा से भरपूर देखने को मिलेगी। 17 साल के चार दोस्त, जो मार्शल में एक लॉटरी जीत जाते हैं, लेकिन उस जीती हुई राशि को क्लेम नहीं कर सकते हैं, क्योंकि उनकी उम्र मान्य उम्र से कम है।
कूराण
एक घंटा 25 मिनट का रनिंग टाइम वाली यह फिल्म 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी। तमिल लैंग्वेज में बनी यह फिल्म अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13 अगस्त 2025 से देखने को मिल जाएगी।
कोर्ट कचहरी
सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी के साथ सभी साउथ लैंग्वेज में पवन मल्होत्रा की मुख्य भूमिका वाली सीरीज, जिसमें और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे, जैसे आशीष वर्मा, पुनीत बत्रा, आनंदेश्वर द्विवेदी, प्रियासा भारद्वाज, आयुषी नेमा और किरण खोज जैसे और भी कई। यह शो 13 अगस्त 2025 को प्रीमियर कर दिया जाएगा।
सारे जहां से अच्छा
यह एक ड्रामा थ्रिलर सीरीज है, जिसे नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13 अगस्त 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। इस सीरीज के निर्माता हैं गौरव शुक्ला और मुख्य कलाकारों में कुणाल ठाकुर, अनूप सिंह और अमित झा जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं। शो की कहानी 1970 के दशक को दिखाती है, किस तरह एक भारतीय जासूस को परमाणु कार्यक्रम को विफल करने के लिए बुद्धि और व्यापार कौशल की लड़ाई में सीमा पार अपने समकक्ष को हराने के लिए जाना होगा।
14 अगस्त 2025
शी द पीपल
इस सीरीज की कहानी भी कॉमेडी से भरपूर है, जिसके सीजन 1 का पार्ट 2 हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 14 अगस्त 2025 को देखने को मिल जाएगी।
अंधेरा
गौरव देसाई के द्वारा बनाई गई यह हॉरर और थ्रिलर से भरपूर सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 14 अगस्त 2025 से देखने को मिलेगी, जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर भावेश पाटील, सुरवीन चावला, प्रणय पचौरी आदि जैसे और भी कई कलाकार सहायक भूमिका में देखने को मिलेंगे।
तेहरान
जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म तेहरान ZEE5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 14 अगस्त 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम का साथ निभाते हुए मानुषी छिल्लर, हादी खंजनपुर, मधुरिमा तुली, एडम कार्स्ट, एलॉन सिलवाइन आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं अरुण गोपालन और कहानी लिखी है रितेश शाह, आशीष पी. वर्मा ने।
15 अगस्त 2025
द क्रो
हॉलीवुड की यह फिल्म हिंदी, इंग्लिश के साथ तमिल और तेलुगू लैंग्वेज में लायंसगेट प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 15 अगस्त 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म को इनिशियली 2024 में रिलीज किया गया था, जिसकी पूरी कहानी 1 घंटा 51 मिनट के रनिंग टाइम के साथ बनाई गई है। मुख्य कलाकारों में बिल स्कार्सगार्ड, डैनी हस्टन, लौरा बिर्न, इसाबेला वेई आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
नाइट ऑलवेज कम
क्राइम और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 15 अगस्त 2025 को हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ
साइंस, एक्शन और एडवेंचर से भरपूर यह फिल्म बुक माय शो पर 15 अगस्त 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।
जेएसके (जानकी वर्सस स्टेट ऑफ केरला)
साउथ इंडियन लैंग्वेज में बनी यह फिल्म हिंदी के साथ सभी साउथ लैंग्वेज में 15 अगस्त 2025 को ZEE5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी।
17 अगस्त 2025
शिवरायांचा छावा
यह एक हिस्टोरिकल मराठी फिल्म है, जिसे हिंदी लैंग्वेज के साथ सोनी मैक्स के टीवी चैनल पर 17 अगस्त 2025 को संडे के दिन दोपहर 1:00 बजे पहली बार टीवी प्रीमियर किया जायेगा।
READ MORE
Baaghi 4:एनिमल मार्को भी पड़े फीके टाइगर श्रॉफ की बागी 4 के टीज़र के आगे
Captain India: कार्तिक आर्यन की ‘कैप्टन इंडिया’ में बड़ा ट्विस्ट, निर्देशक बदला, जानिए कब आएगी फिल्म