Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी ने क्रिप्टिक बर्थडे पोस्ट से बढ़ाई सोहेल कथुरिया से तलाक की अफवाहें”

Hansika Motwani DIVORCE

शाकालाका बूम बूम जैसे फेमस टीवी शो और कोई मिल गया जैसे सुपरहिट फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जो आज बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं हम बात कर रहे हैं “हंसिका मोटवानी” की, जो इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।

हाल ही में उनके पति सोहेल कथुरिया से तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं और अब हंसिका की एक क्रिप्टिक बर्थडे पोस्ट ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है “Brought lessons I didn’t ask for” यानी ‘ऐसे सबक मिले जो मैंने मांगे नहीं थे’। ये पोस्ट उनके जन्मदिन पर शेयर की गई थी, आइए जानते हैं इस पूरे मामले की डिटेल्स।

क्या है क्रिप्टिक पोस्ट की कहानी?

हंसिका मोटवानी ने 9 अगस्त को अपना 32वां जन्मदिन मनाया इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने साल 2025 को ‘कठिन लेकिन सबक देने वाला’ साल बताया।

पोस्ट में उन्होंने लिखा “This year brought lessons I didn’t ask for, but ones that I needed. Grateful for the growth, the love, and the strength” ये शब्द सीधे-सीधे उनके शादी शुदा ज़िंदगी में आई मुश्किलों की ओर इशारा करते लगते हैं।

फैंस का मानना है कि ये पोस्ट सोहेल कथुरिया से अलगाव की अफवाहों को मजबूत कर रही है। सोहेल, जो एक बिजनेसमैन हैं और हंसिका की शादी दिसंबर 2022 में हुई थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें आ रही हैं।

शादी से अफवाहों तक का सफर

हंसिका और सोहेल की शादी जयपुर के एक लग्जरी रिसॉर्ट में हुई थी जोकि काफी ग्रैंड थी। दोनों की लव स्टोरी दोस्ती से शुरू हुई और शादी तक पहुंची। लेकिन 2025 की शुरुआत से ही मीडिया में खबरें आने लगीं कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।

Hansika Mootwani
Image Credit: Ihansika@Instagram

अप्रैल में हंसिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अब वो अपनी करियर पर फोकस कर रही हैं, लेकिन सोहेल का नाम लेने से बच रही थीं। जुलाई में सोहेल की एक पार्टी में हंसिका की गैरमौजूदगी ने अफवाहों को और बढ़ावा दिया। लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक दोनों ने अब तक तलाक पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है लेकिन हंसिका की पोस्ट से लगता है कि इन दोनों का रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है।

फैंस और इंडस्ट्री की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर फैंस बंटे हुए हैं। कुछ ने हंसिका को सपोर्ट करते हुए कहा “तुम मजबूत हो, आगे बढ़ो”, जबकि कुछ ने अफवाहों को बकवास बताया। इंडस्ट्री के इनसाइडर्स का कहना है कि हंसिका अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राउडी बेबी’ पर फोकस कर रही हैं, जो 2025 के अंत में रिलीज होगी। वहीं सोहेल ने इस मसले पर अब तक कोई कमेंट नहीं किया है। एक करीबी सूत्र ने बताया है की “दोनों के बीच मतभेद हैं, लेकिन तलाक की खबरें बढ़ा-चढ़ाकर बताई जा रही हैं” ये सब देखकर लगता है कि बॉलीवुड की गॉसिप मिल कभी रुकती नहीं।

क्या होगा आगे?

फिलहाल, हंसिका मोटवानी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में व्यस्त हैं और फैंस को इंस्पायर कर रही हैं। अगर तलाक की अफवाहें सच साबित हुईं, तो ये बॉलीवुड की एक और हाई-प्रोफाइल ब्रेकअप होगा। लेकिन याद रखें ये सिर्फ अफवाहें हैं जब तक इस खबर का कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट न आए।

READ MORE

Baaghi 4:एनिमल मार्को भी पड़े फीके टाइगर श्रॉफ की बागी 4 के टीज़र के आगे

Captain India: कार्तिक आर्यन की ‘कैप्टन इंडिया’ में बड़ा ट्विस्ट, निर्देशक बदला, जानिए कब आएगी फिल्म

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now