बॉलीवुड के चहेते स्टार ‘कार्तिक आर्यन’ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ को लेकर फैंस में काफी उत्साह बना हुआ है, लेकिन हाल ही में आयी एक बड़ी खबर ने सबको चौंका दिया था। फिल्म के निर्देशक में बदलाव हो गया है और अब इसकी रिलीज डेट को लेकर भी नई अपडेट्स आ रही हैं। अगर आप भी कार्तिक के फैन हैं और इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, तो चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स।
फिल्म की कहानी असली घटना से प्रेरित
‘कैप्टन इंडिया’ एक रियल लाइफ इंस्पायर्ड फिल्म होगी, जो 2015 में यमन से भारतीय नागरिकों को निकालने वाली रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित है। कार्तिक आर्यन इसमें एक पायलट की भूमिका निभा रहे हैं जो इस मिशन को लीड करता है, फिल्म में देशभक्ति, एक्शन और इमोशंस का जबरदस्त मिक्स है।
इसके प्रोड्यूसर्स रॉनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा हैं इसे काफी ग्रैंड स्केल पर बनाने का प्लान किया है। शुरुआत में ये फिल्म 2022 में अनाउंस हुई थी, लेकिन कोविड और दूसरे इश्यूज की वजह से डिले हो गई। अब 2025 में आते-आते इसमें नई जान फूंकी जा रही है। कार्तिक ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि ये रोल उनके लिए चैलेंजिंग है, क्योंकि इसमें रियल हीरोज की कहानी है।
KARTIK AARYAN – HANSAL MEHTA TEAM UP… #KartikAaryan to star in #CaptainIndia… Directed by #HansalMehta… Produced by #RonnieScrewvala and #HarmanBaweja… Starts early next year… #FirstLook POSTER… pic.twitter.com/4v4PvMDibB
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 23, 2021
निर्देशक में क्यों हुआ बदलाव? लेटेस्ट अपडेट
सबसे बड़ा अपडेट ये है कि ओरिजिनल डायरेक्टर हंसल मेहता अब इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक क्रिएटिव डिफरेंसेज और शेड्यूल क्लैश की वजह से ये फैसला लिया गया। हंसल मेहता ‘स्कैम’ सीरीज जैसी हिट्स के लिए फेमस हैं, लेकिन अब उनकी जगह पर युवा डायरेक्टर शिमित अमीन
को लिया गया है।
हालाँकि बॉलीवुड में ये उनका बड़ा ब्रेक होगा, प्रोडक्शन टीम ने 10 अगस्त 2025 को ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया कि ये बदलाव फिल्म को और बेहतर बनाने के लिए है। कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “नई एनर्जी, नई विजन…कैप्टन इंडिया जल्द आ रही है” फैंस को लग रहा है कि ये चेंज फिल्म को ज्यादा फ्रेश टच देगा खासकर यंग ऑडियंस के लिए।
रिलीज डेट कब है?
टेस्ट जानकारी के अनुसार ‘कैप्टन इंडिया’ 2027 की गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज होने वाली है, यानी 26 जनवरी 2027 के आसपास। पहले इसे 2025 के अंत में रिलीज़ करने का प्लान किया गया था लेकिन डायरेक्टर चेंज और पोस्ट-प्रोडक्शन की वजह से ये डिले हो गया। फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ बताया जा रहा है जिसमें स्पेशल इफेक्ट्स और इंटरनेशनल शूटिंग शामिल है।
कार्तिक के अलावा इस फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में हो सकती हैं, हालांकि ऑफिशियल कन्फर्मेशन बाकी है। इसकी सपोर्टिंग कास्ट में अजय देवगन का कैमियो भी रूमर्ड है,फिलहाल इसे मोरक्को में शूट करने की प्लानिंग की जा रही है लेकिन अभी शूटिंग की कोई आधिकारिक अपडेट देखने को नहीं मिली है।
फैंस का रिएक्शन
फैंस डायरेक्टर चेंज से थोड़े निराश हैं लेकिन कार्तिक की वजह से एक्साइटेड भी हैं, एक फैन ने ट्वीट किया “हंसल सर गए तो क्या, नया डायरेक्टर नई स्टोरी लाएगा, बस कार्तिक का जलवा देखना है”, एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है, खासकर अपनी देशभक्ति थीम की वजह से।
READ MORE
ZORA :त्रिदेव गुप्त मोहरा जैसी फिल्मे बनाने आए राजीव रॉय की फिल्म ज़ोरा में आखिर क्या है ख़ास
त्रिशा कर मधु का नया वीडियो: सोशल मीडिया पर मचा तहलका, देखिए क्या है पूरा मामला