My Lovely Journey: एक ऐसा सफर जो आपके जीवन के सफर को पूरी तरह से बदल दे

Published: Sun Aug, 2025 10:48 PM IST
My Lovely Journey Review

Follow Us On

कोरियन ड्रामा लवर्स के लिए एक ऐसा ड्रामा जो आपका सब कुछ खत्म होने के बाद आपकी सेल्फ डिस्कवरी की जर्नी को शुरू करता है, यह कहानी और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग इसलिए है क्योंकि इस जर्नी में मुख्य भूमिका निभा रही कलाकार जाने अनजाने कुछ ऐसे लोगों से मिलती है जो उसकी लाइफ को पूरी तरह से बदलने का काम करते हैं।

कुछ ऐसी ही स्टोरी लाइन पर बना एक कोरियन ड्रामा वीकी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। अभी इस शो के सिर्फ 3 एपिसोड रिलीज हुए हैं और 4था एपिसोड 10 अगस्त 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा लेकिन दर्शक इसे बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। टोटल 10 एपिसोड वाले इस ड्रामा का प्रीमियर 2 अगस्त 2025 को किया गया था। एक एपिसोड को देखने के लिए आपको लगभग 55 मिनट का समय देना होगा।

आईए जानते हैं कैसी है इस शो की कहानी और क्यों आपको इसके आगे के एपिसोड देखना चाहिए-

My Lovely Journey Review S
Pic Credit X

माय लवली जर्नी एपिसोड 1 और 2 स्टोरी:

कहानी की शुरुआत कांग येओ रेउम के साथ होती है जो एक फॉर्मर के-पॉप आइडल है लेकिन कुछ कारणों की वजह से उसका करियर पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है जिसके बाद उसे समझ में आता है कि उसे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए और कोई और काम को चुनना चाहिए जिसके लिए वह एक ट्रिप प्लान करती है जहां वह कई अलग-अलग लोगों से मिलती है जो हर तरह से बिना किसी स्वार्थ के इसके लिए मददगार साबित होते हैं और यही वजह होती है कि इसके जीवन में एक बार फिर से तरंग वापस आ जाती है। यह जर्नी येओ रेउम को कहां तक ले जाएगी यह सब जानने के लिए आपको इस शो के रिलीज हो रहे एपिसोड को कंटिन्यू करना होगा।

My Lovely Journey Review A
Pic Credit X

इस कोरियन ड्रामा की कहानी हम सबको एक गहरा मैसेज देती है कि हमें अपने जीवन को कभी भी कम नहीं समझना चाहिए और दूसरों से कंपेयर नहीं करना चाहिए बल्कि हम जिस भी सिचुएशन में हैं दूसरों की मदद करने के लायक खुद को बनाएं, ये सोच हमें हमारे जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती है।

माय लवली जर्नी एपिसोड 5 और 6 रिलीज डेट:

माय लवली जर्नी कोरियन ड्रामा के अभी तक रिलीज हुए एपिसोड वीकली बेसिस पर दो-दो करके रिलीज किए गए हैं हर सैटरडे और संडे को शो का एक एपिसोड रिलीज किया जाता है जिसके अकॉर्डिंग एपिसोड 5 और 6, 16 और 17 अगस्त 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष: माय लवली जर्नी में येओ रेउम का बॉयफ्रेंड येओन सेओक एक शांत स्वभाव वाला बंदा है जो नेचर से बहुत ज्यादा केयरिंग है। दोनों की लव स्टोरी हमें एक हार्ट टचिंग फीलिंग देती है। अगर आपको रॉमकॉम के साथ इमोशनल कहानी देखना पसंद है तो ये शो आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है।

READ MORE

Khalid Ka Shivaji Review: नोबल इंटेंसिटी लेकिन फैक्ट के साथ छेड़छाड़ करने वाली मात्र 1 घंटा 52 मिनट की फिल्म ने मचाया पूरे महाराष्ट्र में तहलका

“उदयपुर फाइल्स’ फिल्म का रिव्यू, हिंदी में!

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read