jurassic world rebirth box office ott release:निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स की जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ को 4 जुलाई 2025 से अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु में रिलीज़ किया गया था। डायनासोर के दीवानों के लिए यह फिल्म किसी गिफ्ट से कम नहीं थी। यही वजह रही कि इसने भारत में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया। जिन लोगों ने अभी भी यह फिल्म मिस कर दी है, उनके लिए खुशखबरी है कि अब इसे ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया गया है।
हालांकि, फिलहाल अभी यह भारत में उपलब्ध नहीं है। यह भारत के बाहर प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु में देखी जा सकती है, पर सिर्फ रेंटल बेस पर। अभी इसे सब्सक्रिप्शन प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है। पर जल्द ही यह फिल्म भारत में भी उपलब्ध करवा दी जाएगी, पर अभी प्राइम वीडियो की ओर से आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है कि जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ को भारत में कब तक रिलीज़ किया जाएगा।
#JurassicWorld : Rebirth (English)
— OTT Trackers (@OTT_Trackers) August 8, 2025
Now available for Rent on PrimeVideo (Outside India) in English, Tamil, Telugu & Hindi 🍿!!#OTT_Trackers pic.twitter.com/khTttgZeWk
जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कोईमोई के अनुसार, जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर $320.29 मिलियन डॉलर का कारोबार किया। इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो इसने अभी तक $449.2 मिलियन डॉलर का कारोबार कर लिया है। घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट का टोटल किया जाए तो यह 769.5 मिलियन डॉलर बनता है, जो भारतीय रुपये में 64.23 अरब रुपये बनते हैं। भारत की बात करें तो इसने रिलीज़ के पहले दिन 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था।
क्या है खास जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ में
जुरासिक सिनेमैटिक यूनिवर्स की यह सातवीं फिल्म है और यह अपने पिछले भाग की सीक्वल है। कहानी अपनी वही पुरानी स्टाइल से आगे बढ़ती है, जहाँ डायनासोर हैं, इन डायनासोर से बचना है, और बचना इसलिए है क्योंकि ये लोग जानबूझकर डायनासोर का निवाला बनने चले जाते हैं।
फिर बोलते हैं कि डायनासोर इंसानों के लिए खतरा हैं। अब जब इंसान ही डायनासोर के पास जाएंगे, तो घोड़ा अगर घास से दोस्ती कर लेगा तो भूखा ही मर जाएगा। फिल्म में दिखाया गया है कि डायनासोर अलग और इंसान अलग रहते हैं, पर कुछ साइंटिस्ट को प्रयोग के लिए डायनासोर के लैंड पर जाकर तीन डायनासोर के शरीर से ब्लड सैंपल लेने का काम सौंपा जाता है, जिससे बहुत सी इंसानी जानें बचाई जा सकती हैं।
अब जब ये साइंटिस्ट इस लैंड पर पहुँचते हैं, तब इन सभी की मुलाकात होती है जमीन पर चलने वाले, पानी में तैरने वाले और उड़ने वाले डायनासोर से। अब ये लोग किस तरह जान पर खेलकर डायनासोर का डीएनए लेकर आते हैं, ये सब फिल्म में देखने को मिलता है।
READ MORE
हरि हर वीर मल्लु ओटीटी रिलीज़ डेट में बदलाव क्या कुली का है इतना क्रेज़ ?