अगर भगवान है तो बचा लेंगे नेटफ्लिक्स की ये हॉरर फिल्म हार्ट बीट बढाने वाली है

The Deliverance review hindi

The Deliverance review hindi:इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 30 अगस्त को रिलीज़ कर दिया गया है आप इसे इंग्लिश के साथ ही अब हिंदी में भी देख सकते है।कैसी है ये फिल्म क्या आपको एक अच्छा हॉरर देगी या नहीं इन्ही सब बातो का आज हम अपने इस आर्टिकल में करेंगे रिव्यु।

डायरेक्टर Lee Daniels की फिल्म The Deliverance सुपर नेचुरल हॉरर थ्रलर फिल्म है। जिसमे डर और ड्रामा एक साथ दिखाई देता है। डायरेक्टर Lee Daniels की इस फिल्म को आप अब तक की सबसे अच्छी फिल्म मान सकते है।The Deliverance में वास्तविक पैरानॉर्मल चीज़ो को शामिल किया गया है जिससे हमें अंदर से डर की अनुभूति होती है।

फिल्म की मेंन करेक्टर Andra Day ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है के वो सिंगर और सांग राइटर के इलावा एक्टिंग में भी अपना बेस्ट परफॉर्म दे सकती है।

The Deliverance Review Hindi

pic credit imdb

फिल्म की कहानी


स्टोरी इंडियाना के एक परिवार अबनी जैक्सन के आस पास रहती है जो की फिल्म में एक सिंगल मदर दिखाई गयी है। अबनी अपनी फैमली की साथ एक नए घर में रहने आती है। अबनी को ऐसा लगता है के अब उनकी ज़िंदगी में सब कुछ ठीक ठाक ही रहने वाला है उनके और उनके बच्चो को अब एक अच्छी ज़िंदगी मिल जायगी पर ऐसा होता नहीं है।

इस नए घर में कुछ पैरानॉर्मल चीज़े होती हुई महसूस होती है। अब इस फैमली को लगने लगता है के जिस घर में वो लोग रह रहे है वो एक नर्क का द्वार है। फिल्म में हॉरर ,सुपर नेचरल पावर ,साइक्लोजिकल ड्रामा को प्रजेंट किया गया है। अब ये फिल्म आपको डराती है या नहीं ये तो आपको फिल्म देख कर ही पता लगने वाला है।

The Deliverance Review Hindi

pic credit imdb

पर एक बात की तो गारंटी है के फिल्म के सभी करेक्टरो ने बहुत अच्छे से अपनी एक्टिंग को प्रजेंट किया है। इस फिल्म का बीजीएम,सिनेमाटोग्राफी ,प्रोडक्शन वैलु अच्छा है।

David Coggeshall ,Elijah Bynum के द्वारा लिखी गयी इस फिल्म की कहानी 2011 में घटित एक सत्य घटना लैटोया एमन्स के ऊपर की है जिन्होंने ये दावा किया था के उनका परिवार किसी बुरी आत्माओ के कब्ज़े में फस गया है फिल्म की कहानी इस तरह से पर्जेट की गयी है के आप इसके ऊपर विश्वास करने पर मजबूर हो जायेगे।अगर आप सुपर नेचुरल पावर और थर्लर फिल्मे देखने के शौक़ीन है तो ये फिल्म सिर्फ आपके लिए ही है।

हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से ३ स्टार दिए जाते है

कश्मीर फाइल जैसी फिल्म बनाने की नाकाम कोशिश

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts