Nadikar Review hindi:मलयालम लैंग्वेज में बनी कॉमेडी से भरपूर फिल्म 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। Nadikar नाम की इस फिल्म का निर्माण गॉडस्पीड और माइथ्री मूवी मेकर्स के द्वारा किया गया है। इस फिल्म ने अपने कंटेंट के दम पर लोगों का प्यार हासिल किया है।
टोविनो थॉमस, सोबिन शाहिर और दिव्या पिल्लई की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में सहायक भूमिका निभाते हुए भावना, ध्यान श्रीनिवासन, शाइन टॉम चाको, लाल, माला पार्वती, लच्छू, अल्ताफ सलीम, इंद्रांस, समायरा खान, अजु वर्गीस, श्रीजीत रवि, श्रीनाथ भसी, खालिद रहमान और चंदू सलीम कुमार जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
फिल्म के डायरेक्टर हैं जीन पॉल लाल और कहानी लिखी है सुविन एस. सोमाशेखरन ने। फिल्म की पूरी कहानी जाने के लिए आपको 2 घंटा 22 मिनट का समय देना होगा जिसमें आपको खूब सारी कॉमेडी के साथ कुछ इमोशनल सींस भी देखने को मिलेंगे। अब यह फिल्म हिंदी डब में अवेलेबल है।
आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी, क्या ये फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है और कैसी है हिंदी डबिंग।
Nadikar स्टोरी:
फिल्म की कहानी हमें डेविड नाम के एक एक्टर की जर्नी को दिखाती है कि किस तरह वह एक कामयाब एक्टर बनता है लेकिन उसके बाद वो बहुत ज्यादा बेफिक्र और एटीट्यूड वाला बन जाता है कि यह मतलब उसे पूरी तरह से बर्बाद कर देता है। फिल्म की कहानी हमें उस एक्टर डेविड के उत्थान से लेकर उसके पतन तक का सफर बहुत ही कॉमेडियन वे में दिखाया गया है। कहानी भले ही कॉमेडियन है लेकिन जिस तरह से उसमें इमोशनल एलिमेंट को डाला गया है, एक बेहतरीन फिल्म बनकर तैयार हुई है।
एक बार डाउनफॉल आने के बाद फिर से डेविड कामयाबी हासिल करता है। फिल्म की शुरुआत में दिखाया गया है कि डेविड की एक के बाद एक तीन फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हो जाती हैं। लेकिन वह इतना बेफिक्र और अपने एटीट्यूड में होता है कि उसे इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं होता है कि ये फ्लॉप हो रही फिल्में उसके करियर को बर्बाद ना कर दें।
लेकिन बहुत देर ना लगाते हुए उसे इस बात का एहसास हो जाता है कि उसके बुरे बर्ताव की वजह से उसके करियर पर बुरा असर पड़ रहा है, जिसके बाद वह एक एक्टिंग टीचर रख लेता है ताकि अपने अभिनय कौशल को और भी ज्यादा निखार सके। क्या गुरु की ट्रेनिंग के बाद डेविड अपने करियर को पूरी तरह से बचा लेगा या नहीं, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो अब हिंदी डब में भी अवेलेबल है।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
एक अच्छी कहानी के साथ फिल्म को बनाया गया है जिसका रिप्रेजेंटेशन भी काफी अच्छा है लेकिन अगर बात करें कुछ प्लस और माइनस पॉइंट की तो फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत ज्यादा इंगेजिंग नहीं है, कहानी बिल्ड अप होने में थोड़ा सा टाइम लेती है लेकिन एक बार जब आप कहानी से पूरी तरह से जुड़ जाएंगे तो सेकंड हाफ बहुत ज्यादा मजा देने वाला है। डेविड का उत्थान और पतन आपको पूरी तरह से अफेक्ट करेगा।
निष्कर्ष:
फिल्म की कहानी कुछ भी यूनिक रिप्रेजेंट नहीं करती है लेकिन फिर भी कॉमेडी के साथ-साथ इमोशनली कनेक्टिविटी बनाने वाली है। पेसिंग थोड़ी सी स्लो है जो आपको कहीं-कहीं पर बोरिंग भी फील कराती है। फिल्म में आपको एक-दो किसिंग सीन भी देखने को मिलेंगे जो फैमिली के साथ देखने में बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं लगते हैं। फिल्म के कॉमिक एलिमेंट्स की वजह से फिल्मी ड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
हरि हर वीर मल्लु ओटीटी रिलीज़ डेट में बदलाव क्या कुली का है इतना क्रेज़ ?
Udaipur Files Collection: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल, दर्शकों ने किया नजरअंदाज