War 2 Shooting Location: 3 से भी ज़्यादा देशों में, शूट हुई है फिल्म वॉर 2

War 2 Shooting Location

अगर आप बॉलीवुड एक्शन थ्रिलर के दीवाने हैं, तो फिल्म ‘वॉर 2‘ का नाम सुनते ही दिल धड़कने लगता होगा। वॉर 2 साल 2019 में आयी सुपरहिट फिल्म ‘वार’ का सीक्वल है, जिसमें इस बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स धमाल मचाने वाले हैं।

इसका डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है और ये फिल्म 14 अगस्त 2025 के दिन रिलीज़ होने वाली है, लेकिन अभी से इसकी शूटिंग की खूबसूरती सुर्खियां बटोर रही हैं। चलिए बात करते हैं फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग लोकेशन्स के बारे में, वो भी लेटेस्ट जानकारी के आधार पर।

सपनों की नगरी मुंबई:

मुंबई तो बॉलीवुड का दिल है और ‘वॉर 2‘ की शूटिंग की शुरुआत यहीं से हुई थी, साल 2023 के आखिर में यश राज स्टूडियोज में फिल्म के बहुत सारे इनडोर सीन्स शूट किए गए थे, ऋतिक रोशन ने यहां पर कई एक्शन सीक्वेंस रिहर्स किए थे, जहां स्पेशल इफेक्ट्स और कोरियोग्राफी पर फोकस था।

2025 के अगस्त तक मुंबई में कुछ अतिरिक्त शूटिंग शेड्यूल हुए हैं खासकर कियारा आडवाणी के साथ ऋतिक के रोमांटिक सीन के लिए।

स्पेन की मदहोश करने वाली वाइब

फिल्म को इंटरनेशनल टच देने के लिए स्पेन को चुना गया, जहाँ साल 2024 में बार्सिलोना और मैड्रिड के आसपास वॉर 2 की शूटिंग हुई थी, यहाँ के खूबसूरत बीच और ऐतिहासिक इमारतें फिल्म के बैकग्राउंड में नजर आएंगी।

जूनियर एनटीआर ने यहां पर कई हाई-ऑक्टेन चेज सीन्स शूट किए हैं, जो फिल्म में हाइलाइट होंगे। हालाँकि 2025 की शुरुआत में स्पेन में कुछ सीन रीशूट हुए थे क्योंकि स्पेन के खराब मौसम की वजह से पहले के शॉट्स परफेक्ट नहीं आए थे। स्पेन के कलर फुल सीन और लैंडस्केप्स ‘वॉर 2’ को ग्लोबल अपील देंगे, जैसे पहली फिल्म में मोरक्को ने दी थी।

अबू धाबी का एडवेंचर और बड़े सीन:

अबू धाबी की रेगिस्तानी लोकेशन फिल्म ‘वॉर २’ के लिए परफेक्ट साबित होगी। यहां 2024 के मिड में बड़े-बड़े सेट बनाए गए थे, जहां डेजर्ट चेज और ब्लास्ट सीन्स शूट किये गए हैं। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने यहां पर कई सारे खतरनाक स्टंट किए हैं ,जो हॉलीवुड लेवल के हैं।

2025 के जुलाई माह में वॉर २ की टीम अबू धाबी में फिर गयी थी क्योंकि कुछ अहम् एरियल शॉट्स फिल्माना बाकी रह गए थे,इनमे ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है जो फिल्म को और ज़्यादा बेहतरीन बनाएंगे।

अबू धाबी की लग्जरी लाइफ और वहां के डेजर्ट की भव्यता फिल्म को एपिक स्केल देगी। हालाँकि इस तरह के खतरनाक शॉट्स को फिल्माने से पहले प्रोडक्शन टीम ने अबू धाबी की लोकल ऑथोरिटीज से सम्पर्क किया था और उन्हें आश्वासन दिया था की शूटिंग के दौरान सेफ्टी का ख़ास ध्यान रक्खा जायेगा।

इटली का रोमांस:

इटली की खूबसूरती को ‘वॉर 2’ में कैद किया गया है, जहाँ रोम और वेनिस जैसी शहरों में साल 2024 के अंत में शूटिंग हुई थी, यहाँ फिल्म के कुछ मुख्य रोमांटिक सॉन्ग्स और कुछ इमोशनल सीन्स फिल्माए गए हैं।

कियारा आडवाणी ने यहां पर ऋतिक के साथ डांस नंबर्स भी शूट किया था। साल 2025 में इटली में पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए कुछ पिकअप शॉट्स भी लिए गए थे ताकि वॉर २ को विज़ुअली और भी ज़्यादा परफेक्ट किया जा सके। इटली की आर्ट और आर्किटेक्चर फिल्म को यूनीक फ्लेवर देंगे, जो दर्शकों को मोह लेंगे।

अन्य लोकेशंस:

कुछ सरप्राइज लोकेशन्स भी हैं जैसे भारत के हिल स्टेशन्स में शूट किए गए कुछ सीन्स, जो फिल्म में दिखाए जाने वाले ट्विस्ट्स को सपोर्ट करेंगे। कुल मिलाकर ‘वार 2’ की शूटिंग 2025 के मिड तक कंपलीट हो गयी थी और ये सभी दमदार लोकेशन्स फिल्म को अद्भुत बनाएंगी।

फिल्म वॉर २ न सिर्फ एक्शन से भरपूर है, बल्कि इन लोकेशन्स की वजह से विजुअली भी इम्रेसिव होगी।

READ MORE

Su From So: सिर्फ 3 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जिसने कमाए 42 करोड़

Alpha YRF Movie: यशराज की नई फिल्म’अल्फा’ स्पाई यूनिवर्स में महिलाओं की धमाकेदार एंट्री,जानें लेटेस्ट अपडेट!

War 2 पर CBFC की सख्ती: 9 सेकंड ‘सेंसुअल’ फुटेज ट्रिम, 6 डायलॉग्स की आवाज़ दबाई

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now