Alpha YRF Movie: यशराज की नई फिल्म’अल्फा’ स्पाई यूनिवर्स में महिलाओं की धमाकेदार एंट्री,जानें लेटेस्ट अपडेट!

Alpha YRF Movie

बॉलीवुड की दुनिया में आजकल क्या कमाल की हलचल मची हुई है, यश राज फिल्म्स (YRF) ने हाल ही में अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट डाला जो सीधे दिल को छू गया। ये पोस्ट उनकी नई फिल्म ‘अल्फा’ के बारे में है, जो YRF के स्पाई यूनिवर्स की पहली महिलाओं पर आधारित फिल्म है। 2025 में रिलीज होने वाली ये मूवी आलिया भट्ट और शरवरी वाघ को सुपर स्पाई के रूप में पेश करेगी।

YRF स्पाई यूनिवर्स का नया चैप्टर

YRF का स्पाई यूनिवर्स तो आप जानते ही होंगे,इनमे ‘टाइगर’, ‘वार’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से शुरू हुआ ये सफर अब ‘अल्फा’ के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। एक्स पोस्ट में YRF ने फिल्म का टाइटल रिवील किया है साथ में एक धांसू टीजर वीडियो शेयर किया।

वीडियो में आलिया और शरवरी की आवाजें सुनाई देती हैं, जो कहती हैं “अल्फा… हम आ रहे हैं” ये फिल्म YRF की स्पाई सीरीज की पहली ऐसी मूवी है जहां लीड रोल महिलाओं के पास हैं।

प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने इसे ‘स्पाई यूनिवर्स का फीमेल वर्जन’ बताया है। लेटेस्ट खबरों के मुताबिक इस फिल्म की इसकी शूटिंग मुंबई और दूसरे लोकेशन्स पर चल रही है, और रिलीज डेट क्रिसमस 2025 रखी गई है। ये खबर फैन्स के बीच तहलका मचा रही है, क्योंकि अब तक ये YRF का स्पाई यूनिवर्स सिर्फ सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स पर फोकस था।

स्टार कास्ट और डायरेक्टर:

आलिया भट्ट, जो ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘आरआरआर’ से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं, यहां सुपर स्पाई बनकर एक्शन करेंगी। उनके साथ शरवरी वाघ, जो ‘मुंज्या’ से पॉपुलर हुईं, वह दूसरी लीड रोल में हैं। ये दोनों ‘अल्फा एजेंट्स’ के रूप में दिखेंगी, मतलब इसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन और इंटेलिजेंस वाली कहानी हो सकती है।

डायरेक्टर हैं शिव रावैल, जिन्होंने ‘द रेलवे मेन’ जैसी सीरीज बनाई है। YRF के मुताबिक, फिल्म में बॉबी देओल विलेन रोल में हो सकते हैं, और अनिल कपूर भी कैमियो कर सकते हैं। स्पाई यूनिवर्स की पिछली फिल्मों से कनेक्शन भी होगा, जैसे ‘टाइगर 3’ या ‘पठान 2’ से क्रॉसओवर। लेटेस्ट अपडेट्स बताते हैं कि आलिया ने इसके लिए स्पेशल मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग ली है, जो स्क्रीन पर धमाल मचाएगी।

प्लॉट और थीम:

फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा डिटेल्स तो नहीं रिवील हुए, लेकिन एक्स पोस्ट से पता चलता है कि ये हाई-स्टेक स्पाई मिशन पर बेस्ड है। महिलाएं लीड में हैं, तो थीम महिला सशक्तिकरण पर फोकस होगी, जैसे कैसे वो पुरुष-डॉमिनेटेड फील्ड में अपनी जगह बनाती हैं।

YRF ने इसे ‘अल्फा फीमेल्स’ का नाम दिया है, जो अल्फा मेल की तरह स्ट्रॉन्ग और लीडरशिप वाली महिलाओं को दिखाएगा। 2025 की लेटेस्ट ट्रेंड्स को देखें तो बॉलीवुड में फीमेल-लेड एक्शन फिल्में जैसे ‘क्रू’ या ‘उलझ’ पॉपुलर हो रही हैं और ‘अल्फा’ इसी वेव को कैश करेगी। फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू हाई होगी और VFX इंटरनेशनल लोकेशन्स के। फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि ये ‘पठान’ जितनी बड़ी हिट बनेगी।

फ्यूचर इम्पैक्ट

एक्स पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आई है कोई कह रहा है “आलिया स्पाई बनकर धूम मचाएगी” तो कोई “YRF ने गेम चेंज कर दिया”, ये फिल्म न सिर्फ एंटरटेनमेंट देगी, बल्कि इंडस्ट्री में जेंडर इक्वालिटी को प्रमोट करेगी।

READ MORE

Salman khan Films: सलमान खान फिर बनेंगे ‘प्रेम’: सूरज बड़जात्या के ताजा हिंट ने मचाई हलचल

Bigg Boss 19: शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल की एंट्री, एक भावुक कहानी

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now