Bigg Boss 19: शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल की एंट्री, एक भावुक कहानी

Bigg Boss 19 HIMANSHI NARWAAL

टीवी की दुनिया में एक ऐसी खबर आ रही है जो दिल को छू लेगी। बिग बॉस 19 में इस बार एक ऐसी कंटेस्टेंट एंट्री करने वाली हैं, जिनकी जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं। हम बात कर रहे हैं हिमांशी नरवाल की, जो शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हैं।

2024 में पहलगाम आतंकी हमले में विनय जी शहीद हो गए थे, और अब हिमांशी इस रियलिटी शो में अपनी मजबूती दिखाने आ रही हैं। आज की तारीख 9 अगस्त 2025 है, और शो के मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है कि हिमांशी सीजन 19 की हिस्सा होंगी। ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लोग कह रहे हैं कि ये एंट्री शो को और भी इमोशनल बना देगी।

पहलगाम हमले की दर्दनाक याद

याद कीजिए वो काला दिन अगस्त 2024 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकियों ने हमला किया था। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जो 25 साल के थे, वह भी वहां मौजूद थे इसी दौरान आतंकियों द्वारा उन पर और वहां मौजूद कई अन्य भारतीय लोगों पर हुम्ला किया गया। ये हमला देश के लिए बड़ा झटका था,

जिसमें कई लोग जान से गए और कई घायल भी हुए। विनय जी की शहादत पर पूरे देश ने श्रद्धांजलि दी और उनकी पत्नी हिमांशी ने उस वक्त मीडिया से बात करते हुए कहा था “मेरा पति देश के लिए कुर्बान हुआ, मैं उसकी याद को हमेशा जिंदा रखूंगी”

हिमांशी जो खुद एक एजुकेटेड महिला हैं और सोशल वर्क में इन्वॉल्व्ड हैं, ने शहादत के बाद कई अवॉर्ड सेरेमनी में हिस्सा लिया। लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, 2025 में वो आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ काम कर रही हैं, जहां वो अन्य शहीद परिवारों की मदद करती हैं।

बिग बॉस में एंट्री:

अब सवाल ये है कि हिमांशी जैसी महिला बिग बॉस जैसे शो में क्यों रही हैं ? सूत्रों के अनुसार, शो के होस्ट सलमान खान ने खुद हिमांशी को अप्रोच किया था, क्योंकि उनकी कहानी इंस्पायरिंग है। बिग बॉस 19 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाला है, और हिमांशी को एक वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर देखा जा रहा है।

वो कहती हैं, “ये शो मेरे लिए एक प्लेटफॉर्म है जहां मैं अपनी मजबूती दिखा सकती हूं और शहीदों की याद को लोगों तक पहुंचा सकती हूं” शो में वो अपनी पर्सनल लाइफ, शादी की यादें और उस दर्द को शेयर करेंगी जो एक शहीद की पत्नी झेलती है।

फैंस एक्साइटेड हैं क्योंकि ये सीजन पहले से ज्यादा रियल लग रहा है। बिग बॉस हमेशा से कंट्रोवर्सी और इमोशंस का मिक्स रहा है, लेकिन हिमांशी की एंट्री बिग बॉस 19 को नया आयाम देगी।

सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर #HimanshiInBiggBoss ट्रेंड कर रहा है। कई यूजर्स लिख रहे हैं, “हिमांशी जी, आपकी हिम्मत सलाम है। ये शो अब सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, इंस्पिरेशन बनेगा।” कुछ क्रिटिक्स कह रहे हैं कि क्या ये शो शहीद की याद का सही इस्तेमाल है? लेकिन ज्यादातर लोग सपोर्ट कर रहे हैं।

लेटेस्ट पोल्स में 70% फैंस मानते हैं कि हिमांशी शो की विजेता बन सकती हैं। आर्मी फैमिलीज से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स आ रहा है। उम्मीद है कि वो शो में अपनी कहानी से दर्शकों को मोटिवेट करेंगी, जैसे कैसे वो शहादत के बाद डिप्रेशन से उबरीं और अब एक स्ट्रॉन्ग वुमन के रूप में खड़ी हैं।

निष्कर्ष:

हिमांशी नरवाल की बिग बॉस 19 में एंट्री एक बड़ी खबर है, ये न सिर्फ एंटरटेनमेंट की दुनिया को छुएगी बल्कि देश के शहीद को सम्मान देगी। अगर आप भी बिग बॉस फैन हैं, तो इस सीजन को मिस मत कीजिए।

READ MORE

Urfi Javed Boyfriend: उर्फी जावेद का बॉयफ्रेंड कौन है? जानें अफवाहें और हकीकत

War 2 पर CBFC की सख्ती: 9 सेकंड ‘सेंसुअल’ फुटेज ट्रिम, 6 डायलॉग्स की आवाज़ दबाई

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now