Oho Enthan Baby Review: कैसे अपनी ही लव स्टोरी सुना कर पूरा होगा डायरेक्टर बनने का सपना, देखिए यह तमिल फिल्म अब हिंदी में

Oho Enthan Baby Review IN HINDI

11 जुलाई 2025 को थिएटर्स में तमिल लैंग्वेज में बनी फिल्म “Oho Enthan Baby” रिलीज की गई थी जिसका नाम था ओहो एंथन बेबी, इस फिल्म का निर्माण डी कंपनी, रोमियो पिक्चर और विष्णु विशाल स्टूडियोज के द्वारा किया गया है जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर सुजाता बाबू, गीता कैलासम, करुणाकरण, कस्तूरी, रेडिन किंग्सले,

निवासिनी कृष्णन, अंजु कुरियन, अरुण कुरियन, मिस्किन, निवासिनी, मिथिला पलकर, निर्मल पिल्लई, रुद्र, बालाजी सक्थिवेल, नंदिता श्रीकुमार, वैभवी टांडले आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं कृष्ण कुमार रामकुमार और कहानी लिखी है मुकेश मंजुनाथ और शरद सुब्रमण्यम ने।

आईएमडीबी पर 8.0 स्टार की रेटिंग वाली यह ड्रामा फिल्म अब नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ उपलब्ध करा दी गई है जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटे 10 मिनट का समय देना होगा। आइए जानते हैं Oho Enthan Baby Review,कैसी है इस फिल्म की कहानी और क्यों आपको यह फिल्म देखनी चाहिए?

ओहो एंथन बेबी स्टोरी:

फिल्म की कहानी अश्विन नाम के मेन कैरेक्टर के साथ शुरू होती है, फिल्म में अश्विन नाम के इस कैरेक्टर की तीन प्रेम कहानी देखने को मिलेगी जिसमें से मुख्य रूप से अश्विन और मीरा की लव स्टोरी को दिखाया गया है। फिल्म की शुरुआत में नहीं दिखाया गया है कि अश्विन का सपना है एक डायरेक्टर बनना।

अपने इस उद्देश्य को लेकर अलग-अलग एक्टर्स के पास अपनी स्टोरी को लेकर जाता है लेकिन उसकी स्टोरी किसी को भी पसंद नहीं आती है जिसके बाद आखिरी ऑप्शन के तौर पर वह अपनी खुद की लव स्टोरी सुनाता हुआ देखने को मिलेगा और इसी के चारों ओर पूरी फिल्म की कहानी घूमती है,

जिसमें हमें बाकी लव स्टोरी की तरह कपल्स का रूठना मनाना देखने को मिलेगा। क्या अश्विन का डायरेक्टर बनने का सपना पूरा हो पाएगा या नहीं यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो अब हिंदी डब में नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

Oho Enthan Baby Review
Oho Enthan Baby Review

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

फिल्म की कहानी लव रोमांस रूठना मनाना और कुछ एडल्ट सीन के साथ आगे बढ़ती है। यह एक ऐसी फिल्म है जो लव रोमांस से भरपूर कहानी पसंद करने वालों को बहुत ज्यादा पसंद आएगी। कहानी में कुछ भी नयापन नहीं है इस तरह की स्टोरी पर बनी कई फिल्में आप पहले ही देख चुके होंगे,

लेकिन जिस तरह से इस फिल्म का रिप्रेजेंटेशन दिया गया है यह एक बेस्ट फिल्म बनकर तैयार होती है इस जॉनर की फिल्में पसंद करने वालों के लिए। फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है जिसमें सभी एक्टर्स ने भी अच्छी एक्टिंग की है।

Oho Enthan Baby Review 2025 Netflix
Oho Enthan Baby Review 2025 Netflix

निष्कर्ष:

अगर आप एक ऐसी फिल्म की तलाश में हैं जिसमें अपने पैशन को पूरा करने के लिए अपनी लव स्टोरी का इस्तेमाल किया जाए तो यह फिल्म आपके लिए है जिसमें बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है कि किस तरह से अश्विन अपनी ही लव स्टोरी का इस्तेमाल अपने सपने को पूरा करने के लिए करता है। फिल्मीबीट की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है फिल्म में दिखाई गई लव स्टोरी और पैशन को पूरा करने की लगन के लिए।

READ MORE

Weapons Movie Review 2025: हॉलीवुड भूतिया की फिल्मों के दीवाने ज़रूर देखें, ज़ैक क्रेगर की “वेपन्स”

Our Golden Days K Drama: जानिए क्यों ये अपकमिंग शो है मस्ट वॉच

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now