इस शुक्रवार 8 अगस्त 2025 को आई हॉलीवुड फिल्म “Weapons” एक डरावनी और रहस्यमयी कहानी है जो शुरू से अंत तक मजा देती है। इसे डायरेक्टर Zach Cregger ने बनाया है, जिन्होंने इससे पहले “Barbarian” जैसी मस्त फिल्म दी थी।
कलाकारों की बात करें तो इसमें- जूलिया गार्नर, जो शिक्षिका जस्टिन की भूमिका निभा रही हैं, जोश ब्रोलिन, जो पिता आर्चर के किरदार में हैं, एल्डन एहरनराइक, जो पुलिसवाला पॉल की भूमिका में हैं, बेनेडिक्ट वोंग, जो प्रिंसिपल एंड्र्यू के रूप में हैं, ऑस्टिन अब्राम्स, जो एंथनी की भूमिका निभा रहे हैं, कैरी क्रिस्टोफर, जो बच्चा एलेक्स का किरदार निभा रहे हैं, और एमी मैडिगन, जो एलेक्स की आंटी ग्लैडिस की भूमिका में हैं
जैसे सितारे हैं।
ये फिल्म 17 बच्चों के अचानक गायब होने की कहानी है, जो अमेरिका के एक छोटे शहर में होती है, ये डरावनी, मजेदार और रहस्यमयी है और करीब 2 घंटे की है, इसे भारत में 2D,DOLBY CINEMA 2D,4DX,IMX4D के साथ सिर्फ इंग्लिश भाषा में लाया गया है। अगर आपको अनोखी कहानियां पसंद हैं, तो ये फिल्म बहुत अच्छी है।
कहानी
स्टोरी एक छोटे से शहर में शुरू होती है जहाँ एक रात ठीक 2:17 बजे, 17 बच्चे अपनी नींद से उठते हैं और घर छोड़कर एक गहरे जादुई अंधेरे में चले जाते हैं, जैसे कोई उन्हें बुला रहा हो।

ये सारे बच्चे एक ही स्कूल और एक ही क्लास के हैं, जहां Justine टीचर है। लेकिन एक बच्चा जिसका नाम Alex है और वह काफी शांत स्वाभाव का है वो अपने घर पर ही रहता है और वह उन खोये बच्चों के साथ नहीं जाता है।
शहर में मौजूद सभी परिवार इस खतरनाक घटना से डर जाते हैं और जस्टिन पर शक करने लगते हैं जोकि इसी स्कूल का टीचर है। फिल्म कई हिस्सों में बंटी हुई है जहां हम अलग-अलग लोगों की नजर से कहानी को देखते हैं, जैसे आर्चर का दुख, पॉल की मुश्किलें, अन्थोनी की परेशानियां और एंड्रू का दर्द।
धीरे-धीरे पता चलता है कि बच्चों के गायब होने के पीछे एक डरावना रहस्य छुपा हुआ है, जो शहर की छिपी सच्चाई को दिखाता है। फिल्म की कहानी टेढ़ी-मेढ़ी है जैसे कोई पहेली हो और आखिर में सब कुछ साफ हो जाता है।
तकनीकी बातें
फिल्म बहुत अच्छे से बनाई गई है इसका कैमरा वर्क करने वाले Larkin Seiple ने इसे बहुत डरावना और मजेदार बनाया है जैसे, जब कोई दरवाजा बंद होता है या कोई भागता है, तो कैमरा ऐसा लगता है जैसे हम खुद ही वहां मौजूद हो।

इसकी एडिटिंग जॉय मर्फी ने की है जिससे कहानी आसानी से समझ में आ जाती है। साउंड और सीन डर को और असली बनाते हैं लेकिन ज्यादा ड्रामे नहीं करते।
Zach Cregger का डायरेक्शन
Zach Cregger ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने डर और मजा दोनों को मिलाया है, जैसे उनकी पुरानी फिल्म Barbarian में। कहानी को अलग-अलग हिस्सों में बांटा है जो हर बार कुछ नया दिखाता है। वो बिना ज्यादा चिल्लाए शहर के गुस्से और दुख को दिखाते हैं उनका काम फिल्म को बहुत खास बनाता है।
फिल्म की कमियां
- फिल्म में कुछ छोटी-मोटी खामियां हैं।
- इसके आखिरी हिस्से में बहुत सारी बातें समझाई जाती हैं, जो पिछले सस्पेंस को थोड़ा कम कर देता है।
- फिल्म में डरावने सीन थोड़े कम हैं और जो हैं, वो ज्यादा डरावने नहीं लगते।
- कुछ किरदारों की कहानी, जैसे अन्थोनी की, पूरी नहीं लगती।
#Weapons – 👍
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) August 9, 2025
Interesting Plot: Early Morning 2.17 am, 17 among 18 Kids frm same classroom got out of bed, ran away from home & disappears. Gud Perfs & Music. Engaging Screenplay, holds d thrill till d PreClimax segment. Though has Pacing issues in later Half, its a GOOD Watch! pic.twitter.com/kUtQKaJQd1
फिल्म की अच्छाइयां
- फिल्म में बहुत सारी अच्छी चीजें हैं सभी एक्टर्स ने कमाल का काम किया है जूलिया गेर्नेर का गुस्सा,जोश ब्रोलिन का दुख और अल्डेन Ehrenreich की मुश्किलें बहुत अच्छे से दिखाई गयी हैं।
- कहानी का टेढ़ा-मेढ़ा अंदाज हर बार कुछ नया बताता है और हर बार पिछली बार से ज़्यादा मजा देता है। स्टोरी में हंसी के पल डर को हल्का करते हैं खासकर फिल्म के आखिरी सीन यानी क्लाइमेक्स में।
- थीम्स जैसे शहर का गुस्सा और दुख बिना ज्यादा जोर दिए समझ आते हैं।
आखिरी बात
“Weapons” एक ऐसी फिल्म है जो डरावनी कहानी पसंद करने वालों को बहुत अच्छी लगेगी। Zach Cregger ने फिर से दिखाया कि वो कमाल की कहानियां बना सकते हैं। कुछ छोटी कमियां हैं लेकिन अच्छाइयां ज्यादा हैं। अगर आपको Barbarian फिल्म अच्छी लगी थी, तो ये उससे भी बेहतर है।
रेटिंग: 3.5/5
READ MORE
Our Golden Days K Drama: जानिए क्यों ये अपकमिंग शो है मस्ट वॉच
War 2 Cameo: वॉर 2 में जासूसों का धमाकेदार कैमियो: फैन्स के लिए खुशखबरी!