Our Golden Days K Drama: जानिए क्यों ये अपकमिंग शो है मस्ट वॉच

Our Golden Days K Drama

केबीएस ओरिजिनल न्यू कोरियन ड्रामा “Our Golden Days K Drama” जानिए क्यों ये अपकमिंग शो है मस्ट वॉचजिसका प्रीमियर 9 अगस्त 2025 को किया जाएगा, हाल ही में शो की कुछ नई तस्वीरें साझा की गई हैं जो इस बात को पूरी तरह से जस्टिफाई करती हैं कि यह शो मस्ट वॉच की कैटेगरी का शो है जिसे आपको एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए जरूर ट्राई करना चाहिए।

कहानी की मुख्य स्टोरीलाइन

शो की कहानी मुख्य रूप से जिस स्टोरी लाइन पर बेस्ड है वह हमें दिखाती है कि हर किसी के जीवन में अपना एक स्वर्णिम काल होता है चाहे वह बीत चुका हो या वर्तमान में चल रहा हो या आने वाला हो लेकिन पूरे जीवन काल में एक बार हर व्यक्ति अपने गोल्डन डेज़ का सामना जरूर करता है लेकिन कहानी इस बात की पड़ताल के साथ आगे बढ़ती है कि लोग जीवन के उन सार्थक पलों का सामना कैसे करते हैं और उन पर कैसे विचार करते हैं।

जारी तस्वीरों की डिटेल्स

जारी की गई तस्वीरों में मुख्य भूमिका निभाने वाले अलग-अलग कलाकार अपनी विविध आकर्षक और कथानक को प्रस्तुत करते हैं। पहली तस्वीर में ली जी ह्युक (जंग इल वू) और जी यून ओह (जंग इन सन) देखने को मिलेंगे, दोनों के बीच की केमिस्ट्री आकर्षण का केंद्र है जिस तरह से दोनों एक दूसरे का सामना करते हैं और मिलकर भगोड़े धोखेबाज़ को पकड़ने के लिए काम करते हैं।

वहीं दूसरी तस्वीर में पार्क सुंग जे (यून ह्यून मिन) यून ओह को प्यार भरी निगाहों से देखती है। यह तस्वीर पूरी तरह से दिखाती है कि आने वाले शो में तीनों पात्रों के बीच संभावित प्रेम त्रिकोण देखने को मिलेगा जिसकी वजह से दोस्ती और रोमांस के बीच की रेखाएं धुंधली होती हुई नज़र आ रही हैं।

वहीं अगर बात करें आखिरी तस्वीर की तो ली सांग चुल (चुन हो जिन) का एक उदासी से भरा हुआ चित्र देखने को मिल रहा है जिसमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह एक सेवानिवृत्त परसन हैं जिनका यह समय कुछ मीठा तो कुछ कड़वा है क्योंकि उनका पूरा परिवार उनके सेवानिवृत्त होने का जश्न मनाने के लिए एक साथ इकट्ठा है लेकिन उनके खुद के चेहरे पर इस बात की उदासी को साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अब वह पूरी तरह से अपनी सेवा से निवृत्त हो चुके हैं।

अगर आपको भी इस तरह का कॉमेडी रोमांस फैमिली ड्रामा देखना पसंद है तो यह शो आपको 9 अगस्त 2025 से देखने को मिल जाएगा जिसके टोटल 50 एपिसोड हैं, हर हफ्ते सैटरडे और संडे को 2 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिनका रनिंग टाइम एक घंटा 20 मिनट का है।

शो की कहानी मुख्य रूप से जिस स्टोरी लाइन पर बेस्ड है वह हमें दिखाती है कि हर किसी के जीवन में अपना एक स्वर्णिम काल होता है चाहे वह बीत चुका हो या वर्तमान में चल रहा हो या आने वाला हो लेकिन पूरे जीवन काल में एक बार हर व्यक्ति अपने गोल्डन डेज़ का सामना जरूर करता है लेकिन कहानी इस बात की पड़ताल के साथ आगे बढ़ती है कि लोग जीवन के उन सार्थक पलों का सामना कैसे करते हैं और उन पर कैसे विचार करते हैं।

जारी की गई तस्वीरों में मुख्य भूमिका निभाने वाले अलग-अलग कलाकार अपनी विविध आकर्षक और कथानक को प्रस्तुत करते हैं। पहली तस्वीर में ली जी ह्युक (जंग इल वू) और जी यून ओह (जंग इन सन) देखने को मिलेंगे, दोनों के बीच की केमिस्ट्री आकर्षण का केंद्र है जिस तरह से दोनों एक दूसरे का सामना करते हैं और मिलकर भगोड़े धोखेबाज़ को पकड़ने के लिए काम करते हैं।

वहीं दूसरी तस्वीर में पार्क सुंग जे (यून ह्यून मिन) यून ओह को प्यार भरी निगाहों से देखती है। यह तस्वीर पूरी तरह से दिखाती है कि आने वाले शो में तीनों पात्रों के बीच संभावित प्रेम त्रिकोण देखने को मिलेगा जिसकी वजह से दोस्ती और रोमांस के बीच की रेखाएं धुंधली होती हुई नज़र आ रही हैं।

वहीं अगर बात करें आखिरी तस्वीर की तो ली सांग चुल (चुन हो जिन) का एक उदासी से भरा हुआ चित्र देखने को मिल रहा है जिसमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह एक सेवानिवृत्त परसन हैं जिनका यह समय कुछ मीठा तो कुछ कड़वा है क्योंकि उनका पूरा परिवार उनके सेवानिवृत्त होने का जश्न मनाने के लिए एक साथ इकट्ठा है लेकिन उनके खुद के चेहरे पर इस बात की उदासी को साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अब वह पूरी तरह से अपनी सेवा से निवृत्त हो चुके हैं।

अगर आपको भी इस तरह का कॉमेडी रोमांस फैमिली ड्रामा देखना पसंद है तो यह शो आपको 9 अगस्त 2025 से देखने को मिल जाएगा जिसके टोटल 50 एपिसोड हैं, हर हफ्ते सैटरडे और संडे को 2 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिनका रनिंग टाइम एक घंटा 20 मिनट का है।

READ MORE

War 2 Cameo: वॉर 2 में जासूसों का धमाकेदार कैमियो: फैन्स के लिए खुशखबरी!

Bindiya Ke Bahubali: Mx Player ले कर आये हैं, रणवीर शौरी और देबंदु भट्टाचार्य जैसे सितारों से सजी, Mirzapur जैसी नई Web Series

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts