बॉलीवुड की दुनिया में इन दिनों एक ही चर्चा है- वॉर 2, याद है वो 2019 वाली वॉर, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने स्क्रीन पर आग लगा दी थी? अब इसका सीक्वल आ रहा है और खबरें ऐसी हैं कि इसमें YRF स्पाई यूनिवर्स के तमाम जासूसों का महासंगम होने वाला है, इनके नाम सुनकर तो आप भी उछल पड़ेंगे’ चलिए, डिटेल में बताते हैं कि क्या-क्या होने वाला है इस फिल्म में।
कौन-कौन आएंगे कैमियो में?
वॉर 2 में ऋतिक रोशन के कबीर कैरेक्टर के अलावा जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं, लेकिन असली मजा तो कैमियो से आएगा। खबर है कि शाहरुख खान का पठान और सलमान खान का टाइगर इसमें स्पेशल अपीयरेंस देंगे, जी हां वो ही फिल्म पठान जो 2023 में रिलीज हुई थी और टाइगर 3 से जुड़ा वो जासूस, ये तीनों एक साथ स्क्रीन पर आएंगे तो क्या एक्शन सीन होंगे, सोचकर ही रोमांच आ जाता है।

फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इसे YRF स्पाई यूनिवर्स का सबसे बड़ा क्रॉसओवर बनाने की प्लानिंग की है। पिछली फिल्मों में जैसे टाइगर 3 में पठान का कैमियो था वैसे ही यहां भी स्टोरी को जोड़ा जाएगा। जूनियर एनटीआर साउथ से आकर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, उनका कैरेक्टर एक विलेन जैसा लग रहा है जोकि कबीर से टकराएगा, लेकिन इन जासूसों का संगम फिल्म को Avengers जैसा फील देगा। लेटेस्ट रिपोर्ट्स कहती हैं कि शूटिंग मुंबई और हैदराबाद में चल रही है, और कैमियो सीन्स को सीक्रेट रखा गया है ताकि सरप्राइज बरकरार रहे.
स्पाई यूनिवर्स की कहानी से कैसे जुड़ रही हैं फिल्में?
YRF स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत एक था टाइगर मूवी से हुई थी, जिसके बाद आई टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 तक हर फिल्म में जासूसों की दुनिया को बढ़ाया गया है अब वॉर 2 इसमें नया चैप्टर जोड़ेगी। ऋतिक का कबीर एक रॉ एजेंट है, सलमान का टाइगर ISI से लड़ता है और शाहरुख का पठान दुश्मनों को धूल चटाता है, इनका महासंगम स्टोरी को ग्लोबल लेवल पर ले जाएगा जहां इंडिया के जासूस मिलकर किसी बड़े खतरे से निपटेंगे।
War 2 Post-Credit Scene Details LEAKED: Makers Planning For Dhoom 4 Tease? Surprise CAMEOS & More Updates
— FilmiBeat (@filmibeat) August 8, 2025
Read more at: https://t.co/l536Ehaqgz#War2 #WAR2OnAug14th #war2havocinonemonth #HrithikRoshan #JrNTR #KiaraAdvani #Dhoom4
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये यूनिवर्स मार्वल की तरह बन रहा है जहां कैरेक्टर्स क्रॉसओवर करते हैं। आने वाले सप्ताह में रिलीज होने वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सकती है खासकर जब फैन्स को पता चलेगा कि तीन सुपरस्टार्स एक साथ हैं। हमने इंडस्ट्री इनसाइडर्स से बात की और उन्होंने कन्फर्म किया कि ये कैमियो सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस नहीं बल्कि स्टोरी का हिस्सा होंगे।
फैन्स की एक्साइटमेंट:
सोशल मीडिया पर तो वॉर 2 के हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, एक फैन ने ट्वीट किया “पठान, टाइगर और कबीर साथ? ये तो सपना सच होने जैसा है” दूसरे ने कहा, “जूनियर एनटीआर के साथ ऋतिक का क्लैश देखना है, ऊपर से कैमियो तो ब्लॉकबस्टर पक्का” लेटेस्ट सर्वे में 80% फैन्स ने कहा कि वे सिर्फ इन कैमियो के लिए थिएटर जाएंगे, हालाँकि YRF ने अभी इसे ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन लीक्स से माहौल गर्म है।
रिलीज डेट और क्या उम्मीद करें?
फिल्म की रिलीज १४ अगस्त 2025 को होगी यानी आने वाले इसी गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन, प्रोडक्शन टीम ने VFX पर खास फोकस किया है ताकि एक्शन वर्ल्ड क्लास हो। अगर आप बॉलीवुड के फैन हैं तो ये फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए।
READ MORE
Salakaar Jiohotstar Review: इंडिया-पाकिस्तान, पुराना न्यूक्लियर टॉपिक, लेकिन इंगेजिंग कहानी