Salakaar Jiohotstar Review: इंडिया-पाकिस्तान, पुराना न्यूक्लियर टॉपिक, लेकिन इंगेजिंग कहानी

Salakaar Jiohotstar Review

जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नया शो 8 अगस्त 2025 से रिलीज किया गया है जिसका नाम है “सलाकार” (Salakaar)। यह एक स्पाई थ्रिलर शो है जिसमें पाकिस्तान को एक न्यूक्लियर वेपन तैयार करते हुए दिखाया गया है और इंडिया का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान के इस मंसूबे को पूरा होने से रोकना है। इस पूरी कहानी को जानने के लिए आपको टोटल 5 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम आधे घंटे के आसपास का है।

देशभक्ति से ओतप्रोत इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाते हुए अयान लाल, मौनी रॉय, सूर्य शर्मा, मुकेश ऋषि, मीर सरवर, जानवी हरिदास, नवीन कस्तूरिया, असरार खान जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। थ्रिलर से भरपूर यह शो माहिर फिल्म्स और स्फेयर ओरिजिन द्वारा बनाया गया है।

Salakaar Web Series Review
Image Credit: Imdb

इस शो में आपको 1978 से जुड़े कई इवेंट देखने को मिलेंगे जिसमें उस समय की दशा को दिखाने की कोशिश की गई है जब पाकिस्तान ने यह दावा किया था कि वह एक न्यूक्लियर बॉम्ब बना रहा है। यह सब कुछ पाकिस्तान ने इसलिए किया था क्योंकि 1974 में इंडिया पहले ही न्यूक्लियर पावर बन चुका था जब पोखरण-1 का परीक्षण पूरी तरह से कामयाब हुआ था। अब पाकिस्तान को अपनी ताकत भी दिखानी थी, यही वजह थी कि 1978 में इस घटना को अंजाम दिया गया था।

सलाकार स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत नवीन कस्तूरिया के साथ होती है जो इंडियन एजेंट के रूप में पाकिस्तान जाते हैं ताकि वहां डेवलप हो रही न्यूक्लियर पावर से जुड़ी सभी जानकारी हासिल करके उसे कामयाब होने से रोका जा सके। वहीं साथ में आपको मौनी रॉय भी एक इम्पोर्टेंट रोल में देखने को मिलेंगी जो पाकिस्तान में फंसी हुई हैं। कैसे ये अपने देश वापस आएंगी, जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

यह एक ऐसी सीरीज है जिसमें आपको कई एलिमेंट्स एक साथ देखने को मिलेंगे जैसे स्पाई थ्रिलर के साथ-साथ खूब सारी पॉलिटिक्स और ड्रामा भी देखने को मिलेगा। शो की शूटिंग काफी अच्छी तरह से की गई है जिसकी पेसिंग भी फास्ट रखी गई है। शो को देखने पर आपको यह नहीं लगेगा कि आप किसी वेब सीरीज को देख रहे हैं, बल्कि इस तरह की पेसिंग के साथ बनाया गया है कि यह एक फिल्म जैसा फील देगी।

शो के माइनस और प्लस पॉइंट:

इंडिया और पाकिस्तान के टॉपिक पर बनी हम पहले भी कई फिल्में और शो देख चुके हैं, यही वजह है कि अब इस शो से हमें उम्मीदें थोड़ी ज्यादा थीं कि शायद कहानी में कुछ नयापन देखने को मिले, कुछ अलग दिखाने की कोशिश की जाए, लेकिन इस एक्सपेक्टेशन को छोड़कर आप यह शो देखें।

कहानी में कुछ भी नया नहीं है, उसी पुराने इंडिया और पाकिस्तान के टॉपिक पर शो को बनाया गया है जो हम कई बार एक्सपीरियंस कर चुके हैं, लेकिन उसके साथ ही शो में कई प्लस पॉइंट भी हैं कि एक पुरानी कहानी होने के बावजूद यह शो आपको पूरी तरह से बांधे रखता है और जरा सा भी बोरियत फील नहीं होने देता है।

निष्कर्ष:

ये शो एक ऐसी सीरीज की कैटेगरी में आने वाला शो है जो भले ही स्टोरी-वाइज कुछ भी नया प्रोवाइड न करें, लेकिन फिर भी आपको आखिरी तक जोड़े रखने की ताकत रखता है। सभी कैरेक्टर्स की अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।

अगर आपको इंडिया-पाकिस्तान से जुड़ी कहानी देखने में इंटरेस्ट है तो कुछ नए कलाकारों के साथ पुरानी कहानी को नए तरीके से इस शो में दिखाया गया है जिसे आप एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं अच्छे एक्सपीरियंस के लिए। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस शो को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

HBD Mahesh Babu 2025 : महेश बाबू पर मरती है हजारों लड़कियां पर वह एक नज़र में दिल दे बैठे नम्रता की सादगी पर

Arabia Kadali Review: पाकिस्तान में फंसे मछुआरे कैसे आएंगे अपने देश वापस, जानिए सच्ची घटना पर आधारित इस सीरीज के द्वारा

5/5 - (1 vote)

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now