Arabia Kadali Review: पाकिस्तान में फंसे मछुआरे कैसे आएंगे अपने देश वापस, जानिए सच्ची घटना पर आधारित इस सीरीज के द्वारा

Arabia Kadali Review

तेलुगु लैंग्वेज में बनी फिल्में तो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती हैं लेकिन अभी हाल ही में तेलुगु लैंग्वेज में बनी एक वेब सीरीज भी रिलीज की गई है जो अपने कंटेंट के बल पर लोगों को अपना दीवाना बना रही है। सीरीज का नाम है “अरबिया कडली” (Arabia Kadali) जिसे 8 अगस्त 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसकी ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज कर दिया गया है।

आपको बता दें कि इस सीरीज की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें आपको सस्पेंस थ्रिलर और एक्शन से भरपूर कंटेंट देखने को मिलेगा। अगर आप तेलुगु लैंग्वेज में बनी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो इससे पहले भी आपने ठंडेल Thandel नाम की एक फिल्म देखी होगी जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर नागा चैतन्य और साईं पल्लवी देखने को मिले थे। इस सीरीज का मुख्य उद्देश्य दर्शकों तक लोगों के उस दर्द को दिखाना है जो उन्होंने दिखाई गई सच्ची घटना के दौरान फेस किया था।

Arabia Kadali Review
Image Credit: Instagram

आइए जानते हैं कैसी है इस सीरीज की कहानी और इसे देखने के लिए आपको कितने एपिसोड देखने होंगे।

अरबिया कडली कास्ट टीम:

इस शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए सत्यदेव कंचरा, हर्ष रोशन, आनंदी जैसे कलाकारों के साथ सहायक लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए वामसी कृष्ण, चिंताकिंडी श्रीनिवास, हर्षा गंगावारापू, प्रभावती, भूवन सलुरु, लोकेश चेनना,बालू कोचहेरला,मानिकयम, रविंदर रेड्डी, हर श्रीनिवास सुरभि प्रभावती, भारत भाटिया, कोटा जयराम, अशोक वर्धन और आर के पिनापाला जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

स्टोरी:

Arabia Kadali सीरीज की कहानी की शुरुआत एक गांव से होती है जहां के सभी लोग मछुआरे होते हैं क्योंकि यह गांव एक समुद्र के किनारे बसा होता है। इन मछुआरों को आर्थिक रूप से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से वे लगातार मेहनत करते हैं और पैसा कमाने के लिए तत्पर रहते हैं।

Arabia Kadali Review In Hindi
Image Credit: Instagram

कहानी बद्री नाम के मेन कैरेक्टर के साथ आगे बढ़ती है जो अपने गांव के कुछ लोगों के साथ एक कंपनी के द्वारा प्रोवाइड की गई नाव की मदद से समुद्र में मछलियां पकड़ने निकलता है लेकिन कैसे और कब उनका यह सफर उन्हें पाकिस्तान की जेल तक पहुंचा देता है, यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।

कहानी में आपको बद्री की एक गर्लफ्रेंड गंगा भी देखने को मिलेगी जो अपने गांव में रहकर ही बद्री को वापस लाने के लिए कई तरह के उपाय करती है लेकिन क्या उसकी गर्लफ्रेंड के ये उपाय सक्सेसफुल रहेंगे? ये तो सीरीज देखकर ही पता चलेगा लेकिन दोनों की लव स्टोरी को जिस तरह से दिखाया गया है, उनकी लव स्टोरी सीरीज के लिए प्लस पॉइंट का काम करती है।

टोटल एपिसोड इनफॉरमेशन:

अरबिया कडली की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम लगभग आधे घंटे से 35 मिनट के आसपास का है। अमेज़न प्राइम वीडियो के प्लेटफॉर्म पर ये शो अवेलेबल है जिसकी हिंदी डबिंग भी काफी अच्छी की गई है।

Arabia Kadali Web Series Amazon Prime Video
Image Credit: Instagram

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

इस तरह की स्टोरी लाइन पर बनी हुई आपने पहले कई फिल्में देखी होंगी जिसकी वजह से कहानी आपको थोड़ी सी प्रेडिक्टेबल तो फील होगी लेकिन फिर भी कहानी इतनी ज्यादा इमोशनली है कि आप सब कुछ जानते हुए कि आगे क्या होने वाला है फिर भी कहानी से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे और हर एक कैरेक्टर के साथ भी जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।

यह जानने के लिए कि आगे क्या होने वाला है और क्या बद्री अपने साथियों के साथ सही सलामत पाकिस्तान से वापस अपने देश आ पाएगा, आप इस शो को लास्ट तक देखेंगे। अगर बात करें प्रोडक्शन क्वालिटी की तो वह भी आपको अच्छी देखने को मिलेगी जिस तरह से कहानी को रिप्रेजेंट किया गया है और एक्टर्स ने एक्टिंग दी है, यह एक बेस्ट सीरीज साबित होती है। सीरीज की पेसिंग भी काफी अच्छी है जिसकी वजह से बोरिंग फील नहीं होता है।

निष्कर्ष:

अगर आपको सच्ची घटना पर आधारित शो या फिल्में देखना पसंद है और उसके साथ ही जब कहानी हमें ये दिखाती है कि कैसे दूसरे देश में फंसे हुए लोगों को दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो कहानी और भी ज्यादा कनेक्टेबल हो जाती है। कुछ ऐसे ही इमोशन्स से भरपूर कहानी आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगी जिसमें कुछ ब्रूटल सीन्स भी डाले गए हैं।

फिल्मीड्रिप की तरफ से अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ अरबिया कडली को इमोशनली कनेक्टिविटी बनाने वाले एलिमेंट्स की वजह से 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है। ये सीरीज एक बार मस्ट वॉच की केटेगरी में आती है जो आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगी।

READ MORE

Andaaz 2 Review 2025: क्या अक्षय कुमार की अंदाज़ फिल्म को टक्कर दे पायेगी? अंदाज़ 2

Biggboss 19 Confirm Contestants : बिगबॉस 19 की कन्फर्म लिस्ट मे शामिल हुए यह सितारे कहीं यह आपके भी फेवरेट तो नहीं

5/5 - (1 vote)

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now