कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिगबॉस 19 (Biggboss 19), 24 अगस्त से दर्शकों के बीच आने वाला है। दर्शक जितना ज्यादा इस शो का इंतजार कर रहे है उससे कहीं ज्यादा शो के नए कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए उत्साहित है। इस बार शो में नए थीम्स के साथ नए नए कंटेस्टेंट भी देखने को मिलेंगे। मेकर्स ने कई सितारों को बिगबॉस के नए सीजन के लिए अप्रोच किया है जिस में से कुछ चेहरे biggboss tazakhabar की रिपोर्ट के अनुसार कन्फर्म लिस्ट में शामिल हुए।
धीरज धूपर: (Dheeraj Dhoopar)
कुंडली भाग्य में करण लूथरा का लोकप्रिय किरदार निभाने वाले धीरज धूपर कई टीवी धारावाहिकों में नज़र आ चुके है जिसमें माता पिता के चरणों में स्वर्ग,ससुराल सिमर का ,रब से है दुआ और शेरदिल शेरगिल जैसे धारावाहिक शामिल है।
काफी समय से धीरज धूपर को लेकर यह चर्चाएं हो रही थी कि वह बिगबॉस 19 का हिस्सा बनने वाले है। अब बिगबॉस ताज़ा खबर की माने तो धीरज धूपर बिगबॉस के कन्फर्म कंटेस्टेंट लिस्ट में शामिल हो गए है।
हुनर हाली: (Hunar Hali)
हुनर हाली एक टीवी अभिनेत्री है जिन्होंने कहानी घर घर की टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की। वह छल शय और मात,मुक्ति बंधन,एक बंद इश्क,थपकी प्यार की,पटियाला बेब्स और दहलीज जैसे टीवी धारावाहिकों में नज़र आ चुकी है।
हुनर हाली के फैंस उन्हें बिगबास में देखने के लिए काफी उत्साहित है,रिपोर्ट्स की माने तो हुनर को भी कन्फर्म कंटेस्टेंट लिस्ट में रखा गया।
सिंगर श्रीराम चंद्र: (Sreerama Chandra)
सिंगर श्रीराम चन्द्र को मेकर्स ने बिगबॉस के सीजन 19 के लिए अप्रोच किया था,और बिगबॉस ताज़ा ख़बर के अनुसार उन्होंने यह ऑफर एक्सेप्ट कर लिए वह बिगबॉस के घर में एंट्री करने के लिए तैयार है।
श्रीराम अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को दीवाना बनाकर इंडियन आइडल 5 के विजेता बने थे। अब देखना यह है कि वह बिगबॉस के घर में किस रणनीति के साथ आते है।
अपूर्वा मखीजा: (Apoorva Mukhija)
करण जौहर के शो द ट्रेटर्स में दिखाई देने वाली अपूर्वा मखीजा एक यूट्यूबर है जिन्होंने 21 साल की उम्र में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की वह अपनी बेबाकी और फैशन के लिए जानी जाती है।
द ट्रेटर्स शो करने के बाद अब अपूर्वा बिगबॉस 19 में एंट्री ले सकती है बताया जा रहा की की अपूर्वा मखीजा का नाम भी बिगबॉस 19 के कन्फर्म कंटेस्टेंट लिस्ट में शामिल है।
READ MORE