किस फिल्म की हो रही है ज्यादा चर्चा?

Published: Fri Aug, 2025 11:23 AM IST
War 2 vs Coolie Box Office DAY 1

Follow Us On

इन दिनों बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा दो फिल्मों को लेकर हो रही है, जोकि War 2 और Coolie हैं। दोनों ही फिल्में रिलीज़ से पहले जबरदस्त सुर्खियों में हैं और इनकी एडवांस बुकिंग को लेकर फैंस के बीच गजब का एक्साइटमेंट बना हुआ है। आइए जानते हैं, आखिर किस फिल्म का क्रेज़ है ज्यादा और एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में किसने मारी बाज़ी।

War 2: दमदार फ्रेंचाइज़ी की वापसी

अगर बात करें War 2 की, तो यह फिल्म Hrithik Roshan और Jr NTR की जोड़ी के साथ एक बड़ी एक्शन फिल्म के तौर पर देखी जा रही है। Yash Raj Films की ‘SPY यूनिवर्स’ सीरीज़ की यह फिल्म जबरदस्त एक्शन और थ्रिल की गारंटी देती है।

‘War’ फ्रेंचाइज़ी के पहले पार्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था, ऐसे में दूसरी फिल्म के लिए दर्शकों में खासा उत्साह है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, War 2 की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही घंटों में हज़ारों टिकट्स बिक गए। मल्टीप्लेक्स चैन्स और बुकिंग ऐप्स पर वॉर 2 की डिमांड काफी तगड़ी दिख रही है, जो इस फिल्म की ओपनिंग को शानदार बना सकती है।

Coolie: South Star की पावर!

वहीं दूसरी तरफ Coolie भी फैंस में काफी पॉपुलर है। यह फिल्म साउथ सुपरस्टार Jr NTR की है, जो अपनी हर फिल्म से एक नया रिकॉर्ड बनाते हैं। फिल्म का लुक, गानों के टीज़र और पोस्टर पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हैं। Coolie की एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त है, खासकर साउथ इंडिया के शहरों में सिनेमाघरों में लोग एडवांस टिकट खरीदने के लिए लाइनों में लगे हैं।

अभी तक की जानकारी के अनुसार, Coolie की एडवांस बुकिंग की ग्रोथ रेट War 2 से टक्कर ले रही है, जो दिखाता है कि हिंदी और साउथ दोनों दर्शकों में Coolie के लिए बेताबी है।

किसकी एडवांस बुकिंग में है बढ़त?

War 2 ने नॉर्थ इंडिया के मल्टीप्लेक्स में एडवांस बुकिंग में बढ़त बना रखी है, तो वहीं Coolie ने साउथ और कुछ मेट्रो सिटीज़ में।। सोशल मीडिया ट्रेंड्स और टिकट बुकिंग डेटा देखकर कहा जा सकता है कि दोनों फिल्मों का मुकाबला जबरदस्त रहेगा।

कौन मारेगा बॉक्स ऑफिस पर बाज़ी?

फिलहाल War 2 और Coolie, दोनों ही फिल्मों का एडवांस बुकिंग डेटा बेहद मजबूत है। अब देखना यह है कि रिलीज़ के बाद कौन सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद आती है और आखिर में बॉक्स ऑफिस पर किसका दबदबा रहेगा।

READ MORE

जन्माष्टमी 2025 के मौके पर वायरल हुआ खेसारी लाल यादव का वीडियो

Kelley Mack Death: टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस केली मैक का निधन: 33 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

War 2 Advance Booking: कब से शुरू होगी टिकट की बुकिंग? पहली ही दिन पार होगा 50 करोड़ का आंकड़ा!

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts