स्त्री 2 में दमदार कॉमेडी करने वाले अपार शक्ति ने कि थी रेडियो जॉकी से करियर की शुरुआत

by Anam
aparshakti khurana tv shows movies wife net worth

aparshakti khurana tv shows movies wife net worth:हाल ही में 15 अगस्त को श्रद्धा कपूर और राज कुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री 2 में बिट्टू का किरदार निभाने वाले अपार शक्ति खुराना ने अपने करियर की शुरूआत रेडियो जॉकी से की थी, दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में भी सपोर्टिंग एक्टर का काम कर चुके हैं और अपार शक्ति और कोई नहीं बल्की अभिनेता आयुष्मान खुराना के भाई है।

परिवार, आयु, लव लाइफ

अपार शक्ति खुराना का जन्म 18 नवंबर 1987 में चंडीगढ़ में हुआ था, इस हिसाब से उनकी वर्तमान आयु 37 साल है I बात करे परिवार की तो इनके पिता का नाम पी खुराना और मां का नाम सोनम खुराना है,इनके भाई का नाम आयुष्मान खुराना है जो बॉलीवुड एक्टर और एंकर है।


अपार शक्ति की पत्नी का नाम आकृति खुराना है इनकी लव मैरिज थी दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ दोनों ने काफी दिन एक दूसरे को डेट किया और 7 सितंबर 2014 को दोनों ने शादी कर ली।

रेडियो जॉकी से करियर की शुरूआत

अपार शक्ति को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था इसलिए वह क्रिकेट में ही अपना कैरियर बनाना चाहते थे, साथ ही उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में बिग एफएम दिल्ली में रेडियो जॉकी के तौर पर काम किया जिससे वह काफी खुश भी थे पर फिर अचानक इनके मन में एक्टर बनने का ख्याल आया और इनहोने एक्टिंग सीखी।अभिनेता बनने का सपना लेकर इनको काफी संघर्ष करना पड़ा और फिर कड़ी मेहनत के बाद इन्होनें 2016 में फिल्म सात उचक्के में सहायक भूमिका के रूप में काम किया और यहीं से इनका फिल्मी करियर शुरू हुआ।

अपार शक्ति खुराना फिल्म और सीरीज़

बात करे फिल्मो की तो इनको सात उचक्के से सपोर्टिंग रोल के तौर पर काम करने का तो मौका मिला पर ये फिल्म फ्लॉप रही और अपार दर्शकों पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।इसी साल यानी 2016 में एक और फिल्म में सहायक भूमिका में काम किया और वह थी आमिर खान की फिल्म दंगल जो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इस फिल्म से इनको एक नई उड़ान मिली।इसके बाद ये साल 2017 में आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां में नजर आए।


साल 2018 में सुनाक्षी सिन्हा की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी में सपोर्टिंग रोल के तौर पर काम किया।
साल 2018 में ही श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री में नजर आए जहां इन्होंने राजकुमार राव के दोस्त का किरदार निभाया था और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई।


इसके बाद वह फिल्म राजमा चावल,लुका छुपी,जबरिया जोड़ी, पति पत्नी और वो, स्ट्रीट डांसर ,हेलमेट ,हम दो हमारे दो जैसी फिल्मों में भी नजर आए, साल 2019 में अपार शक्ति खुराना ने पहली बार अपने भाई आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बाला में काम किया जिसमें आयुष्मान खुराना के साथ यामी गौतम भी नजर आईं थीं।


और हाल ही में आई स्त्री2 जिसमें अपार शक्ति खुराना राजकुमार राव के दोस्त बिट्टू का किरदार निभाते नजर आए फिल्म की कहानी तो अच्छी थी ही साथ ही फिल्म के कलाकारों की कॉमेडी भी काफी पसंद की गई और ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषिट कर दी गई है।

बात करे वेबसीरीज की तो ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर जुबली वेबसीरीज़ में भी नज़र आये इस सीरीज में इनके साथ अदिति राव हैदरी, राम कपूर,प्रोसेनजीत चटर्जी और स्वेता बसु प्रसाद जैसे कलाकार भी शामिल थे और इस सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज फिल्मफेयर अवार्ड, बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज, बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज, बेस्ट डायरेक्टर ड्रामा सीरीज जैसे अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।

नागा चैतन्य ने अपनी दूसरी शादी की तयारी को ले कर शेयर किये अपने प्लान, बहुत जल्द बनेंगे दूल्हा।

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment