ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन से दो बेटे है एक बेटा रिहान और दूसरा रिदान है। हाल ही में 17 साल के रिदान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें ऋतिक रोशन के बेटे रिदान रोशन घबराए हुए नज़र आ रहे है। इस वीडियो को देखकर पेपराजी की हरकत पर एक बार फिर से सवाल उठे है जानते है क्या है पूरा मामला।
रिदान को घेरा पेपराजी ने:
हाल ही में रिदान रोशन को मुंबई में स्पॉट किया गया जहां पेपराजी ने उन्हें घेरने की कोशिश की और बराबर पीछा करते रहे। इस वायरल वीडियो में रिदान काफी घबराए हुए नज़र आ रहे है। पेपराजी ने हद तो तब पार की जब रिदान गाड़ी में बैठ गए उसके बावजूद गढ़ी के शीशे से उन्हें कैप्चर किया जा रहा था। इस वीडियो में रिदान की असहजता साफ नज़र आ रही थी। और पेपराजी की इस हरकत पर एक बार फिर से सवाल उठे है।
यूजर्स ने लगाई फटकार:
इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स पपराजी पर भड़कते नज़र आए एक ने लिखा “जब वह अनकंफर्टेबल है तो क्यों उसका पीछा कर रहे है”, एक ने लिखा “अब एक छोटे बच्चे को तो छोड़ ही दो इन लोगों को किसी की प्राइवेसी का ख्याल नहीं है”। तो वहीं एक ने लिखा “इनको किसने हक दिया इस तरह से पीछा करने का”। ये पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सेलिब्रिटी को असहज महसूस कराया गया हो इससे पहले भी कई सेलिब्रिटी पेपराजी की इन हरकतों पर आपत्ति जता चुके है।
पहले भी सिलेब्रिटी ने जताई थी आपत्ति:
इससे पहले ज़रीन खान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पैप्स से इशारे से कह रही थी कि फेस को कैप्चर करो मेरी बैक को नहीं। उन्होंने ये इसलिए कहा था क्योंकि कई बार पपराजी एक्ट्रेस की बैक को जूम कर कर कैप्चर करते है जिससे कई बार एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल हुईं है। इसके अलावा पारस छाबड़ा भी शेफाली जरीवाला की मौत के समय पेप्स पर भड़कते नजर आए थे। अब रिदान की इस वीडियो को देखकर यूजर्स फिर से पपराजी की हरकत पर सवाल उठा रहे है।
READ MORE
Biggboss 19: बिगबॉस के घर में टीवी सीरियल झनक की यह अदाकारा आ सकती है नज़र ,जाने पूरी खबर