अगर आप भी उन फैंस में से हैं जो जेनी हान की किताबों पर बनी इस सीरीज के दीवाने हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। “द समर आई टर्न्ड प्रिटी” का सीजन 3 चल रहा है और अब सबकी नजरें इसके “एपिसोड 5” पर टिकी हैं। ये सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है, जहां बेली की जिंदगी, कजिन्स बीच और उसके रोमांटिक ट्विस्ट्स ने सबको बांध रखा है। आज हम बात करेंगे इस एपिसोड की रिलीज डेट, टाइम और कुछ दिलचस्प बातों की।
एपिसोड 5 की रिलीज डेट क्या है?
अमेज़न प्राइम ने कंफर्म किया है कि “द समर आई टर्न्ड प्रिटी” सीजन 3 का एपिसोड 5 भारत में 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगा। ये सीजन जुलाई 2025 से शुरू हुआ था और हर हफ्ते इसके नए एपिसोड आ रहे हैं,पहले एपिसोड्स की तरह ये भी वीकली रिलीज पैटर्न फॉलो कर रहा है।
अगर आप ग्लोबल रिलीज की बात करें, तो ये यूएस में 13 अगस्त 2025 की शाम को आएगा, लेकिन इंडियन टाइम जोन में ये अगले दिन सुबह उपलब्ध होगा। प्राइम सब्सक्राइबर्स इसे तुरंत देख सकेंगे, बिना किसी डिले के।
We finally saw the drama unfold from Conrad’s perspective in The Summer I Turned Pretty season 3 episode 5, and frankly, Belly has never seemed more of a monster. https://t.co/7EvB6rjVJx
— TechRadar (@techradar) August 6, 2025
रिलीज का टाइम और कैसे देखें?
भारत में द समर आई टर्न्ड प्रिटी एपिसोड 5 सुबह 5:30 बजे IST से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। ये टाइमिंग पैसिफिक डे लाइट टाइम (PDT) पर आधारित है, जहां यूएस में ये रात 5 बजे PDT रिलीज होता है। अगर आप दूसरे देश में हैं, तो लोकल टाइम जोन चेक करें जैसे यूके में ये दोपहर 1 बजे BST आएगा। देखने के लिए अमेज़न प्राइम ऐप या वेबसाइट पर जाएं और सब्सक्रिप्शन चेक करें।
क्या उम्मीद करें इस एपिसोड से?
पिछले एपिसोड्स में बेली, कोनराड और जेरेमिया के बीच का ट्रायंगल और इमोशनल ड्रामा पीक पर पहुंचा है। एपिसोड 5 में स्टोरी कजिन्स बीच पर और गहराई लेगी, जहां फैमिली सीक्रेट्स और रोमांस के नए ट्विस्ट्स आने की उम्मीद है।
जेनी हान ने खुद कहा है कि ये सीजन किताबों से इंस्पायर्ड है, लेकिन इसमें कुछ सरप्राइज एलिमेंट्स भी ऐड किए गए हैं। फैंस का कहना है कि ये एपिसोड सीजन के टर्निंग पॉइंट हो सकता है, जहां बेली का डिसीजन सब बदल देगा। ट्रेलर से लगता है कि बीच पार्टी और इमोशनल मोमेंट्स हाइलाइट होंगे।
क्यों है ये सीरीज इतनी पॉपुलर?
ये शो यूथ के बीच हिट है क्योंकि ये रिलेटेबल है जिसमे समर वेकेशन, पहला प्यार और फैमिली बॉन्ड्स जैसी चीज़ें देखने को मिलती हैं। सीजन 3 में टेलर स्विफ्ट के गाने और बेहतरीन कास्ट (लोला टंग, क्रिस्टोफर ब्राइनी) ने इसे और मजेदार बनाया है। रेटिंग्स देखें तो IMDb पर इसे 7.4/10 अंक मिले है।
FAQ
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3 का एपिसोड 5 कब रिलीज होगा?
एपिसोड 5 भारत में 14 अगस्त 2025 को सुबह 5:30 बजे IST पर अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3 एपिसोड 5 को कहां देख सकते हैं?
एपिसोड अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ आप इसे ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं।
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3 एपिसोड 5 का रिलीज टाइम क्या है?
भारत में सुबह 5:30 बजे IST, यूएस में 13 अगस्त 2025 को शाम 5:00 बजे PDT, और यूके में दोपहर 1:00 बजे BST।
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3 में कितने एपिसोड हैं?
सीजन 3 में कुल 11 एपिसोड हैं, जो 17 सितंबर 2025 तक हर बुधवार को रिलीज होंगे।
मुख्य कलाकार कौन हैं?
लोला टंग (बेली), क्रिस्टोफर ब्राइनी (कोनराड), और गेविन कैसालेग्नो (जेरेमिया) मुख्य भूमिकाओं में हैं।
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3 एपिसोड 6 कब आएगा?
13 अगस्त 2025
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3 एपिसोड 7 कब आएगा?
20 अगस्त 2025
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3 एपिसोड 8 कब आएगा?
27 अगस्त 2025
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3 एपिसोड 9 कब आएगा?
3 सितंबर 2025
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3 एपिसोड 10 कब आएगा?
10 सितंबर 2025
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3 एपिसोड 11 कब आएगा?
(फिनाले): 17 सितंबर 2025
READ MORE
War 2 Review: वॉर 2 का पहला रिव्यु आया सामने, जानें।
Andhera Web Series: रिलीज़ डेट, कहानी, एक्टर्स और रोमांचक अपडेट्स”