John Abraham Tehran to Release on ZEE5 on August 14:एक ऐसी प्रोडक्शन कंपनी जिसके साथ सुपरहिट फिल्मों का तांता लगा हुआ है जिसने हाल ही में विक्की कौशल की छावा स्त्री 2 और मुंज्या जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। इस प्रोडक्शन कंपनी का नाम मैडॉक फिल्म्स है और इन्ही की ओर से जॉन अब्राहम के साथ एक और फिल्म की घोषणा की जा चुकी है।
फिल्म का नाम है तेहरान, जो वैसे तो 2023 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से यह फिल्म बार-बार विलंबित होती रही। अब अंततः जॉन अब्राहम की यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। आइए जानते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जॉन अब्राहम की तेहरान फिल्म को रिलीज किया जाएगा।

जॉन अब्राहम की तेहरान फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म
निर्देशक अरुण गोपालन और मैडॉक फिल्म्स की तेहरान में जॉन अब्राहम के साथ मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। अंततः यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। मैडॉक की फिल्म होने के बावजूद इसे सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जा रहा है। तेहरान को ZEE5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। ZEE5 अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में लगातार पेश कर रहा है।
जहां पहले ZEE5 का ओटीटी प्लेटफॉर्म काफी सुस्त दिखाई देता था अब यह बुलेट ट्रेन की तरह रफ्तार पकड़ चुका है। जॉन अब्राहम की तेहरान फिल्म को ZEE5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 14 अगस्त से रिलीज किया जाएगा। वहीं, 15 अगस्त से जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल को ZEE5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में रिलीज किया जाएगा। इस तरह, 14 और 15 अगस्त को दो बेहतरीन और शानदार फिल्में ZEE5 पर देखने को मिलेंगी।
तेहरान ट्रेलर रिव्यू
वार दो और कुली को टक्कर देने के लिए जॉन अब्राहम अपनी फिल्म तेहरान को डायरेक्ट ओटीटी पर प्रीमियर करने जा रहे हैं, जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर देखा जा सकता है। पर, अगर इसे सीधे सिनेमाघर में रिलीज किया जाता, तब सिनेमैटिक एक्सपीरियंस लेने में ज्यादा मजा आने वाला था। ट्रेलर का एक महत्वपूर्ण काम यह है कि वह शुरुआत से लेकर अंत तक दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करे। ठीक वैसा ही ट्रेलर तेहरान का कट किया गया है।
JOHN ABRAHAM: 'TEHRAN' TRAILER UNVEILS – PREMIERES 14 AUG 2025 ON ZEE5… Inspired by true events… The much-awaited #TehranTrailer is now LIVE.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 1, 2025
Starring #JohnAbraham, #ManushiChhillar, and #NeeruBajwa, #Tehran premieres on 14 Aug 2025, only on #Zee5.#MaddockFilms |… pic.twitter.com/cxecRcyABf
फिल्म की कहानी रियल बेस्ड इंसिडेंट पर आधारित है जब दिल्ली में इजरायल दूतावास की गाड़ी में एक बम धमाका हुआ था। इजरायल की गाड़ी पर अटैक होना वह भी दिल्ली में इसलिए आश्चर्यजनक था क्योंकि इजरायल की एजेंसी को दुनिया की टॉप एजेंसियों में गिना जाता है। यह ब्लास्ट उस समय इंटरनेशनल मार्केट में चर्चाओं का विषय बन गया था।
इस कहानी में कुछ ऐसा दिखाया जाने वाला है कि जब भारत इस चीज की जांच करता है तो वह अपने एक ऑफिसर को तेहरान भेजता है, जो कि जॉन अब्राहम हैं। जॉन अब्राहम जब तेहरान पहुंचते हैं, तब वहां कुछ ऐसा हो जाता है कि भारत भी उन्हें छोड़ देता है और इजरायल भी छोड़ देता है। अब जो कुछ भी झेलना है वह जॉन अब्राहम को अकेले रहकर ही झेलना पड़ेगा।
वॉर टू भी स्पाई एजेंट पर आधारित है, वही तेहरान भी एक स्पाई एजेंट पर आधारित कहानी दिखाई पड़ती है। पर जॉन अब्राहम की तेहरान स्पाई एजेंट को पीछे रखकर, कहानी में एक पार्टिकुलर व्यक्ति की इमोशनल कहानी को ज्यादा दिखाया जाने वाला है। फिलहाल, तेहरान का ट्रेलर कुछ इस तरह से है कि इसे देखने के बाद मन में जिज्ञासा उत्पन्न होती है कि ZEE5 पर प्रीमियर होने के बाद एक बार तो यह फिल्म देखी ही जा सकती है।
READ MORE
जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरला ओटीटी रिलीज डेट, OTT release date of Janaki V Vs State of Kerala