detective ujjwalan malayalam crime thriller review:मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह की क्राइम थ्रिलर सस्पेंस फिल्में दी हैं उन्हें देखते हुए अब जब भी इस फिल्म इंडस्ट्री की ओर से कोई भी फिल्म आती है हमारे मन में एक आशा जाग जाती है कि अब इस बार भी कुछ नया देखने को मिलने वाला है।
ऐसी ही एक फिल्म, जिसका नाम है डिटेक्टिव उज्ज्वलन, नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दी गई है। फिलहाल अभी इसे हिंदी में रिलीज़ नहीं किया गया है यह अभी अपनी मूल भाषा में ही ओटीटी पर उपलब्ध है। इसका निर्देशन किया है नवोदित ने और यहाँ पर मुख्य किरदार में दिखाई देंगे ध्यन श्रीनिवासन जो उज्ज्वल का किरदार निभाते नज़र आते हैं। आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म क्या यह हमारा समय व्यतीत करने में कामयाब रहती है आइये जानते है अपने इस रिव्यु के माध्यम से ।

कहानी
कहानी प्लाचिक्कावु नाम के एक गाँव की है जहाँ चोरी, मारपीट के छोटे-मोटे केस यहाँ के पुलिस स्टेशन में आते रहते हैं जिन्हें सुलझाने में गाँव में रहने वाला उज्ज्वल पुलिस वालों का सहयोग करता है। अब सिलसिलेवार ढंग से गाँव में मर्डर शुरू हो जाते हैं।
इस मर्डर करने वाले को बूगीमैन कहा जाता है। अब डिटेक्टिव उज्ज्वल किस तरह पुलिस वालों की एक टीम बनाकर इस सीरियल किलर को पकड़ता है, आखिर वह इन सभी मर्डर को क्यों अंजाम दे रहा है यही सब कहानी में हमें आगे देखने को मिलता है, जो रहस्य और रोमांच के साथ दर्शकों को फिल्म से बाँधे रखता है। इस तरह की कहानी पहले भी बहुत सी फिल्मों में देखी जा चुकी है। अगर देखा जाए तो यहाँ कुछ भी नया परोसा नहीं गया है पर फिर भी जिस तरह से कहानी आगे की ओर बढ़ती है वह देखने में मज़ा ज़रूर देता है।
क्या खास है इस फिल्म में

कहानी आकर्षक और मनोरंजक है। मैं अगर अपनी बात करूँ तो मुझे मलयालम फिल्में देखना पसंद है, तब मुझे इस फिल्म ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया है। जिस तरह से मलयालम फिल्मों में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाता है वैसा ही कुछ यहाँ भी देखने को मिलता है। फिल्म की शुरुआत में हल्के-फुल्के कॉमेडी सीन और हँसी-मज़ाक के साथ की जाती है पर जैसे ही फिल्म आगे बढ़ती है तेज़ी के साथ दर्शकों को आकर्षित करके बुलेट ट्रेन की रफ्तार के साथ आगे बढ़ने लगती है।
निर्देशक नवोदित ने कहीं से भी कहानी को पूर्वानुमानित नहीं बनने दिया है। क्लाइमेक्स में जो राज़ बाहर आता है उसे देख एक दर्शक के तौर पर मुझे हैरानी हुई कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। जिस तरह से मर्डर इन्वेस्टिगेशन चलती है देखकर अच्छा लगता है क्योंकि एक छोटे से गाँव में जहाँ बुनियादी चीज़ों के लिए जूझना पड़ता है वहाँ पर किस तरह से इस केस की गुत्थी को सुलझाया जाता है वह हैरान करने वाला है।
Case endhaayalum Ujjwalan is always standing on business 🕵️♂️
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) July 10, 2025
Watch Detective Ujjwalan on Netflix, out 11 July in Malayalam.#DetectiveUjjwalanOnNetflix pic.twitter.com/ETi6nKJmsg
टेक्निकल पॉइंट
बीजीएम उतना खास नहीं है उसे थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था क्योंकि इस तरह की मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर में बीजीएम की अहम भूमिका रहती है। सिनेमाटोग्राफी लाजवाब है गाँव का वातावरण दिल और दिमाग को सुकून देने का काम करता है। कलर ग्रेडिंग और कैमरा वर्क ठीक-ठाक है। फिल्म को बहुत बड़े बजट में नहीं बनाया गया है, पर जितना बजट था, उसमें यह एक अच्छी फिल्म बनकर तैयार हुई है।
निष्कर्ष
यह फिल्म आपका मनोरंजन करने में पूरी तरह से सफल रहती है, कहीं से भी निराश नहीं करती। शुरू से लेकर अंत तक इसे देखकर मज़ा आता है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं पाँच में से तीन स्टार की रेटिंग। ध्यन श्रीनिवासन के अभिनय और निर्देशक की रचनात्मकता के लिए यह फिल्म एक बार तो देखी ही जा सकती है।
READ MORE
120 Bahadur Teaser: फरहान अख्तर की फिल्म रेजांग ला की वीरगाथा को लाएगी