Naagin 7 Cast :नागिन-7 रिलीज डेट, कास्ट, स्टोरीलाइन और अपडेट्स का पूरा ओवरव्यू

Naagin 7 Cast update aug 2025

Naagin 7 Cast: अगर आप भी टीवी के उन शोज के फैन हैं जो सस्पेंस ड्रामा और सुपरनैचुरल पावर से भरे होते हैं, तो नागिन सीरीज का नाम तो सुना ही होगा। एकता कपूर की ये हिट फ्रैंचाइजी अब अपने सातवें सीजन में एंट्री करने वाली है। NAAGIN 7 की कास्ट को लेकर काफी हाइप है, क्योंकि हर सीजन में नए ट्विस्ट्स के साथ नए स्टार्स आते हैं। चलिए जानते हैं।

नागिन 7 की स्टोरीलाइन और कास्ट का ओवरव्यू

NAAGIN-7 की कहानी पिछले सीजन्स की तरह ही नागिन के इन्तेक़ाम और लव स्टोरी पर बेस्ड है, लेकिन इस बार और भी ज्यादा नए ट्विस्ट्स के साथ देखने को मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक ये सीजन 2025 के अंत में लॉन्च हो सकता है शो में मिथिकल एलिमेंट्स को हाइलाइट किया जाएगा।

नागिन-7 कास्ट की बात करें तो लीड रोल में ‘तेजस्वी प्रकाश’ फिर से नजर आ सकती हैं, जो नागीन-6 में प्रथा के रोल से फेमस हुईं थी, उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने फैंस को दीवाना बना रखा है। साथ ही मेल लीड के तौर पर अर्जुन बिजलानी या कोई नया चेहरा जैसे करण कुंद्रा को कंसीडर किया जा रहा है। ये कास्टिंग डिसीजन शो की टीआरपी को और ऊपर ले जाने के लिए सोची समझी है क्योंकि तेजस्वी की पॉपुलैरिटी बिग बॉस से ही चली आ रही है।

मुख्य कलाकारों की डिटेल्स और उनके रोल्स

तेजस्वी प्रकाश नागिन के रूप में वापसी करेंगी,लेकिन इस बार उनका कैरेक्टर पिछली बार से भी ज्यादा पावरफुल और इमोशनल होगा। उनके ऑपोजिट अगर अर्जुन बिजलानी कन्फर्म होते हैं, तो वो वह एक मिस्ट्री मैन का रोल प्ले करेंगे, जो नागिन की जिंदगी में नए ट्विस्ट लाएगा। सपोर्टिंग कास्ट में सुरभि चंदना का कमबैक हो सकता है, जो पहले सीजन्स में नजर आ चुकी हैं।

Naagin 7Cast
Image Credit: X

नए चेहरों में शालिन भनोट या प्रियंका चाहर चौधरी जैसे एक्टर्स को शामिल किया जा रहा है, जो शो को फ्रेश फील देंगे और विलेन के रोल में अनीता हसनंदानी फिर से धमाल मचा सकती हैं।

ये सारे एक्टर्स टीवी इंडस्ट्री के एक्सपीरियंस्ड प्लेयर्स हैं जिन्होंने ‘ये है मोहब्बतें’ या ‘बिग बॉस’ जैसे शोज में अपनी एक्सपीरयंस दिखाई है। यही वजह है की फैंस को इनकी केमिस्ट्री का बेसब्री से इंतजार है।

शो का फ्यूचर

NAAGIN-7 की कास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि फैंस चाहते हैं कि पुराने स्टार्स जैसे मौनी रॉय या सुरभि ज्योति कैमियो करें, ताकि ये नया सीज़न भी बेहतर हो सके।

ये शो हमेशा से ही भारतीय माइथोलॉजी को एंटरटेनिंग तरीके से पेश करता आया है और इसकी कास्ट का सिलेक्शन भी इसमें बड़ा रोल प्ले करता है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला तो ये सीजन टीआरपी चार्ट्स पर राज करेगा।

READ MORE

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी की दुनिया में फिर मचा ड्रामा “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” के सेट्स पर हुआ बवाल?

Coolie vs War 2 Advance Booking : बॉक्स ऑफिस पर राजिनीकांत का दबदबा, ऋतिक-जूनियर एनटीआर पीछे

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts