4 अगस्त 2025
इंडियाज़ बिगेस्ट फूडी
यह एक रियलिटी शो है जिसे जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 4 अगस्त 2025 से रिलीज़ कर दिया जाएगा। यह शो 100 फूडीज़ के साथ आगे बढ़ेगा जिसमें 13 इंसान चैलेंजेस दिए जाएंगे। पार्टिसिपेंट्स को स्पाइसी स्ट्रीट फूड से लेकर बाहुबली थाली तक के चैलेंज एक्सेप्ट करने होंगे।
कबूतर बाज़
ये एक पंजाबी फिल्म है जिसे चौपाल के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 4 अगस्त 2025 को रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म की कहानी राजवीर और शाखा के चारों ओर घूमती है जो कबूतरों के बीच कम्पटीशन कराते हैं।
5 अगस्त 2025
टेढ़ा मेढ़ा चल कनाडा
यह पंजाबी लैंग्वेज में बनी फिल्म है जिसकी कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। कहानी एक ऐसी फैमिली को दिखाती है जो 12 साल के बाद कनाडा से डिपोर्ट की जाती है। यह फिल्म चौपाल के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5 अगस्त 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी।
मेरे पापा सुपर हीरो
ज़ी सिनेमा के टीवी चैनल पर 5 अगस्त 2025 को यह फिल्म शाम के 3 बजे हिंदी लैंग्वेज के साथ प्रीमियर की जाएगी। यह 2024 की फिल्म है जिसमें 9 साल की एक लड़की की कहानी दिखाई गई है जो अपने पिता को सुपर हीरो साबित करने के लिए स्ट्रगल करती है।
5D
यह सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर फिल्म है जिसे ज़ी सिनेमा के टीवी चैनल पर पहली बार शाम 5:30 बजे 5 अगस्त 2025 को रिलीज़ किया जाएगा। यह कन्नड़ लैंग्वेज में बनी फिल्म है जिसे 2024 में थिएटर में रिलीज़ किया गया था, अब इस फिल्म का टीवी प्रीमियर किया जाएगा।
Paranthu Po
तमिल लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसकी कहानी रोड म्यूज़िकल कॉमेडी से भरपूर है, अब हिंदी और साउथ इंडियन लैंग्वेज में जियो हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5 अगस्त 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ
वीडियो ऑन डिमांड पर 5 अगस्त 2025 से इंटरनेशनली अमेज़ॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को 5 अगस्त 2025 से रिलीज़ कर दिया जाएगा। एक्शन और साइंस फिक्शन से भरपूर इस फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 2 घंटा 13 मिनट का समय देना होगा।
6 अगस्त 2025
द पिक अप
एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में 6 अगस्त 2025 को रिलीज़ की जाएगी। फिल्म की कहानी हाइस्ट से जुड़ी हुई है जिसे देखने के लिए आपको 1 घंटा 34 मिनट का समय देना होगा।
मैं तेनु फेर मिलांगी
पंजाबी लैंग्वेज में बनी ये ड्रामा फिल्म चौपाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 अगस्त 2025 से देखने को मिलेगी जिसमें कहानी तीन जनरेशन के साथ आगे बढ़ती है। फिल्म का रनिंग टाइम 1 घंटा 6 मिनट का है। मुख्य कलाकारों में चंचल खुराना, मधु श्री और सुप्रिया श्री जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
इवनिंग शैडोज़
एक मेलोड्रामा फिल्म है जिसका रनिंग टाइम एक घंटा 42 मिनट का है। ये फिल्म बुक माय शो पर 7 अगस्त 2025 से देखने को मिल जाएगी।
निमिता मट्टरा
मिस्ट्री से भरपूर साउथ इंडियन फिल्म जिसकी कहानी साइकोलॉजिकल ड्रामा से भरपूर है, बुक माय शो पर 6 अगस्त 2025 से देखने को मिलेगी। कन्नड़ लैंग्वेज में बनी फिल्म को देखने के लिए 2 घंटा 2 मिनट का समय देना होगा।
राख
मराठी लैंग्वेज में बनी क्राइम और थ्रिलर सीरीज़ अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में 6 अगस्त 2025 से रिलीज़ की जाएगी। इस सीरीज़ को डायरेक्शन दिया है राजू देसाई और विशाल देसाई ने।
वेडनसडे
वेडनसडे का दूसरा सीज़न जो नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड सीरीज़ है, हिंदी, इंग्लिश के साथ सभी साउथ इंडियन लैंग्वेज में 6 अगस्त 2025 को देखने को मिलेगा।
7 अगस्त 2025
माया सभा
यह एक पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज़ है जिसे हिंदी लैंग्वेज के साथ सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 7 अगस्त 2025 को स्ट्रीम किया जाएगा।
मिकी 17
जियो हॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर एक्शन से भरपूर साइंस फिक्शन ड्रामा सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज में 7 अगस्त 2025 से रिलीज़ कर दिया जाएगा।
टू डाई अलोन
ये एक थ्रिलर फिल्म है जिसे 7 अगस्त 2025 को बुक माय शो पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। 2024 की ये एक मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसका दर्शकों को ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार बेसब्री से था।
8 अगस्त 2025
बिंदिया के बाहुबली
अमेज़ॉन एमएक्स प्लेयर पर कॉमेडी से भरपूर ड्रामा सीरीज़ 8 अगस्त 2025 से बिल्कुल फ्री में देखने को मिलेगी। इस शो में मुख्य कलाकार के तौर पर दीक्षा निशा, आकाश दहिया, साई तम्हनकर आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
Oho Enthan Baby
रोमांस से भरपूर यह एक ड्रामा फिल्म है जिसे हिंदी लैंग्वेज के साथ नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया जाएगा। फिल्म का रनिंग टाइम 2 घंटा 10 मिनट का है जिसके डायरेक्टर हैं कृष्ण कुमार रामकुमार और कहानी लिखी है मुकेश मंजूनाथ और शारदा सुब्रमण्यम ने।
अराबिया कडाली
यह एक साउथ इंडियन फिल्म है जिसे प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी लैंग्वेज में भी 8 अगस्त 2025 को रिलीज़ कर दिया जाएगा।
मेगन 2.0
हॉरर से भरपूर साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म मेगन 2.0 हिंदी लैंग्वेज के साथ बुक माय शो पर 8 अगस्त 2025 से देखने को मिलेगी।
सलाहकार
जियो हॉटस्टार स्पेशल यह सीरीज़ जिसकी कहानी थ्रिलर से भरपूर है, 8 अगस्त 2025 से यह शो आपको जियो हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगा।
9 अगस्त 2025
Lisa Frankenstein
2024 की यह एक हॉरर रोमांटिक फिल्म है जिसे देखने के लिए आपको 1 घंटा 41 मिनट का समय देना होगा। यह फिल्म नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर 9 अगस्त 2025 को देखने को मिल जाएगी।
वे होम
यह एक ड्रामा फिल्म है जो डेनिश, अरबी और इंग्लिश लैंग्वेज में 9 अगस्त 2025 से बुक माय शो पर देखने को मिल जाएगी। फिल्म का रनिंग टाइम 1 घंटा 38 मिनट का है जिसमें अल्बर्ट रडबैक, बेसिर जीसिरी, निकोलाज़ लाई कास आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
10 अगस्त 2025
ब्लड ब्रदर्स
एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 अगस्त 2025 से देखने को मिलेगी। फिल्म का रनिंग टाइम 2 घंटा 9 मिनट का है जिसमें कहानी एक गैंगस्टर से जुड़ी हुई देखने को मिलेगी। इनिशियल इंजेक्शन 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ हुई थी जो अब नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।
READ MORE
Accused Tamil Movie Review: Action Thriller में Udaya और Ajmal की धमाकेदार परफॉर्मेंस