जी युनहे को हुआ प्यार आधा इंसान आधा मछली जैसे लड़के से क्या है कहानी का ट्विस्ट जीओ हॉटस्टार के इस शो में

The Blue Whisper

The Blue Whisper Review hindi:काफी समय से जियो हॉटस्टार पर के-ड्रामा हमें दिखाई नहीं दे रहे हैं। पर हाँ कुछ समय से कुछ चाइनीज ड्रामा हमें देखने को ज़रूर मिल रहे हैं। अपनी इसी शृंखला को आगे बढ़ाते हुए जियो हॉटस्टार एक सी-ड्रामा लेकर आया है जिसका नाम है द ब्लू व्हिस्पर (The Blue Whisper)।

यह रिलीज़ तो 2022 में किया गया था पर अब इसे हिंदी डबिंग के साथ लाया गया है। ये एक चीनी ज़ियानशिया रोमांटिक ड्रामा सीरीज है जिसकी कहानी को द टेल ऑफ द मरमैन नाम के उपन्यास से लिया गया है। आइए जानते हैं कैसा है यह सी-ड्रामा क्या ये हमारा टाइम पास कर पाएगा।

The Blue Whisper
Pic Credit X The Blue Whisper

कहानी

शो में टोटल 22 एपिसोड हैं जो कि अच्छी हिंदी डबिंग के साथ देखने को मिल जाएंगे। सभी एपिसोड की हिंदी डबिंग शानदार है। इस तरह के शो में VFX और CGI टेक्नोलॉजी का ज़्यादा इस्तेमाल करना होता है। जो दर्शक चाइनीज ड्रामा देखना पसंद करता है वह ये बात अच्छे से जानता होगा कि इस तरह के सी-ड्रामा में VFX काफी कमज़ोर देखने को मिलते हैं पर यहाँ ऐसा नहीं है। यह शो दमदार VFX को प्रेजेंट करता है जो इसके सीन को देखकर साफ़ पता लगता है। CGI और VFX का अच्छा होने का एक कारण यह भी है कि शो की प्रोडक्शन वैल्यू काफी ज़्यादा है।

जिस तरह से शो का पहला भाग खत्म किया गया है, उसे देखकर इंतज़ार रहता है पार्ट 2 का। अब क्या जियो हॉटस्टार इसका पार्ट 2 लाएगा या नहीं अभी इसके बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कहानी को कुछ इस तरह की फैंटेसी दुनिया में सेट किया गया है, जहाँ गॉड, राक्षस, परियाँ, वो सब जो कल्पना से परे हैं, यहां देखने को मिलते हैं।

The Blue Whisper
Pic Credit X The Blue Whisper

जी युनहे एक आध्यात्मिक गुरु के रूप में पेश की गई है, जो होशियार के साथ चालाक भी है। डेमन वैली में रहने वाली जी युनहे की ज़िंदगी में उस समय ट्विस्ट आता है, जब उनकी वैली में आधा इंसान और आधी मछली के रूप में एक लड़का प्रकट होता है। अब यह लड़का और जी युनहे में किस तरह से प्यार होता है, बीच में एक परी भी आती है। अब यह परी इस आधे इंसान, आधे मछली जैसे लड़के से क्या चाहती है, यही कहानी में जादू, रोमांच और इमोशन को भर-भर के दिखाया गया है जो इसे मज़ेदार बनाने का काम करता है।

क्या ख़ास है यहाँ

कुछ दर्शकों को फैंटेसी सी-ड्रामा देखने का शौक होता है। अगर आपको भी इस तरह के शो देखना अच्छा लगता है तो यह आपको एक मज़ेदार और यादगार अनुभव देने वाला है। जहाँ गॉड, क्रिएचर, मॉन्स्टर की बातें देखने को मिलती हैं। यहाँ इमोशन, एक्शन, फैंटेसी का तड़का एक साथ देखने को मिलता है।

The Blue Whisper
Pic Credit X The Blue Whisper

जिस तरह से शो के हीरो-हिरोइन एक-दूसरे के नज़दीक आते हैं, जैसे-जैसे इन दोनों में रोमांस पैदा होता है, वो एक दर्शक के तौर पर हमें इंगेज करके रखने में कामयाब रहता है। एक्शन कोरियोग्राफी और BGM इसे ख़ास बनाने का काम करते हैं। अभी कहानी को पहले भाग में खत्म नहीं किया गया है, इंतज़ार रहेगा पार्ट 2 का। अब वो कब तक आता है, कब तक नहीं, ये बताना अभी थोड़ा मुश्किल है।

निष्कर्ष

अगर आप भी मेरी तरह फैंटेसी हिस्टोरिकल चाइनीज ड्रामा देखने के शौकीन हैं, तो यह शो आपके लिए ही बनाया गया है। जिस तरह की जादुई दुनिया को यह पेश करता है, इसे देखकर मज़ा ज़रूर आता है। मेरी तरफ से इसके पहले भाग को दिए जाते हैं पाँच में से तीन स्टार की रेटिंग। IMDB पर इसे 7.4 की रेटिंग मिली है।

READ MORE

Accused Tamil Movie Review: Action Thriller में Udaya और Ajmal की धमाकेदार परफॉर्मेंस

सच्ची घटना पर आधारित हॉरर फिल्म जो आपके होश उड़ा दे आ गई अब हिंदी डबिंग के साथ

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts