नेटफ्लिक्स की नई कोरियन लॉ ड्रामा “Beyond the Bar” ने 2 अगस्त 2025 को अपनी शुरुआत कर दी है। ये JTBC द्वारा प्रोड्यूस की गई है और हर शनिवार और रविवार को इसका नया एपिसोड देखने को मिलेगा, जोकि कुल 12 एपिसोड्स के साथ आएगी। सीरीज़ के डायरेक्टर किम जे-होंग हैं, जबकि इसकी कहानी पार्क मी-ह्यून ने लिखी है।
शो के लीड रोल में ली जिन-उक हैं, जो इस सीरीज़ में एक शांत मिजाज वाले लिटिगेशन स्पेशलिस्ट, यून सोक-हून का किरदार निभा रहे हैं, जंग चाए-योन एक कम उम्र वकील कांग ह्यो-मिन की भूमिका में हैं। साथ में ली हक-जू, जियोन हये-बिन, किम कांग-मिन और ली जू-योन जैसे कलाकार अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। ये ड्रामा युलिम लॉ फर्म की चालाकी भरी दुनिया को दिखाता है जहां कोर्टरूम की जंग और वकीलों की निजी जिंदगी देखने को मिलेगी।

कहानी
एपिसोड 1:
Beyond the Bar की कहानी युलिम लॉ फर्म से शुरू होती है जहां पांच दिग्गज हेड्स अपनी अपनी ब्रांच संभालते हैं। इनमे यून सोक-हून लिटिगेशन का बॉस है, जो अपने तेज दिमाग और सख्त रवैये के लिए जाना जाता है। लेकिन काहनी में ट्विस्ट तब आता है जब नई रिक्रूट कांग ह्यो-मिन इंटरव्यू में देर से पहुंचती है, उसकी गंदी हालत देखकर सोक-हून उसे बाहर कर देता है। लेकिन उसका बैकग्राउंड कमाल का है, क्योंकि वो एक चीफ जज की बेटी होने के साथ साथ नेशनल मॉक ट्रायल चैंपियन भी है।
आगे चल कर दूसरा चांस मिलने पर वो अपनी चतुराई दिखाती है और फर्म में एंट्री पाती है। ओरिएंटेशन में सोक-हून साफ चेतावनी देता है कि आधे लोग खराब परफॉर्मेंस देने के बाद बाहर कर दिए जाएगे। हालाँकि ह्यो-मिन बहादुरी से लिटिगेशन टीम चुनती है और उसे उसका पहला केस गैस कंपनी का मिलता है,
उस केस को जितने के लिए वो ऑनप्योंग इलाके में जाती है और इसी दौरान वह दो दिन गायब भी रहती है, लेकिन गैस चोरी होने का एक बड़ा सबूत लाकर केस जीत जाती है। केस जितने के बाद सोक-हून नाराज तो होता है लेकिन उसकी तारीफ भी करता है।

एपिसोड 2:
Beyond the Bar के सेकंड एपिसोड में एक फर्टिलिटी क्लिनिक का केस आता है जहां पार्क गि-बेओम नाम के एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति ने एक क्लिनिक का सामान तोड़ दिया है। केस शुरू होता है तब पता चलता है कि क्लिनिक ने उसकी स्पर्म सैंपल्स खराब कर दिए थे जो, उस व्यक्ति के कैंसर ट्रीटमेंट के बाद उसकी आखिरी उम्मीद थी जभी उसने ये कदम उठाया था।
काहनी में आगे ह्यो-मिन का बॉयफ्रेंड उसे प्रपोज करता है लेकिन जब वो बॉयफ्रेंड को अपनी जुड़वां बहन के बारे में बताती है, जो बहरी है और परिवार ने उसे अलग रखा है, तो वो झिझकता है और ब्रेकअप की ओर जाता है।
तकनीकी पहलू
इस K-ड्रामा Beyond the Bar के तकनीकी पक्ष काफी मजबूत हैं जिसमे इसकी सिनेमेटोग्राफी कोर्टरूम सीनों में तेज कट्स और क्लोज अप्स से माहौल सेट करते हैं, जबकि इसके ऑफिस सेटिंग्स को रियलिस्टिक तरीके से फिल्माया गया है। एडिटिंग काफी क्लीन है, जो फ्लैशबैक्स और मल्टीपल स्टोरीज़ को बिना कन्फ्यूजन के प्रेजेंट कर पाती है।

बैकग्राउंड म्यूजिक इमोशनल मोमेंट्स में सॉफ्ट रहता है लेकिन कोर्ट सीन में इंटेंस हो जाता है,जो माहौल को खतरनाक बनाता है और देख कर मज़ा आता है। प्रोडक्शन वैल्यू हाई है इसमें JTBC की ज़बरदस्त प्रॉडस्क्शन क्वालिटी साफ़ दिखाई देती है लेकिन कुछ सीनों में लाइटिंग थोड़ी डार्क लगती है।
किम जे-होंग का डायरेक्शन
किम जे-होंग का डायरेक्शन शानदार है जो कानूनी लड़ाइयों को स्क्रीन पर सरल तरीके से पेश करता है, क्योंकि वो कैरेक्टर्स की इंटरनल स्ट्रगल्स पर फोकस करते हैं, जैसे सोक-हून की मौजूदगी और ह्यो-मिन की हिम्मत। इस कोरियन ड्रामा की पेसिंग तेज रक्खी गयी है जिसके कारन यह बिना बोर किये तेज़ी से आगे गढ़ती जाती है ।
कमियां
इस ड्रामा में कुछ कमजोरियां हैं जो शुरुआती एपिसोड्स में नजर आती हैं।
कहानी कुछ जगहों पर प्रेडिक्टेबल लगती है, जैसे मेंटर-मेंटी रिलेशनशिप का क्लासिक फॉर्मूला।
सपोर्टिंग कैरेक्टर्स को अभी ठीक से डेवलप नहीं किया गया है , जैसे नेपोटिज्म वाला वकील सिर्फ इंट्रोड्यूस हुआ है।
कुछ डायलॉग्स ज्यादा लेक्चर जैसे लगते हैं, जो नैचुरल फील नहीं देते।
इमोशनल सीन थोड़े ओवरड्रामेटिक हो जाते हैं, खासकर प्रपोजल वाला पार्ट।
What a great contrast. Same place, but one scene with a couple who love each other very much. And one where the man just wanted to marry her because her parents are famous.
— Jc 🐻🐨🐶 (@JF393032) August 3, 2025
Hyomin, dump him and RUN!#BeyondTheBarEp2 #BeyondTheBar pic.twitter.com/1iEFu3hS6D
अच्छाइयां
इस कोरियन ड्रामा की अच्छी बातें कई हैं जो इसे देखने लायक बनाती हैं।
एक्टिंग टॉप क्लास है: ली जिन-उक की क्यूटनेस और जंग चाए-योन की तेज़ी कमाल की है।
सोसाइटी के इश्यूज जैसे डिसेबिलिटी, ब्यूटी स्टैंडर्ड्स और नेपोटिज्म को अचे तरीके से उठाया गया है।
कोर्ट सीनों में सस्पेंस और ट्विस्ट्स दर्शकों को बांधते हैं।
yg lagi pada hype •kdm• Beyond The Bar ayo kita moots🥹 pic.twitter.com/e33qaWpfMb
— K-Drama Menfess (@kdrama_menfess) August 4, 2025
निष्कर्ष
“Beyond the Bar” के पहले दो एपिसोड्स एक मजबूत शुरुआत हैं, जो कानूनी थ्रिलर और इमोशनल ड्रामा का अच्छा मिश्रण देते हैं। अगर आप लॉ बेस्ड शोज देखना पसंद करते हैं तब ये कोरियन ड्रामा देखने लायक है, खासकर कैरेक्टर्स की डेप्थ और सोशल कमेंट्री के लिए। हाँ शुरूआती २ एपिसोड में कुछ कमियां हैं लेकिन आगे आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त पोटेंशियल है।
रेटिंग: 4 /5
READ MORE
CHIEF OF WAR : हवाई योद्धा की शानदार शुरुआत