CHIEF OF WAR REVIEW HINDI चीफ ऑफ वॉर एक हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज है जिसे एप्पल प्लस पर रिलीज़ किया गया है। वैसे तो इस सीरीज में कुल 9 एपिसोड रखे गए हैं, पर अभी तक इसके सिर्फ दो एपिसोड को ही एप्पल प्लस पर स्ट्रीम किया गया है। बाकी के 6 एपिसोड को हर हफ्ते एक-एक कर रिलीज़ किया जाना है। IMDB पर अभी तक इसे 10 में से 8 स्टार की रेटिंग मिल चुकी है। आइए जानते हैं पहले दो एपिसोड देखने के बाद मेरा अनुभव इस शो को देखने से कैसा रहा।
चीफ ऑफ वॉर रिव्यू
शो में 18वीं शताब्दी को दिखाया गया है जहाँ हवाई द्वीपों के चार कबीलों में आपस में जंग छिड़ी हुई है। कबीलों में वर्चस्व की लड़ाई हमेशा से रही है। ऐसे में एक कबीले का जंगी चीफ कबीले में लड़ाई को रोकने और कबीले को एक बड़े खतरे से निकालने के लिए खड़ा होता है। जेसन मोमोआ यहाँ एक बहादुर योद्धा के रूप में पेश किए गए हैं। जो झगड़ते हुए चार कबीलों को एक करने की कोशिश में लगे हैं ताकि कुछ बुरे लोग इनके कबीलों पर हमला न करें।

शो की कहानी असल घटनाओं से प्रेरित है। शो के दोनों ही एपिसोड के डायलॉग हवाई भाषा में ही सुनने को मिलते हैं। इंग्लिश भाषा में डायलॉग को कम रखा गया है जिस वजह से आपको हिंदी या इंग्लिश सबटाइटल की ज़रूरत पड़ेगी। आयरलैंड के दृश्य, यहाँ की संस्कृति को शो में जिस तरह से पेश किया गया है जैसे रंग-बिरंगे कपड़े, पुराने ज़माने के हथियार, पंखों वाले कपड़े, जंगल और समुद्र के खूबसूरत दृश्य देखने में काफी शानदार हैं।
क्या खास रहा दो एपिसोड में
सीरीज के विजुअल इतने शानदार हैं कि कुछ देर के लिए इनमें खोने का मन करता है। कहानी भी काफी इंटरेस्टिंग रखी गई है, पर कहानी तेजी दूसरे एपिसोड से पकड़ती है, जहाँ से इस सीरीज को देखने का हमारे मन में इंट्रेस्ट बढ़ने लगता है। अगर आपने शोगन वेब सीरीज देखी है तो यह शो भी बिल्कुल वैसा ही फील देता है।

यह शो शोगन के स्टाइल में बनाया गया है। पहले दो एपिसोड देखने के बाद बाकी के एपिसोड देखने का मन करता है। शानदार एक्शन सीक्वेंस के साथ जेसन का कैरेक्टर स्ट्रॉन्ग है। अगर मेरी तरह आप भी जेसन के फैन हैं, तब तो आपको यह शो ज़रूर पसंद आने वाला है। शो को देखकर पता लगता है कि इसका म्यूजिक और प्रोडक्शन वर्क कितना शानदार है।
#ChiefOfWar — Series Premiere Now Streaming
— Apple TV (@AppleTV) August 1, 2025
Chief of War — Ke Kahe Nei pic.twitter.com/5bvFrS1oXw
निष्कर्ष
जिन्हें असल घटनाओं पर आधारित हिस्टोरिकल ड्रामा देखना पसंद है उनके लिए यह एक मस्ट वॉच शो बन सकता है। जिस तरह से इसके पहले दो एपिसोड हैं उन्हें देखकर उम्मीद यही है कि आगे भी शो हमें निराश नहीं करेगा। मेरी तरफ से इन दो शो को देखने के बाद रेटिंग रहेगी 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Maalik Movie 4K Leak: राजकुमार राव की फिल्म “मालिक” भी हुई पाइरेसी का शिकार
क्या अनाथालय की नेत्रहीन लड़कियों को इंसाफ दिला पाता है गूंगा-बधिर सिक्योरिटी गार्ड