क्या अनाथालय की नेत्रहीन लड़कियों को इंसाफ दिला पाता है गूंगा-बधिर सिक्योरिटी गार्ड

Published: Mon Aug, 2025 11:44 AM IST
Vanangaan

Follow Us On

परवम नान कडवुल जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले बाला जी की एक और यह एक एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म है। तमिल फिल्म वानंगान सिनेमाघरों में रिलीज के बाद हिंदी डबिंग में ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है। साथ ही जबरदस्त एक्शन और थ्रिल भी यहाँ देखने को मिलता है, जो शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों का फिल्म के प्रति इंटरेस्ट बनाए रखने का काम करती है। अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि आखिर हिंदी डबिंग के साथ यह किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। वानंगान को एक अच्छी हिंदी डबिंग के साथ प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।

कहानी

यहाँ पर अरुण विजय, रोशनी प्रकाश, समुथिरकानी और मायस्किन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। कहानी कोटि नाम के एक आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि गूंगा और बधिर है। कोटि की बहन के अलावा इसका कोई सहारा नहीं है। यह कन्याकुमारी के अनाथालय में एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। कोटि को गुस्से की समस्या है, यानी कि इसे गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है। जब भी कोटि के सामने कुछ भी गलत होता है, तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच जाता है।

Vanangaan
PIC CREDIT X Vanangaan

ऐसे ही अनाथालय में हो रहे नेत्रहीन लड़कियों के साथ अत्याचार के विरुद्ध कोटि कुछ लोगों से बदला लेने की रणनीति बनाता है, जिस कारण कोटि को कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। अब थ्रिलर सस्पेंस के साथ यह कहानी आगे बढ़ती है। साथ ही कोटि और टीना नाम की लड़की के प्यार को भी यहाँ दिखाया गया है। क्या कोटि उन लोगों से बदला ले पाता है? क्या यह नेत्रहीन लड़कियों को न्याय दिला पाता है या नहीं? यह सब जानने के लिए इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर हिंदी में देखा जा सकता है।

क्या खास है फिल्म में

यह एक डीसेंट फिल्म है, जो एक बार देखी जा सकती है। जिन्हें क्राइम थ्रिलर सस्पेंस जैसी फिल्में देखना पसंद है, उन्हें यह डेफिनेटली पसंद आने वाली है। निर्देशन में बाला ने इसका प्रेजेंटेशन बहुत अच्छे से किया है, जिससे फिल्म देखते समय हमारा पूरा फोकस कहानी पर ही बना रहता है। कोटि का नेत्रहीन लड़कियों को न्याय दिलाना पॉजिटिव वे में पेश किया गया है। यहाँ पर निर्देशक ने यह भी दिखाने की कोशिश की है कि अगर आप ठीक हैं, तो जिंदगी में हमेशा आपके साथ सब ठीक ही होगा।

कहानी में कुछ भी ऐसा नहीं है, जो इससे पहले किसी फिल्म में ना देखा हो, पर फिर भी जो दिखाने की कोशिश की गई है, वह दर्शकों को पूरी तरह से इंगेज करके रखती है। कहानी को ऐसे लिखा गया है, जो हमें बोर तो बिल्कुल भी फील नहीं करती। अगर आप भी क्राइम थ्रिलर सस्पेंस वाली फिल्म की तलाश में हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यहाँ सभी एक्टरों ने अच्छी एक्टिंग की है। साथ ही प्रोडक्शन वैल्यू भी ठीक-ठाक है। सिनेमैटोग्राफी, कलर ग्रेडिंग, कैमरा वर्क और बीजीएम पॉजिटिव हैं।

निष्कर्ष

फिल्म के अंदर एक से दो एडल्ट सीन हैं, तो हो सके तो इसे परिवार के साथ बैठकर ना देखें, खासकर बच्चों के साथ। मुझे यह फिल्म काफी पसंद आई है, जो कि खाली समय में अच्छा टाइम पास कर सकती है। आईएमडीबी पर इसे 10 में से 6 की रेटिंग दी गई है। मेरी तरफ से वानंगान को दिए जाते हैं 5 में से 3 स्टार की रेटिंग।

READ MORE

Head Over Heels Behind The Scene: मधुर क्षणों के साथ हुआ समापन, सभी एक्टर्स ने व्यक्त किया दर्शकों का आभार

Ahan Pandey Ka Viral Scorpion Eating Video: अहान पांडे का वायरल वीडियो, बिच्छू खाने पर भड़के नेटिजन्स

फर्स्ट कॉपी सीजन 2: रिलीज डेट, ट्रेलर, कास्ट और दर्शकों की उम्मीदें पूरी जानकारी”

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read