The Naked Gun Movie Review: अगर आपको पुरानी कॉमेडी फिल्में जैसे ‘एयरप्लेन’ पसंद हैं, तो “द नेकेड गन” (The Naked Gun 2025) मूवी सिर्फ आपके लिए ही बनी है इस फिल्म का डायरेक्शन अकीवा शेफर ने किया है और लोनली आइलैंड ग्रुप के लोग इसमें शामिल हैं, जिन्होंने ‘एसएनएल’ से निकलकर ऐसी कॉमेडी वाली चीजें बनाई हैं।
यह फिल्म पुरानी वाली की तरह ही है लेकिन बिना ज्यादा पुरानी यादों में फंसे हुए, इसमें लियाम नीसन जैसे स्टार को लेकर नए ट्विस्ट दिए गए है। मूवी की स्टोरी बैंक हाइस्ट से शुरू होती है जहां विलेन एक ‘पी.एल.ओ.टी. डिवाइस’ चुराता है।
लियाम नीसन की शानदार परफॉर्मेंस
लियाम नीसन यहां फ्रैंक ड्रेबिन जूनियर बने हैं, जो अपने पापा की तरह ही बेवकूफी भरा लेकिन सीरियस पुलिस वाला है। वो ‘टेकन’ जैसी एक्शन फिल्मों से आए हैं लेकिन यहां अपनी उस इमेज का मजाक उड़ाते हैं उनका डेडपैन स्टाइल, जहां वो बिल्कुल सीरियस चेहरा बनाकर बेवकूफियां करते हैं, ये सब इस फिल्म की जान बन जाता है।
Quick reminder that this is the character Liam Neeson plays in The Naked Gun. pic.twitter.com/xEhZ0Sm4oO
— Nick de Semlyen (@NickdeSemlyen) August 1, 2025
चाहे चिली डॉग्स खाकर बाथरूम में गोली चलाना हो या किसी को उसके ही हाथों से पीटना, नीसन कभी कैमरे की तरफ आंख नहीं मारते। यह उनकी अब तक की सबसे अच्छी कॉमेडी फिल्मों में से एक है, क्योंकि इसमें वो खुद को इतना सीरियस रखते हैं कि हंसी और ज्यादा आती है।
कहानी का मजेदार प्लॉट
फिल्म की स्टोरी ज्यादा घुमाउदार नहीं है जो एक काफी अच्छी बात है,क्योंकि इसकी कहानी का फोकस हंसी पर ज़्यादा है। फ्रैंक एक बैंक रॉबरी और एक सुसाइड केस की जांच करता है जो एक टेक ब्रो रिचर्ड केन से जुड़ता है। केन एक ऐसा डिवाइस बनाता है जो फोन से ही लोगों को पागल बना देगा, ताकि वो दुनिया पर राज कर सके।
इसमें बेथ डेवनपोर्ट नाम की औरत आती है जिसका भाई इसी डिवाइस की वजह से मर गया है और वो फ्रैंक की मदद करती है। पूरी कहानी बस इतनी है कि मजाक चलते रहें और 85 मिनट से कम समय में ये फिल्म खत्म हो जाती है बिना बिलकुल भी बोर किए।


सपोर्टिंग कास्ट और उनके रोल
पामेला एंडरसन बेथ के रोल में कमाल की हैं, जो फिल्म की जान हैं। पॉल वॉल्टर हाउजर फ्रैंक के पार्टनर एड हॉकेन जूनियर बने हैं और दोनों की जोड़ी हंसी उड़ाती है। केविन डुरैंड विलेन सिग गुस्टाफसन के किरदार में हैं और डैनी हस्टन रिचर्ड केन के रूप में बिल्कुल फिट लगते हैं। सीसीएच पाउंडर चीफ डेविस हैं जो फ्रैंक को डांटती रहती हैं। हर कैरेक्टर अपना काम अच्छे से करता है ।
ह्यूमर का स्टाइल
यह फिल्म साइलेंट कॉमेडी फिल्मों से प्रेरित है जहां वर्डप्ले और विजुअल गैग्स ज्यादा हैं और पॉप कल्चर रेफरेंस कम। कुछ जोक्स ‘बफी द वैम्पायर स्लेयर’ या ‘सेक्स एंड द सिटी’ जैसे पुराने शोज से लिए गए हैं, लेकिन वो फिल्म को पुराना नहीं बनाते, बल्कि इसे और भी ताजा रखते हैं।
The most intense negotiation scene since THE GODFATHER.
— The Academy (@TheAcademy) August 1, 2025
Film: THE NAKED GUN (1988) pic.twitter.com/BtRMREFTQt
हर एक जोक फिल्म में जल्दी जल्दी आता जाता है, और अगर कोई जोके फेल हो तो तुरंन्त ही अगला आ जाता है और आपको मुस्कुरा कर चला जाता है, यही वजह है की इसे देख कर थिएटर में सब एक साथ हंसते हैं जो आजकल की होम वॉचिंग कॉमेडी फिल्मों में कम ही देखने को मिलता है।
क्यों देखनी चाहिए यह फिल्म
अगर आप 2025 में एक ऐसी मूवी चाहते हो जो बस हंसाए बिना किसी भारी मैसेज के, तो यह फिल्म परफेक्ट है। यह पुरानी कॉमेडी की तरह लगती है लेकिन नई एनर्जी से भरी हुई है। कुछ जोक्स मिस हो सकते हैं लेकिन ओवरऑल यह एक ब्लैक स्वान जैसी है।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 3.5/5
READ MORE