Naagin 7 Priyanka Chahar Choudhary: प्रियंका चाहर चौधरी के साथ एकता कपूर की नई सुपरनैचुरल सनसनी

Naagin 7 Priyanka Chahar Choudhary प्रियंका चाहर चौधरी के साथ एकता कपूर की नई सुपरनैचुरल सनसनी

Naagin 7 Priyanka Chahar Choudhary: टीवी की दुनिया में एक बार फिर से वो जादू चलने वाला है जो सालों से लोगों को बांधे रखता है। एकता कपूर की मशहूर सीरीज ‘नागिन’ का सातवां सीजन “नागिन 7” आ रहा है और इस बार लीड रोल में हैं हमारी प्यारी प्रियंका चाहर चौधरी। जी हां वो बिग बॉस वाली प्रियंका जो अब नागिन बनकर स्क्रीन पर धमाल मचाएंगी। प्रोमो भी शूट हो चुका है और फैंस तो बस इंतजार में पागल हो रहे हैं। चलिए डिटेल में बात करते हैं।

प्रियंका चाहर चौधरी:

प्रियंका को तो हम सब बिग बॉस 16 से जानते हैं वह कितनी स्ट्रॉन्ग और खूबसूरत हैं, अब एकता कपूर ने उन्हें अपनी नागिन बना लिया है। सुना है इस सीजन में वो एक ऐसी नागिन का रोल कर रही हैं जो बदला लेने वाली है, लेकिन साथ में इमोशंस भी भरपूर भरे हुए हैं।

प्रियंका की एक्टिंग तो कमाल की है, ‘उड़ारियां’ में भी उन्होंने दिल जीता था। घर में मम्मी पापा कहते हैं न, कि अच्छी एक्ट्रेस वो होती है जो रोल में जान डाल दे प्रियंका वैसी ही हैं, प्रोमो शूट होने की खबर से तो सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। फैंस कमेंट्स कर रहे हैं कि ये सीजन सबसे ज़्यादा हिट होगा।

नागिन सीरीज क्यों है इतना पॉपुलर?

नागिन तो जैसे घर-घर की कहानी बन गई है पहले सीजन से ही मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, तेजस्वी प्रकाश जैसी स्टार्स ने इसे सुपरहिट बनाया। हर सीजन में सुपरनैचुरल थ्रिलर, रोमांस और बदले की कहानी देखने को मिलती है। एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स इसे इतने सालों से चला रही है और हर बार कुछ नया ऐड करती हैं, इस बार नागिन 7 में भी वही मसाला होगा जिसमे नाग-नागिन की दुनिया इंसानों से टकराव और ढेर सारा ड्रामा होगा, प्रोमो में प्रियंका का लुक देखकर तो लग रहा है यह सीजन इसबार और भी धांसू होगा।

प्रोमो शूट और क्या उम्मीद करें?

प्रोमो शूट हो चुका है और जल्दी ही कलर्स टीवी पर आएगा, सुना है इसमें प्रियंका नागिन के रूप में ट्रांसफॉर्म होती नजर आएंगी वो भी स्पेशल इफेक्ट्स के साथ। फैंस को इंतजार है कि कौन कौन से नए एक्टर्स आएंगे, शायद कोई और भी बड़ा ट्विस्ट हो। एकता कपूर तो हमेशा सरप्राइज देती हैं यह शो फैमिली एंटरटेनमेंट का पैकेज है अगर आप भी नागिन फैन हो, तो तैयार हो जाओ टीवी की नयी नागिन को देखने के लिए।

READ MORE

Vash 2 Trailer Review:बिना वीएफएक्स के डर जो रोंगटे खड़े कर दें

Coolie Movie Trailer 2025: कुली का ट्रेलर अभी-अभी आया, दिल खुश कर दिया!

Sattamum Needhiyum:न्याय के लिए वकील की जंग दिलचस्प कोर्टरूम ड्रामा ज़ी 5 पर

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now