Sattamum Needhiyum review hindi:तमिल फिल्म इंडस्ट्री की ओर से Sattamum Needhiyum नाम की वेबसिरीज सात एपिसोड के साथ ज़ी ५ के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ की गयी है बालाजी सेल्वराज ने इसका निर्देशन किया है जानते है कैसा है यह कोर्ट रूम ड्रामा क्या ये हमारे टाइम को डिजर्व करता है या नहीं।
कहानी
पहले एपिसोड की शुरुआत में ही कोर्ट के बाहर जमीन पर बैठा हुआ एक गरीब व्यक्ति दिखता है। यह बेचारा सिस्टम से हारा व्यक्ति हाथ में पेट्रोल लिए खुद पर छिड़क कर आग लगा लेता है। कहानी सुंदर मूर्ति, जो एक वकील है पर नोटरी का काम करते है इनके इर्द-गिर्द घूमती है। सुंदर मूर्ति क्रिएटिव और टैलेंटेड वकील हैं पर इनकी एक कमी यह है कि ये थोड़े आलसी हैं। सुंदर मूर्ति पर काफी कर्ज भी है कर्जदार अक्सर इनकी बेइज्जती करते रहते हैं। लोगों के साथ-साथ घरवाले भी इन्हें फेलियर मानते हैं।
"Sandhana Poo" lyrical video from Sattamum Needhiyum is out now!❤️#SattamumNeedhiyum – An ordinary notary’s extraordinary battle – Watch Only On ZEE5!
— ZEE5 Tamil (@ZEE5Tamil) August 2, 2025
Produced by: @18Creators
Prabha & @kalasasi18 #Saravanan @namritha_mv @balajiselvaraj@soori_prathap @vibinbaskar @RamDasa2… pic.twitter.com/iC1TZHFEAR
कहानी तब अपना रंग बदलती है जब सुंदर शुरुआत में तेल छिड़क कर जान देने वाले आदमी का केस अपने हाथ में लेता है। पता करने पर मूर्ति को पता लगता है कि उस आदमी की बेटी को किडनैप कर लिया गया और उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। इस बात से आहत होकर उसके पिता ने आत्महत्या कर ली । एक सीन में वकील मूर्ति पुलिस स्टेशन में लड़की के किडनैप की एफआईआर कॉपी लेने जाता है। वह सीन दिखाता है कि सिस्टम अंदर से कितना खोखला है। जहा गरीब इंसान की किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं।

इसी सीन में सुंदर मूर्ति की असिस्टेंट इनसे कहती है कि हम एडवोकेट हैं और हमें जवाब देना पुलिस का काम है। तब सुंदर गहरी बात कहते हुए बोलते हैं कि अगर हम परेशान रहेंगे तो सामने वाला खुद को और ताकतवर महसूस करेगा, पर अगर हम शांत रहते हैं तो वही सामने वाले को डर महसूस करवाएगा।
उसी डर से वो गलती करेगा और हमें आगे का रास्ता मिलेगा। सत्तमम नीधियुम में डायलॉग के माध्यम से समाज में फैले भ्रष्टाचार का जहर साफ दिखाई देता है। एक गरीब बाप जिस तरह से अपनी बेटी के न्याय के लिए तरसता है, वह देखना बेहद संवेदनशील है। अब क्या एडवोकेट साहब लड़की को ढूंढकर उसके बाप को न्याय दिला पाते हैं यह जानने के लिए ZEE5 पर सत्तमम नीधियुम सीरीज को देखना होगा।

सत्तमम नीधियुम (Sattamum Needhiyum) के पॉजिटिव पॉइंट
यह कोर्ट रूम ड्रामा भी अब तक आए सभी कोर्ट रूम ड्रामों के जैसा ही थ्रिल और सस्पेंस के साथ आगे बढ़ता है। इसके सात एपिसोड दर्शक को पूरी तरह से जोड़ने में कामयाब रहते हैं। हर एक एपिसोड की लंबाई लगभग 20 मिनट के आसपास की है।
हिंदी दर्शकों के लिए अच्छा ये है कि सत्तमम नीधियुम की हिंदी डबिंग अच्छी है। यहाँ कुछ भी यूनिक चीज देखने को नहीं मिलती जो इससे पहले न देखा हो, पर सत्तमम नीधियुम की प्रेजेंटेशन बहुत अच्छे से की गई है। हर एक एपिसोड का ऐसे मोड़ पर अंत होता है जो अगले एपिसोड को देखने के लिए मजबूर कर दे। सिनेमैटोग्राफी और प्रोडक्शन वैल्यू ठीक है, बीजीएम पर थोड़ा और काम किया जा सकता था। शो के सभी कलाकार अच्छी एक्टिंग करते हुए दिखाई दिए हैं साथ ही यह शो पूरी फैमिली के साथ बैठकर देखा जा सकता है।

सत्तमम नीधियुम के निगेटिव पॉइंट
स्क्रीनप्ले पर अगर थोड़ा और बेहतर ढंग से काम किया जाता तो यहाँ कहानी और भी निखर के हमारे सामने आती, क्योंकि कहीं-कहीं पर कहानी तेजी के साथ चलती दिखती है तो कहीं पर यह स्लो हो जाती है। साथ ही कुछ कलाकारों के बारे में डिटेल से नहीं दिखाया गया है। ऐसा लगता है कि जल्दबाजी में शो को खत्म करना था। यहाँ उस तरह की इमोशनल कनेक्टिविटी नहीं बनती है जैसी इस तरह की फिल्मों में बनती आयी है।
निष्कर्ष
शो की बहुत हाइप तो नहीं है, यही वजह है कि लोग इसके बारे में बात नहीं कर रहे पर मेरी नजर में यह शो एक बार देखा जा सकता है। ZEE5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे मल्टिपल भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस वीकेंड टाइम पास के लिए शो को देखा जा सकता है। मेरी तरफ से सत्तमम नीधियुम को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Sir Madam Movie Review: विजय सेतुपति और निथ्या मेनन की 1 दिल छूने वाली फैमिली ड्रामा फिल्म का रिव्यू
Friendship Day 2025: यारों की यारी, बॉलीवुड के सितारों की ज़िंदगी में